Last Updated on 5 वर्ष by Abhishek Kumar
Deyri farming करने से पहले कुछ बातो पर ध्यान देना आवश्यक होता हैं । नहीं तो आपका बिज़नेस सक्सेस नहीं हो पायेगा । डेयरी फार्मिंग करने से पहले गाय , भैस के बारे में जानकारी रखना जरुरी होता हैं । जो लोग रूचि के बिना कोई काम करते हैं । तो 95% लोग असफल हो जाते है ।
किसी भी लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए अपने मंजिल के बारे में फूल जानकारी होना बहुत जरुरी हैं । इसी को देखते हुए मैं इस पोस्ट में बताऊंगा । डेयरी फार्मिंग करने से पहले गाय , भैस के बारे में कुछ जरुरी बाते शेयर करूँगा । पालतू जानवर के बारे में जान लेना चाहिए की जानवर किस नस्ल के हैं । यह जानवर किस स्थान पर पायाजाता हैं । गाय कितना दुग्ध देती है । गाय चारा क्या खाती है ।
यहाँ तक की मवेशी बीमार पड़ने पर इलाज करने के लिए कुछ जानकारी होना चाहिए । ऐसा नहीं करने पर आपका बिजनेस बर्बाद हो सकता हैं । डेयरी फार्मिंग में कामयाब होने का कुछ बाते बता रहा हूँ । continue रीड करें ।
Deyri farming देसी गाय का नस्ल पहचाने ।
आधार कार्ड में सुधार ऑफलाइन पोस्ट के दवारा कैसे करे
क्रेडिट कार्ड ऑनलाइन अप्लाई कैसे करे । फुल इनफार्मेशन
पहचान पात्र ऑनलाइन अप्लाई करे
एडसेंस अकाउंट में एड्रेस वेरीफाई कैसे करे
आप्शन 1
दुग्ध उत्पादन का में भारत का स्थान पहला है । तथा 140 टन मीलियन वार्षिक दूध का उत्पादन भारत में किया जाता हैं । सरकार ने दुग्ध उत्पादन पर बिशेष ध्यान देती हैं । सरकार का लक्ष्य है । 2020 तक 200 टन दुग्ध का उत्पादन करना ।
