Last Updated on 4 वर्ष by Abhishek Kumar
डी एल एड में एक भी गतिविधियाँ छुट जाएँ तो क्या करें [ प्रॉब्लम का सलूशन ] ( D.el.ed करते वक्त कोई भी गतिविधि पूरा न हो तो परेशान होने की आवश्यकता नही हैं | डिटेल्स में जानने के लिए पूरी पोस्ट पढ़िए |
हेल्लो मित्रो , वेबसाइट हिंदी में आपका बहुत – बहुत स्वागत हैं | Nios Deled करने वाले कैंडिडेट को कई प्रकार के Deled Activities पूरा करके सिमित समय के अन्दर study center पर जमा करना हैं |
Dled course में कोई भी गतिविधियाँ छुट जाए तो परेशान होने की आवश्यकता नहीं हैं | एन.आई.ओ.एस आप सभी अध्यापक को एक मौका दे रहा है जिसका इस्तेमाल किया जा सकता हैं |
Nios class X XII Candidates परीक्षा तिथियाँ और Hall Ticket 2018 डाउनलोड करें
डी.एल.एड में कितने गतिविधियाँ पूरा करना हैं ?
D.el.ed कोर्स पूरा करते वक्त निम्नलिखित एक्टिविटी में से सभी को कम्प्लीट करना अनिवार्य हैं |
वरना परीक्षा से निष्काषित किए जा सकतें हैं |
(1.) personal contact program (PCP ) :- पर्सनल कांटेक्ट प्रोग्राम जिसको हिंदी में व्यक्तिगत संपर्क कार्यक्रम कहतें है | इस गतिविधि को पूरा करने के लिए 15 दिन तक अध्ययन केंद्र पर कक्षा चलायी जाती है | आप कम से कम 12 दिन class में उपस्थित होकर 75 % उपस्थिति बना सकतें हैं |
(2.) School Based Activities (SBA) :- स्कूल बेस्ड एक्टिविटीज जिसे हिंदी में स्कूल आधारित क्रियाएं भी कहतें है | इसमे तीन गतिविधि पूरा करके देना है |
(i) Case study of a school child स्कूल के बच्चे का केस अध्ययन
(ii) Maintenance of school/class records and registers स्कूल / कक्षा के रिकॉर्ड और रजिस्टरों का रखरखाव
(iii) Contribution to School programmes स्कूल कार्यक्रमों का योगदान
(3.) Workshop Based Activities (WBA) :- वर्कशॉप बेस्ड एक्टिविटीज जिसे हिंदी में कार्यशाला आधारित क्रियाएँ भी कहते हैं | प्रथम वर्ष में 12 दिन कक्षा में उपस्थित होकर 4 क्रेडिट पूरी करनी होती है | आपको 100 अंक मिलेंगे | इससे से एक दिन भी class में उपस्थिति कम होने पर परीक्षा नही दे पाएंगे |
W.B.A में निम्नलिखित गतिविधि पूरा करना है |
(i) Preparation of lesson plans on language, Maths, EVS, Sc/S.Sc भाषा, गणित, ईवीएस, एससी / एसएससी पर पाठ योजनाओं की तैयारी
(ii) Preparation of Teaching and Learning materials and aids on the 16 marks four subjects चार विषयों में 16 अंकों के शिक्षण और शिक्षण सामग्री की तैयारी
(iii) Development of portfolio in any one subject based evaluation किसी एक विषय आधारित मूल्यांकन में पोर्टफोलियो का विकास
(iv) Preparation of balanced question paper based on design and 24 marks blueprints ब्लूप्रिंट डिजाइन पर आधारित संतुलित प्रश्न पत्र तैयार करना
(v) Observation of Demonstration lesson प्रदर्शन पाठ का अवलोकन
(vi) Participation on process evaluation प्रक्रिया मूल्यांकन पर भागीदारी
(4.) Practice Teaching (PT ) :- प्रैक्टिस टीचिंग जिसे हिंदी में शिक्षण अभ्यास कहतें है | इसमे भी 4 क्रेडिट है इसको पूरा करने पर 100 अंक मिलेंगे |
एन . आई . ओ . एस परीक्षा में बैठने के लिए Deled Activities को कम्प्लीट करना अनिवार्य हैं |
Activities में कोई भी गतिविधियाँ पूरा नही होने पर क्या करें ?
Very nice post
Sir dled ke exam subah me yoga ya Shaam me pls tell me sir
English medium me nahi hai kya ???
mere ko path avlokan ka solution hindi me chaiye subject wise
Mera hall ticket downlod nahi ho raha hai invited bta raha hai kya karen
nios के स्टेट के ईमेल पर आवेदन करे
Sir i am suffering from pregnancy & doctor advise me complete bed rest so i may not participate in exam dated 31,01 & 02 june 2018 but i completed pcp,wba& filled exam form .Does i get a chance to participate in exam of subject code 504&505 with 501,502&503 .
आप तीनो कोर्स की परीक्षा जुलाई ,में दे सकतें है आप परेशान न हो