deled lesson plan

Deled Lesson Plan [WBA] क्या हैं ? इसका फॉर्मेट यहाँ से प्राप्त करें

Last Updated on 4 years by websitehindi

Deled Lesson Plan [WBA] क्या हैं ? इसका फॉर्मेट यहाँ से प्राप्त करें  (अगर आप D.el.ed कर रहें है तो workshop Based Activities W.B.A में लेसन प्लान बनाना अनिवार्य हैं | ) आइए इस लेख में पूरी जानकारी जानतें हैं |

जिस तरह से Dled में school Based Activities (S.B.A) में सभी गतिविधियाँ को पढना आवश्यक है
उसी प्रकार वर्कशॉप बेस्ड एक्टिविटीज (W.B.A) में Deled Lesson Plan ( पाठ योजना ) तैयार करना अनिवार्य हैं |
मित्रो, जितने भी एक्टिविटी जानना है उसको आप अपने विद्यालय और study center पर पूरा कर सकते हैं | हलाकि डी.एल.एड में सभी activities अध्यापक से संबंधित हैं | सबसे पहले आइए इस लेख में पाठ योजना को विस्तृत से  जान लेते हैं |
Contribution To School programmes [SBA] का उत्तर फॉर्मेट में इस तरह लिखिए

 Deled Lesson Plan [WBA] क्या हैं ?

कक्षा के पीरियड में पढाए गए पाठ को छोटी इकाइयों में बांट लेते हैं |
उस विषय के पाठ को पढ़ाने के लिए एक विस्तृत रूप रेखा तैयार की जाती हैं |
उसे ही पाठ यौजना कहते है |
पाठ योजना किसी भी विषय पर बनाया जा सकता है |
इसी तरह आप अपने भाषा में या विषय के आधार पर
( Maths, EVS, Sc/S.Sc ) का Deled Lesson Plan  बना सकते है | अगर आप सभी “डी एल एड पाठ योजना”  तैयार कर लेंगे तो २४ मार्क्स मिल जायेगा |

♦ पाठ योजना अध्यापक के लिए क्यों जरुरी  हैं ?

किसी भी विद्यालय में पढ़ाने के लिए अध्यापक को उस विषय वास्तु के बारे में जानना आवश्यक है | कक्षा में बच्चो को पढ़ाने के लिए पाठ का योजना बनाना अनिवार्य है | इससे अध्यापक को उस विषय को पढ़ाने में असानी होती है और बच्चे भी उस पाठ को अच्छे से समझ  लेते है |
विद्यालय में आज कौन सा विषय पढाना है  और किस तरह से पढाए की बच्चे समझ सके | इन  सभी का योजना तैयार करना होता है | अगर अध्यापक किसी पाठ के इकाइयों का विस्तृत जानकारी योजना बनाकर करे तो वह पूर्ण रूप से अध्यापक योग्य हैं |
पाठ योजना का मतलब इस प्रकार समझ सकते है |
(i) उत्तम पाठ योजनाएं लिखने की तकनीके जानना |
(ii) योजनाओ के साथ प्रभावपूर्ण ढंग से पाठ पढ़ाने का कौशल सीखना |

♦ Deled Lesson Plan का फॉर्मेट यहाँ से डाउनलोड करें | 

D.el.ed का फॉर्मेट  बनाने के लिए हमने हिंदी विषय का चुनाव किए है | एक ही तरह से other विषय (विज्ञान , समाज , गणित ) का पाठ योजना बना सकते हैं |
पाठ योजना का फॉर्मेट डाउनलोड करने के लिए निचे के लिंक पर click करें |

Download Deled Lesson Plan

Download Deled Lesson plan
अगला लेख में  Deled Lesson plan के लिए पाठ्य  पुस्तक से एक  पाठ योजना
का उत्तर लेकर आऊंगा जिसको आप format में लिख सकते है |
इसी तरह से लेटेस्ट पोस्ट पढने के लिए वेबसाइट हिंदी को ईमेल से सब्सक्राइब
या website hindi ANDROID APP इनस्टॉल करें | धन्यवाद |

23 thoughts on “Deled Lesson Plan [WBA] क्या हैं ? इसका फॉर्मेट यहाँ से प्राप्त करें”

  1. संजीव

    अभिषेक सर,

    थोडा जल्दी-जल्दी कीजियेगा Please
    Deled Lesson Plan/ पाठ योजना का उत्तर पब्लिश करने का.

    Study Centre पे माँगा जा रहा है अभी से ही

  2. Hari shankar prasad

    Sir sba me bhi lesson plan likhna hai mere coordinator sir uska formate bhaje he please sir agar he yska answer format ke saath bhej de

  3. Hari shankar prasad

    Sir deled ka exam ka admidcard internat se kab se nikala jane lagega . Exam me total question 42 rahega ya 24 question

  4. Sir,please give link or format of participation in process evaluation and observation of demonstration lesson.
    Please give a blueprint scienç question paper.

  5. डालचंद प्रजापति

    धन्यवाद सर
    बहुत जानकारी मिल रही है आपसे
    सच कह तो आपकी वेबसाइट से मुझे अपने स्टडी सेंटर से पहल्स ही सारी जानकारी हो जाती है
    धन्यवाद सर

  6. पाठ योजना प्रत्येक विषय में कितने कितने बनाना है।

  7. Khushboo Kumari

    Good morning sir ,
    D.el.ed WBA kis chij m bananai h mtlb ki kisi copy m ya project paper m…..Plzz reply me sir

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top