Ded course शिक्षा में डिप्लोमा (Diploma in Education) करने के लिए क्या करें ?

Last updated on April 29th, 2019 at 12:19 pm

Ded course शिक्षा में डिप्लोमा (Diploma in Education) करने के लिए क्या करें ?  अगर आप शिक्षक बनकर देश के सेवा करना चाहते है तो डी.एड कोर्स आपके लिए बहुत अच्छा हैं |
लगभग पर्सेंटेज विद्यार्थी 10th तथा 12 वीं करने के बाद नौकरी के तलाश में लग जाते हैं लेकिन उन्हें सही लक्ष की जानकारी नहीं होती हैं |
जिसके चलते वो संतुष्ट होने योग्य career का चुनाव नहीं करते हैं |
अगर आप भी 12+2 के बाद कोई पढाई करना चाहते है तो Ded course को अवश्य जाने |
इस पोस्ट में डी.एड के बारे में बिस्तर से जानेंगे क्यूंकि समय – समय पर government भी इस शिक्षा में मदद करती हैं |
Mass Communication Course क्या हैं ? जन संचार कोर्स करने का फायदा

Ded course शिक्षा में डिप्लोमा (Diploma in Education) करने के लिए क्या करें ?

जैसा की हम जानते है | डी.एड कोर्स करने के बाद विद्यार्थी पहला कक्षा से पांचवी कक्षा के सरकारी
school  में अध्यापक के पद पर सर्विस प्राप्त करते हैं | हमारे देश में गरीबी एक ऐसा जड़ है कि विद्यार्थी पैसा एवं लचारी के अभाव में शिक्षा को लेकर जागरूक नहीं हैं |
हमे यह भी ज्ञात है की शिक्षा हमारे विकसित समाज की संरचना करने की अहम हिस्सा है |
जब प्रत्येक गांव के लोग शिक्षित हो सकेंगे |
जिससे हमारे राज्य से विकासशील संरचना हो पायेगी और लोग
अपने आर्थिक स्थिति को सुधार कर गरीबी जीवन को जड़ से ख़त्म कर सकेंगे |

क्या इस कोर्स को सभी जाति के लोग करेंगे ?

जी हाँ , Ded course को सभी केटेगरी के लोग कर सकतें हैं |
फिर भी कुछ ट्रस्ट कम शुल्क में करने की मौका देती हैं |
पिछड़ी और अति विछड़ी जाति , सामान्य जाति एवं अल्पसंख्यक एवं अनुसूचित व
जनजाति को लगभग ५० % शुल्क में पढ़ने की मौका देती हैं |

collage fees    क्या होगी ?

सभी collage की फीस लगा – अलग होती हैं | इस कोर्स के लिए यूनिवर्सिटी के अनुसार 20000 से 2 लाख तक हो सकती हैं |
मगर कुछ कालेज 40000 रुपये एक वर्ष के लिए लेकर डी एड करने की मौका देती है  और इसके बदले हर तरह की सुबिधाएँ भी दिए जाते हैं |

नामांकन लेने के लिए योग्यता

इस कोर्स में नामांकन लेने के लिए विद्यार्थी 12 वीं में ( पिछड़ी जाति एवं अति पिछड़ी जाति , सामान्य ,
अल्प संख्यक , अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति ) को 50 प्रतिशत अंक से पास विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं |

डी एड कोर्स में Admission कैसे कराये

सभीD.ed collage में Admission को प्रोसेस एक जैसे नहीं होती हैं |
कुछ में विद्यार्थियों को लिखित परीक्षा देकर दाखिला करवाना पड़ता हैं तो
कहीं – कहीं पर 12+2 के अंक के आधार पर प्रवेश दिए जाते हैं |
इस तरह से आप Ded course में ऑनलाइन या offline नामांकन ले सकते हैं |

6 thoughts on “Ded course शिक्षा में डिप्लोमा (Diploma in Education) करने के लिए क्या करें ?”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top