Last Updated on 5 महीना by Abhishek Kumar
सीटेट 2022 के Central Teacher Eligibility Test (CTET) July 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन पंजीकरण करने की लिंक जारी कर दी गयी है | Ctet Exam July 2023 को पास करने के लिए सबसे ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना आवश्यक है |
यदि आप सीटेट (सेंट्रल टीचर एलिगिबिलिटी टेस्ट) उत्तिरण करना चाहते है तो ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरकर सबमिट करें | Websitehindi.Com के पोस्ट में सभी जानकारियां स्टेप बाई स्टेप बताई गयी है |
इस पोस्ट में सैलरी, ऐज लिमिट, एजुकेशनल क्वालिफिकेशन और आवेदन करने के स्टेप बाई स्टेप प्रोसेस के बारे में पूरी जानकारी शेयर की गयी है | अगर आप Eligible है तो Ctet Exam July 2023 के लिए पंजीकरण जरुर कराये |

Ctet Exam July 2023 में आवेदन कैसे करें?
केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा 2023 में बैठने के लिए आवेदन करने की पूरी जानकारी बताने वाला हूँ जो इस प्रकार है |
स्टेप 1 : सबसे पहले Ctet के अधिकारिक वेबसाइट https://ctet.nic.in पर जाये |
स्टेप 2 : “केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा” के साईट पर जाने के लिए आवेदन करने के लिए New Registration के विकल्प पर क्लीक करें |
स्टेप 3 : अगले पेज पर फॉर्म भरने के लिए सभी डिटेल्स टाइप करना होगा | इसके लिए Terms को टिक करने के बाद Click Here To Proceed पर क्लिक करें |
स्टेप 4 : फॉर्म में पर्सनल डिटेल्स भरने के साथ – साथ मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी दर्ज करें | यहाँ पर आपको रजिस्ट्रेशन नंबर प्राप्त होगा |
स्टेप 5 : इस पेज पर लेटेस्ट फोटोग्राफी और हस्ताक्षर को स्कैन कर अपलोड करना होगा |
स्टेप 6 : फॉर्म का प्रीव्यू चेक करने के बाद पेमेंट भुगतान करने के लिए कहा जा रहा है | आवेदन शुल्क भुगतान करने के लिए मल्टीप्ल आप्शन में से क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, इन्टरनेट बैंकिंग का इस्तेमाल कर सकते है |
Ctet 2023 के लिए कौन सी डाक्यूमेंट्स स्कैन करें?
छात्रों को फॉर्म भरने के लिए जरुरी डाक्यूमेंट्स का होना आवश्यक है |
पासपोर्ट साइज़ फोटो और हस्ताक्षर को JPG/JPEG फॉर्मेट स्कैन करें |
फोटोग्राफ का साइज़ 10 Kb से 100 Kb के बिच होना चाहिए |
Signature का साइज़ 3 Kb से 30 Kb के बिच होना चाहिए |
हस्ताक्षर करने के लेंग्थ 3.5 X हाइट 1.5 होना चाहिए |
Ctet Application Fee 2023: आवेदन शुल्क
Ctet 2023 में आवेदन करने के लिए सभी केटेगरी के लिए अलग – अलग शुल्क रखें गए है | यदि आप ऑनलाइन आवेदन करने के बारे में सोंच रहें है तो इस पोस्ट को अंत तक पढ़ें |
केटेगरी Only Paper – I Or II Both Paper – I & II
सामान्य वर्ग General/ अन्य पिछड़ा वर्ग OBC (NCL) 1000 रुपये 1200 रुपये
SC/ST/Diff. Abled Person 500 रुपये 600 रुपये
Ctet 2023 Eligibility
10 + 2 में 50 % मार्कशीट के साथ 2 वर्ष का Diploma In Elementary Education या Appearing होना चाहिए |
सीनियर सेकेंडरी में 45 % मार्क्स के साथ Diploma In Elementary Education जो NCTE से क्लियर होना चाहिए |
सीनियर सेकेंडरी में 50 % मार्क्स के साथ 2- Year Diploma In Education या appearing होना चाहिए |
ग्रेजुएशन में 50 % के साथ Bachelor Of Education (B.Ed) का डिग्री होना चाहिए |
Post-Graduation में 55 % Marks होने के साथ Three-Year Integrated B.Ed.-M.Ed. होना चाहिए |
Ctet पास करने के लिए क्या करें?
Ctet उत्तीर्ण करने के लिए Ctet की तैयारी करने के लिए सिलेबस को रीड आउट करना आवश्यक है | सिलेबस के अनुसार पढाई करने पर परीक्षा तक आपका तैयारी पूरी हो जाती है और आप परीक्षा में पास भी हो सकते है |
इस पोस्ट में Ctet Exam July 2023 का परीक्षा पास कैसे करें? और आवेदन करने से पहले विडियो देखें व बताये गए प्रोसेस को फॉलो करें |
Important Links For Apply Online
CTET New Registration | Click Here |
Notification Download | Click Here |
Official Website | Click Here |
यह भी पढ़ें