csc notification

csc notification Registration on swayam platform hindi

Last Updated on 4 years by websitehindi

csc notification Registration on swayam platform hindi » अगर आपने अभी तक स्वयं प्लेटफार्म पर रजिस्ट्रेशन नही किये है तो इस पोस्ट    को     पढ़िए |

D.el.ed course करने वाले शिक्षक के लिए एक अच्छा सुचना है |
अगर आपने swayam platform पर रजिस्ट्रेशन नही किये है तो 15 दिसम्बर से पहले कर लेना चाहिए |
क्युंकी यह बात nios के अध्यक्ष चन्द्र भूषण शर्मा जी के द्वारा अलर्ट कर दिया गया है |
इसके पहले भी swayam.gov.in पर रजिस्टर करने का तरीका बता दिया गया है | swayam.gov.in पर रजिस्ट्रेशन कैसे करे ?     रजिस्ट्रेशन करने के बाद कोर्स subject को Enroll now करना है | स्वयं वेबसाइट पर nios D.el.ed book Enroll now कैसे करे ?

⇒ csc notification Registration on swayam platform hindi

सभी कॉमन सर्विस सेण्टर के यहाँ csc notification    आया है |    इससे सभी शिक्षक का free में स्वयं वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन हो   जायेगा | इसके लिए     नजदीकी common service center  जाना होगा |
रजिस्ट्रेशन के साथ – साथ स्वयं प्रोफाइल को अपडेट करवा लेना चाहिए |
इसका प्रूफ nios के वेबसाइट पर अपलोड है |

csc notification

⇒ इससे common service center को फायदा क्या होगा

स्वयं पर रजिस्ट्रेशन का कोई शुल्क नही देना है | यह पूरी तरीका से नि शुल्क है |
अगर csc में पैसा का डिमांड किया जाता है |
तो आप रुपये लेने वाले के खिलाफ रिक्वेस्ट दर्ज करवा सकते है |
swayam पर Registration करने के लिए csc वाले को पर शिक्षक 20 रुपये का लाभ मिलेगा |
एक्स्ट्रा पैसा लेने की जरुरत नही है |

⇒ swayam पर रजिस्टर क्यों करे ?

स्वयं वेबसाइट से लाभ तो मिलेगा ही साथ में रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य है |
swayam platform पर डी.एल.एड का सभी कोर्स मटेरियल मिलेगा | आप ऑडियो और विडियो से लाभ ले सकते है | अगर आपके पास एंड्राइड सेट है तो app इनस्टॉल कर सकते है |
आप सभी शिक्षक / शिक्षिका से अपील है | की जल्द से जल्द csc notification को     फॉलो करे |
अगर आपको यह पोस्ट अच्छा लगे तो शेयर कीजिये | ताकि लोगो को जानकारी मिल जाये | इसी तरह से लेटेस्ट पोस्ट पढने के लिए वेबसाइट हिंदी app इनस्टॉल कीजिये | धन्यवाद |

4 thoughts on “csc notification Registration on swayam platform hindi”

  1. Sir Maine swayam me account registration Kiya h Lekin login nhi ho RHA h to keise subject anrol karu. Plz bataiye

  2. सर
    मैं सन् 2009 से प्राइमरी मे शिक्षिका हूँ और मैने बी एड किया हुआ है। मैने ब्रिड कोर्स के लिए Registration भी करा लिया है। लेकिन पढ़ाई के लिए कोई material नहीं मिल रहा। स्वयं की website पर भी check किया। इस विषय में क्या आप मेरी help कर सकते हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top