Deled Contribution School Programmes

Deled Contribution To School Programmes [SBA] क्या है और कैसे लिखना हैं ?

Last Updated on 4 वर्ष by Abhishek Kumar

Deled Contribution School Programmes [SBA] क्या है और कैसे लिखना हैं ? ( School Based Activities s.b.a में case study और maintenance records बनाना है
उसी प्रकार कॉन्ट्रिब्यूशन टू स्कूल प्रोग्राम तैयार करने के लिए पूरी पोस्ट पढ़िए | )

हेल्लो मित्रो नमस्कार , वेबसाइट-हिंदी में आपका बहुत – बहुत स्वागत है | इस पोस्ट में हम S.B.A school based Activities के  भाग Deled Contribution School Programmes   का फुल जानकारी प्रदान कर रहे है जो D.el.ed course के लिए अनिवार्य हैं |
Nios Dled के अंतर्गत sba में 4 क्रेडिट पूरा करना है जिसके अंतिम कोर्स 511.3 में “कॉन्ट्रिब्यूशन टू स्कूल प्रोग्राम” 1.5 credit ही पढना हैं | अगर आप इसे कम्प्लीट कर लेते हैं तो पुरे 35 मार्क्स मिल जायेंगे |
डी.एल.एड असाइनमेंट के सभी प्रश्नों के उत्तर एक साथ

♦ Deled Contribution School Programmes [SBA] क्या है ?

Deled Contribution To School Programmes स्कूल बेस्ड एक्टिविटीज का एक एक्टिविटी है जिसको पूरा करना compulsory हैं | इसे हिंदी में ” स्कूल कार्यक्रमों का योगदान ” कहते हैं |    इससे   साफ     समझ सकतें है    की विद्यालय में जितने भी कार्यक्रम  और योगदान किए जातें है उसी के बारे  में सीखना है |
आपको  Case study of a school child और Maintenance of school/class records and registers  की तरह ही format बनाकर लिखना हैं |
Deled Maintenance of school class records का फॉर्मेट यहाँ से डाउनलोड करें

♦ कॉन्ट्रिब्यूशन टू स्कूल प्रोग्राम को कम्प्लीट कैसे करें 

मित्रो , अगर आप Personal Contact Programme (PCP ) क्लास करते होंगे    तो sba बढ़ने को मिलता ही होगा | लगभग सभी स्टडी सेंटर पर nios Deled अनुसूची के अनुसार S.B.A की पढाई हो रही हैं | आप वहां से    कम्प्लीट  जानकारी      प्राप्त कर सकतें    हैं |
Deled Contribution To School Programmes में 1.5 credit पूरा करने के लिए निम्नलिखित को पढना (सीखना) हैं |
511.3.1  Organizing morning assembly and other assemblies and preparing a report of the process and outcome achieved
सुबह विधानसभा और अन्य विधानसभाओं को व्यवस्थित करना और प्रक्रिया और परिणाम प्राप्त करने की रिपोर्ट तैयार करना
511.3.2 Reportingthe process of  PTA/MTA/SMC (School Management Committee) meeting and outcome achieved
पीटीए / एमटीए / एसएमसी (स्कूल प्रबंधन समिति) की बैठक की रिपोर्टिंग और परिणाम प्राप्त
511.3.3 Organisation of social festivals in the schools
स्कूलों में सामाजिक त्योहारों का संगठन
511.3.4 Organization of Annual sports or Annual day of the school
वार्षिक खेलों का संगठन या स्कूल का वार्षिक दिन
511.3.5 Organisation of Excursion/fields visit
भ्रमण / फील्ड यात्रा के संगठन
Dled sba में जितने भी एक्टिविटी है सबका फॉर्मेट बनाकर पूरा करना है | इसी तरह से वेबसाइट हिंदी का सभी लेख पढ़ते रहें |यहाँ पर आपको कुछ न कुछ न्या सिखने को हर रोज मिलेगा | बहुत जल्द ही Deled Contribution School Programmes का Format अपलोड किया जायेगा | धन्यवाद |

About The Author

21 thoughts on “Deled Contribution To School Programmes [SBA] क्या है और कैसे लिखना हैं ?”

  1. तो जी यह D.E.L.E.D कोरस करता हु ओर अंक 49.40 है तो मे अंक सुदारने के लिए बारवि का फोरम भरा था तो तो सर फोरम की हाड काँफी की फोटु काँपी गुम हो गई है जी तो मे अब D.E.L.E.D के 501.502.503. के ऐगजाम फोरम भरने के लिये बारवी के फोरम के उपर एक रेफरेंश नम्बर है तो उनकी जरूरत पडती है तबी ऐगजाम फोरम भर पाऊगा जी
    व मेने विषय लिये है बारवी मे
    राजनीती वि. कोड (317)
    व समाजशास्त्र. कोड(331)
    ,तो सर आपसे निवेदन करता हु की यह मेरी समस्या दुर करे जी नहि तो मे D.E.L.E.D से वंसित रह जाहुगा

  2. सर इंग्लिश वाले फार्मेट में रेटिंग स्केल दिया है और आप वाले हिंदी में नहीं दिया है विस्तार से जानकारी दें धन्यवाद सर

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Scroll to Top