शनिवार को बिहार में Deled Pcp Class स्थगित रहेगा जानिए वजह

शनिवार को बिहार में Deled Pcp Class स्थगित रहेगा जानिए वजह

Last Updated on 4 years by websitehindi

इस शनिवार को बिहार में Deled Pcp Class स्थगित रहेगा जानिए वजह : पटना से रोहतास में प्रकाशित पत्र के द्वारा शनिवार को D.el.ed P.C.P कक्षा बंद रहेंगे | जानने के लिए पूरी पोस्ट पढ़िए |

एन आई ओ एस से Dled कर रहे अभ्यर्थी के लिए महत्वपूर्ण सुचना सामने आया है |
इसे जानकार सभी शिक्षक को पालन करना चाहिए | बिहार में मेट्रिक का परीक्षा शुरू हो गया है |
बच्चे अधिक होने के कारन अधिक से अधिक विद्यालय को 10th और डी.एल.एड का center बनाया गया है |
दोनों सेंटर पर एक साथ कार्यक्रम शुरू करने से मेट्रिक परीक्षा में कठिनाइयाँ का सामना करना पड़ सकता है |
जिसको देखते हुए जिला पदाधिकारी द्वारा पत्र लिखा गया है  की Exam को देखते हुए शनिवार को Deled Pcp Class कर दिया जाए |
DELED EXAMINATION FEES STATUS चेक कैसे करें ?

♦ इस शनिवार को बिहार में Deled Pcp Class स्थगित रहेगा जानिए वजह

यह पत्र 22/02\2018 को पब्लिश किया गया है | आइए जानते है लेटर में क्या लिखा है |
एन . आई . ओ. एस द्वारा आयोजित डी.एल.एड कोर्स के लिए व्यक्तिगत संपर्क कार्यक्रम के लिए चिन्हित सभी अध्ययन केंद्र समन्वयक , रोहतास (सासाराम) एवं द्विवर्षीय Deled course वर्ष 2017-2019 में अध्ययनरत सभी प्रशिक्षु शिक्षको को निर्देशित किया जाता है की D.el.ed कोर्स के लिए व्यक्तिगत संपर्क कक्षाओं का संचालन शनिवार को आयोजित होने से मेट्रिक के परीक्षा में हो रही कठिनाइयों  को ध्यान में रखते हुए मेट्रिक की परीक्षा की अवधि में सभी केन्द्रों पर शनिवार को व्यक्तिगत संपर्क कक्षाओं का संचालन स्थगित रहेगा | मेट्रिक की परीक्षा के समपन्नोपरात संयुक्त निर्देशक , प्राथमिक शिक्षा , बिहार पटना द्वारा निर्धारित कार्यक्रम अनुसार व्यक्तिगत संपर्क कार्यक्रम (P.C.P) का संचालन नियमित रूप से होगा |

Deled Pcp Class

♦ सही जानकारी पता करने के लिए क्या करें ?

आपको पता ही होगा सभी अध्यापक का Deled Pcp Class ( study center ) अधिक दुरी पर है |
जाने – आने में परेशानी का सामना करना पड़ता है | खास करके सभी शिक्षिका को |
आप सबसे पहले यह पता करें की जिस स्कूल में आपका सेंटर अलर्ट किया गया है
उस विद्यालय में मेट्रिक का center तो नही है | या
आप D.el.ed स्टडी के co- ordinator से कॉल करके सुचना प्राप्त कर सकते है |
इससे आपको सही जानकारी मिलेगा | धन्यवाद |

2 thoughts on “शनिवार को बिहार में Deled Pcp Class स्थगित रहेगा जानिए वजह”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top