deled social science

Deled Social Science Lesson Plan सामाजिक विज्ञान (पाठ योजना 4 ) का उत्तर

Last Updated on 4 वर्ष by Abhishek Kumar

Deled Social Science Lesson Plan सामाजिक विज्ञान (पाठ योजना 4 ) का उत्तर [ अगर आप WORKSHOP BASED ACTIVITIES W.B.A पूरा करना चाहते है तो इस लेसन प्लान को पढ़िए |)

हेल्लो मित्रो , वेबसाइट हिंदी में आपका स्वागत है | इस पोस्ट में हम Deled Social Science Lesson Plan सामाजिक विज्ञान (पाठ योजना 4 ) का उत्तर लेकर आए है जिसे आप फॉर्मेट में लिख सकतें है |
पिछली पोस्ट में हमने असाइनमेंट और school based activities S.B.A  का उत्तर वेबसाइट पर पब्लिश कर दिया है | अधिक जानकारी के लिए other पोस्ट पढ़ सकतें है |
Deled Maintenance of school class records का फॉर्मेट यहाँ से डाउनलोड करें

Deled Social Science Lesson Plan सामाजिक विज्ञान (पाठ योजना 4 ) का उत्तर

 

छात्राध्यापक का नाम –  मनोज कुमार
विद्यालय का नाम – राजकीय मध्य विद्यालय हुरका
कक्षा – छठवां
विषय – सामाजिक विज्ञान
उपविषय – नागरिक शास्त्र
प्रकरण – ग्रामीण जीवन – यापन के स्वरूप
कलांश- तीसरी
दिनांक – ११/०४/२०१८
अवधि – ३५ मिनट
सामान्य उद्देश्य –
  1. सभी छात्रो को नागरिक शास्त्र विषय के प्रति रूची उत्पन्न कराना |
  2. देश की राजनीति  और समाज  में होनेवाले बदलाव को जानना |
  3. बच्चो को ग्रामीण जीवन के बारे में जानकारी देना |
विशिष्ट उद्देश्य –
छात्रों को ग्रामीण जीवन – यापन के बारे में  अध्ययन कराना |
पूर्व ज्ञान –
सभी छात्र ग्रामीण जीवन के बारे में  सामान्य जानकारी रखतें हैं |
सहायक सामग्री –
श्यामपट्ट , चौक , डस्टर , गाँव में उपयोग होनेवाले वस्तुओं का चित्र
प्रस्तावना –
क्र. सं.
छात्राध्यापक कार्य
छात्र कार्य
1.
खेत में पानी करने (डालने ) के क्रिया को क्या कहते है ?
सिंचाई
2.
गेंहूँ की कटाई कैसे होती हैं ?
थ्रेसर मशीन से
3.
सिंचाई करने के लिए किसका उपयोग करतें हैं ?
नहर
4.
आपके घर में उपयोग होनेवाले खाघ सामग्री किन माध्यमों से प्राप्त होती हैं ?
समस्यात्मक
 
उद्देश्य कथन –
छात्रो आज हमलोग ग्रामीण जीवन – यापन के कुछ पहलुओ के बारे में जानेंगे |
प्रस्तुतीकरण
शिक्षक बिंदु – अपने समाज में मौजूद अनेक तरह की विविधताओ के विषय में जाना | भारत गाँवो का देश है | यहाँ छ : लाख से भी अधिक गाँव है | अगर आप अपने आस पड़ोस पर नजर डाले तो पाएंगे की लोगो का जीवन यापन संबंधी कार्यो में विभिन्नता पाई जाती है | इस पाठ में हम देखेंगे की लोगो के पास जीवन यापन के सामान्य अवसर है या नही |
हम यह भी जानते है की ग्रामीण जीवन – यापन की स्थितियां एक – दुसरे से कितनी मिलती है  या अलग है | उन्हें किन – किन समस्याओं का सामना करना पड़ता हैं |
बोध प्रश्न
  1. किसी भी फसल की खेती कहाँ होती है ?
उत्तर – गाँव के खेत में
  1. आपके घर में मिलनेवाले  खाघ  सामग्री का नाम बताइए ?
उत्तर – गेंहूँ , मक्का , चावल , दाल , मूंगफली  , चना  इत्यादि |
  1. किसानो के आय का साधन क्या  हैं ?
उत्तर – खेती
कठिन शब्दों का निवारण
शब्द
अर्थ
आधुनिक
वर्तमान काल का
उपकरण
यंत्र
खेत
फसल उत्पन्न करने हेतु जमींन
 
श्यामपट्ट कार्य
  1. किसान खेती करने के लिए बैंक से कर्ज ले सकतें हैं |
  2. गेंहू की कटाई थ्रेशर में होती हैं |
  3. खेत की बुवाई करने से पहले जुताई और सिंचाई की जाती है |
गृह कार्य

निम्नलिखित प्रश्नों का उत्तर दे |

  1. पशुपालन का क्या कारण हैं ?
  2. कृषक मजदूरो को किन – किन महीनों में काम नही मिलता हैं ? जानिए |
  3. आप बड़ा होकर जीवन यापन संबंधी कौन से कार्य करना चाहते हैं ?
 —————————————-समाप्त ————————————
 इस पोस्ट में हमने  Deled Social Science Lesson Plan सामाजिक विज्ञान (पाठ योजना 4 ) का उत्तर दे दिया है | इसी तरह से न्यू पोस्ट पढने के लिए वेबसाइट हिंदी ANDROID APP इनस्टॉल कर सकतें हैं |

About The Author

7 thoughts on “Deled Social Science Lesson Plan सामाजिक विज्ञान (पाठ योजना 4 ) का उत्तर”

  1. सर मुझे बीएड प्रथम वर्ष की इतिहास का टाँपीक सल्तनत कालीन प्रमुख सुल्तान का फाइनल लेसन चाहिए आप उपलब्ध करवा सकते हैं प्लीज सर

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Scroll to Top