Ctet Exam July 2023 का परीक्षा पास कैसे करें?

Last Updated on 5 महीना by Abhishek Kumar

सीटेट 2022 के Central Teacher Eligibility Test (CTET) July 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन पंजीकरण करने की लिंक जारी कर दी गयी है | Ctet Exam July 2023 को पास करने के लिए सबसे ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना आवश्यक है |


यदि आप सीटेट (सेंट्रल टीचर एलिगिबिलिटी टेस्ट) उत्तिरण करना चाहते है तो ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरकर सबमिट करें | Websitehindi.Com के पोस्ट में सभी जानकारियां स्टेप बाई स्टेप बताई गयी है |


इस पोस्ट में सैलरी, ऐज लिमिट, एजुकेशनल क्वालिफिकेशन और आवेदन करने के स्टेप बाई स्टेप प्रोसेस के बारे में पूरी जानकारी शेयर की गयी है | अगर आप Eligible है तो Ctet Exam July 2023 के लिए पंजीकरण जरुर कराये |

Ctet Exam July 2023 pass kaise kare
Ctet Exam July 2023 pass kaise kare

Ctet Exam July 2023 में आवेदन कैसे करें?

केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा 2023 में बैठने के लिए आवेदन करने की पूरी जानकारी बताने वाला हूँ जो इस प्रकार है |
स्टेप 1 : सबसे पहले Ctet के अधिकारिक वेबसाइट https://ctet.nic.in पर जाये |
स्टेप 2 : “केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा” के साईट पर जाने के लिए आवेदन करने के लिए New Registration के विकल्प पर क्लीक करें |
स्टेप 3 : अगले पेज पर फॉर्म भरने के लिए सभी डिटेल्स टाइप करना होगा | इसके लिए Terms को टिक करने के बाद Click Here To Proceed पर क्लिक करें |
स्टेप 4 : फॉर्म में पर्सनल डिटेल्स भरने के साथ – साथ मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी दर्ज करें | यहाँ पर आपको रजिस्ट्रेशन नंबर प्राप्त होगा |
स्टेप 5 : इस पेज पर लेटेस्ट फोटोग्राफी और हस्ताक्षर को स्कैन कर अपलोड करना होगा |
स्टेप 6 : फॉर्म का प्रीव्यू चेक करने के बाद पेमेंट भुगतान करने के लिए कहा जा रहा है | आवेदन शुल्क भुगतान करने के लिए मल्टीप्ल आप्शन में से क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, इन्टरनेट बैंकिंग का इस्तेमाल कर सकते है |


Ctet 2023 के लिए कौन सी डाक्यूमेंट्स स्कैन करें?


छात्रों को फॉर्म भरने के लिए जरुरी डाक्यूमेंट्स का होना आवश्यक है |
पासपोर्ट साइज़ फोटो और हस्ताक्षर को JPG/JPEG फॉर्मेट स्कैन करें |
फोटोग्राफ का साइज़ 10 Kb से 100 Kb के बिच होना चाहिए |
Signature का साइज़ 3 Kb से 30 Kb के बिच होना चाहिए |
हस्ताक्षर करने के लेंग्थ 3.5 X हाइट 1.5 होना चाहिए |

Ctet Application Fee 2023: आवेदन शुल्क


Ctet 2023 में आवेदन करने के लिए सभी केटेगरी के लिए अलग – अलग शुल्क रखें गए है | यदि आप ऑनलाइन आवेदन करने के बारे में सोंच रहें है तो इस पोस्ट को अंत तक पढ़ें |
केटेगरी Only Paper – I Or II Both Paper – I & II
सामान्य वर्ग General/ अन्य पिछड़ा वर्ग OBC (NCL) 1000 रुपये 1200 रुपये
SC/ST/Diff. Abled Person 500 रुपये 600 रुपये

Ctet 2023 Eligibility


10 + 2 में 50 % मार्कशीट के साथ 2 वर्ष का Diploma In Elementary Education या Appearing होना चाहिए |
सीनियर सेकेंडरी में 45 % मार्क्स के साथ Diploma In Elementary Education जो NCTE से क्लियर होना चाहिए |
सीनियर सेकेंडरी में 50 % मार्क्स के साथ 2- Year Diploma In Education या appearing होना चाहिए |
ग्रेजुएशन में 50 % के साथ Bachelor Of Education (B.Ed) का डिग्री होना चाहिए |
Post-Graduation में 55 % Marks होने के साथ Three-Year Integrated B.Ed.-M.Ed. होना चाहिए |


Ctet पास करने के लिए क्या करें?


Ctet उत्तीर्ण करने के लिए Ctet की तैयारी करने के लिए सिलेबस को रीड आउट करना आवश्यक है | सिलेबस के अनुसार पढाई करने पर परीक्षा तक आपका तैयारी पूरी हो जाती है और आप परीक्षा में पास भी हो सकते है |
इस पोस्ट में Ctet Exam July 2023 का परीक्षा पास कैसे करें? और आवेदन करने से पहले विडियो देखें व बताये गए प्रोसेस को फॉलो करें |

Important Links For Apply Online

 CTET New Registration  Click Here
 Notification Download  Click Here
 Official Website  Click Here

यह भी पढ़ें

About The Author

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Scroll to Top