Cube Solve In Hindi: क्यूब खेलना गलत बात नहीं है क्यूंकि यह बच्चों में सहनशक्ति और विश्वास पैदा करता है | लेकिन किसी भी गेम को सिमित समय तक ही खेलना चाहिए | यदि आप क्यूब सिखाना चाहते है तो आप सही वेबसाइट पर है |
क्यूब एक प्रकार के गेम होने के साथ कला भी है | इस खेल को खेलने के लिए हर कोई सिखना चाहता है | पर सिखना बहुत ही मुस्किल लगता है | अगर आपके पास क्यूब है और सीखना चाहते है तो Cube Solve करने के लिए इस पोस्ट को अंत तक पढ़ें |

क्यूब सिखने के लिये ध्यान से खेलने के साथ बार – बार खेल को दोहराना होता है | अगर अप बिच में छोड़कर चले जाते है तो पूरी जिंदगी में क्यूब खेल नहीं पायेंगे | इस पोस्ट में क्यूब सोल्व कैसे करें ? How To Solve Rubik’s Cube 3*3*3 In Hindi
Rubik’s Cube Solve Kaise Kare – रूबिक क्यूब को सॉल्व करें ?
रूबिका क्यूब सॉल्व करने के लिए सबसे पहले एक क्यूब का चुनाव करें जिसके द्वारा बिगड़े हुए क्यूब को सोल्व कर सकें |
स्टेप 1
सबसे पहले किसी क्यूब के टॉप में एक कलर का चुनाव करें | यहाँ पर मै सफ़ेद कलर ले रहा हूँ | सबसे ऊपर सफेद कलर केंद्र में रखना है और उसको प्लस का निशान बनाये |
प्लस का निशान बनाने से सबसे पहले केंद्र में सफेद रखे इसके बाद कार्नर को छोड़कर सफ़ेद रखते हुए प्लस का निशान बनाये |
स्टेप 2
टॉप में सफ़ेद का प्लस बन गया होगा | अब आपको कार्नर को बनाना है |
कहने का मतलब यह है की टॉप के कार्नर में सफ़ेद कलर चारो कोने में सेट करें |
टॉप के चारो कोने में सफ़ेद का कलर सेट करने के लिए सफ़ेद कलर को जहाँ सेट करना चाहते है उसके निचे लाये |
इसके बाद ऊपर से निचे लेफ्ट और सबसे निचे में दायें से बाये लेफ्ट करें |
इसके बाद निचे से ऊपर राईट और सबसे निचे में बाये से दाये राईट करें |
यह तबतक करें तबतक ऊपर में सफ़ेद लग न जाये |
स्टेप 3
यहां पर टी के सेप में कलर लग गया है | अब आपको दोनों साइड में कलर को सेट करना होगा इसके लिए 8 बार घुमाये | सबसे पहले जिस कलर को राईट साइड के सामने में लाना चाहते है उसको टॉप में सामने रखें और निचे दिए गए ट्रिक्स को अपनाये |
लेफ्ट टॉप में दाये से बाये > राईट टॉप से निचे > टॉप में बाये से दाए > टॉप से निचे > टॉप में लेफ्ट से राईट > सामने के क्यूब को लेफ्ट में एक बार घुमाये > टॉप में राईट से लेफ्ट > सामने के क्यूब को राईट में घुमाये |
स्टेप 4
इस स्टेप में ऊपर की तरह निचे में पिला कलर से प्लस का निशान बनाये |
प्लस का निशान बनाते समय ध्यान रहें येलो कलर केंद्र में होना चाहिए | इसके बाद इस ट्रिक्स को अपनाये |
सबसे पहले Cube Solve करने के लिए येलो को टॉप में रखें | (नोट: यहाँ पर सफ़ेद निचे और येलो टॉप में दिखाई दे रहा है | )
स्टेप 5
टॉप में सामने से कलर को टॉप के ऊपर में लगाने के लिए इस ट्रिक्स को फॉलो करें |
टॉप में लेफ्ट से राईट > निचे से ऊपर > टॉप में राईट से लेफ्ट > ऊपर से निचे > लेफ्ट से राईट > सामने के क्यूब को लेफ्ट में एक बार घुमाये
स्टेप 6
ऊपर में Yellow का प्लस बनने के बाद चारो तरफ प्लस बनाये |
अगर आपके दो तरफ प्लस बना हुआ है तो एक प्लस को लेफ्ट में रखें व एक प्लस को Back में रखें |
निचे से टॉप > टॉप में दाए से बाये > टॉप से निचे > टॉप में लेफ्ट से राईट > निचे से ऊपर > लेफ्ट से राईट > ऊपर से निचे > लेफ्ट से राईट
इसके बाद आप देखेंगे की चारो तरफ से प्लस बनकर तैयार होगा |
स्टेप 7
ऊपर में अगर कलर सेट करना होता है तो आपको स्टेप 3 के सीधे उल्टा घुमाना है |
ऊपर से निचे> निचे से लेफ्ट > निचे से ऊपर > निचे लेफ्ट से राईट > ऊपर से निचे > निचे राईट से लेफ्ट > निचे से ऊपर > निचे लेफ्ट से राईट > ऊपर से निचे > निचे राईट से लेफ्ट > निचे से ऊपर > लेफ्ट से राईट > ऊपर से निचे निचे राईट से लेफ्ट > निचे से ऊपर > लेफ्ट से राईट करें |
एक बार टॉप में लेफ्ट से राईट घुमाये |
स्टेप 8
अगले स्टेप में स्टेप 3 जैसा घुमाये | ऐसा करने से आपका क्यूब सोल्व हो जायेगा |
Cube Khelne Ke Fayde
क्यूब खेलते समय गेम पर ध्यान रखना होता है, इसके लिए दिमाग का इस्तेमाल करना होता है जिससे आपका दिमाग बढ़ता है |
दिमाग की एकग्रता बढ़ाने के लिए इस गेम को खेल सकते है |
इस खेल से आपका दिमाग फ्रेश होता है |
टाइम पास करने के लिए यह अच्छा गेम है |
निष्कर्ष
इस पोस्ट में Cube Solve In Hindi : क्यूब 10 मिनट में सीखें ? के बारे में पूरी जानकारी शेयर किया गया है | इस पोस्ट में यह भी बताया गया है की क्यूब खेलने के लिए किस प्रोसेस को फॉलो करना होगा | अगर आपको समझने में दिक्कत हो रही है तो वेबसाइट हिंदी का यूटूब विडियो देखें |
यह भी पढ़ें
Your Query
“cube kaise solve kare in hindi”
“cube solve karne ka formula”
“how to solve cube in hindi pdf”
“magic cube kaise khele”
“cube game kaise khele”
“rubik’s cube kaise khele”
“cube numbers trick”
“how to solve cube with app”
“cube box formula”
“cube box tricks”
“how to do the cube in a cube pattern”
Leave a Reply