Last Updated on 4 वर्ष by Abhishek Kumar
csc notification Registration on swayam platform hindi » अगर आपने अभी तक स्वयं प्लेटफार्म पर रजिस्ट्रेशन नही किये है तो इस पोस्ट को पढ़िए |
D.el.ed course करने वाले शिक्षक के लिए एक अच्छा सुचना है |
अगर आपने swayam platform पर रजिस्ट्रेशन नही किये है तो 15 दिसम्बर से पहले कर लेना चाहिए |
क्युंकी यह बात nios के अध्यक्ष चन्द्र भूषण शर्मा जी के द्वारा अलर्ट कर दिया गया है |
इसके पहले भी swayam.gov.in पर रजिस्टर करने का तरीका बता दिया गया है | swayam.gov.in पर रजिस्ट्रेशन कैसे करे ? रजिस्ट्रेशन करने के बाद कोर्स subject को Enroll now करना है | स्वयं वेबसाइट पर nios D.el.ed book Enroll now कैसे करे ?
⇒ csc notification Registration on swayam platform hindi
सभी कॉमन सर्विस सेण्टर के यहाँ csc notification आया है | इससे सभी शिक्षक का free में स्वयं वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन हो जायेगा | इसके लिए नजदीकी common service center जाना होगा |
-
PDPET Bridge course principal verification कैसे करे
-
Nios D.el.ed untrained Teacher प्रिंसिपल वेरिफिकेशन कैसे करे
Sir Maine swayam me account registration Kiya h Lekin login nhi ho RHA h to keise subject anrol karu. Plz bataiye
Sir I have fullfil the form . but fees not summitted.sir tell me last date fees for nios b.ed teacher.
सर
मैं सन् 2009 से प्राइमरी मे शिक्षिका हूँ और मैने बी एड किया हुआ है। मैने ब्रिड कोर्स के लिए Registration भी करा लिया है। लेकिन पढ़ाई के लिए कोई material नहीं मिल रहा। स्वयं की website पर भी check किया। इस विषय में क्या आप मेरी help कर सकते हैं।
Leather-based jackets put a shot of cool in your wardrobe.