क्रेडिट कार्ड से रूम रेंट पे कैसे करें? 2 मिनट में पैसे भुगतान करने के लिए इस पोस्ट को जरुर पढ़िए | इस पोस्ट में क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करके रेंट पेय करने का प्रोसेस बताने वाला हूं | अगर आपके पास क्रेडिट कार्ड मौजूद है तो ऑनलाइन Rent Pay कर सकते है |
आज के समय में क्रेडिट कार्ड से लगभग 10 प्रतिशत ही लोग क्रेडिट कार्ड से रेंट पे करते है , बाकि सभी तो बैंक में पैसे ट्रान्सफर करने के बारे में सोंचते है | यदि आप भी Credit Card से बैंक में पैसे भेजना चाहते है तो इस पोस्ट को अंत तक पढ़िए |
क्रेडिट कार्ड से रूम रेंट पे करने के लिए अनेको एप मौजूद है | इसके लिए आपके पास क्रेडिट कार्ड होना चाहिए | यदि आप सही में क्रेडिट कार्ड से पैसे ट्रान्सफर कराना चाहते है तो स्टेप बाई स्टेप पोस्ट को पढ़िए |

क्रेडिट कार्ड से रूम रेंट पे कैसे करें?
क्रेडिट कार्ड के द्वारा रेंट पे करने के लिए अनेको एप मौजूद है जिसमें से Gpay, Paytm, Phonepe भी प्रमुख है |
इस पोस्ट में Phonepe में Credit Card का डिटेल्स ऐड करते हुये रेंट पे करने के बारे में पूरी जानकारी देने वाला हूं |
स्टेप 1
सबसे पहले फोनेपे एंड्राइड एप डाउनलोड व इनस्टॉल करें |
इस एप को ओपन करें | App को ओपन करते ही Phonepe के Homepage पर आते ही Rent Payment के ऑप्शन पर क्लिक करें |
स्टेप 2
इस पेज पर अनेको प्रकार के Rent Pay करने का ऑप्शन दिखाई देगा | आप अपने आवश्यकता के अनुसार जहां भी Rent भुगतान करना चाहते है उस जगह पर कर सकते है |
यदि आप घर या दुकान के किराया भुगतान करना चाहते है तो Home/Shop Rent पर क्लिक करें |
स्टेप 3
अगले पेज पर Rent Amount और Property Name दर्ज करें |
स्टेप 4
इस पेज पर Landloard का नाम दर्ज करें और यह तय करें की आप किस मेथड से पैसे भुगतान करना चाहते है | यदि आप बैंक में पैसे भेजना चाहते है तो Add Bank Account के ऑप्शन पर क्लिक करें |
यहां पर बैंक डिटेल्स Add करने के बाद Save कर देना है |
यहां से आगे बढ़ने के लिए Continue बटन पर क्लिक करें |
स्टेप 5
यहां से आगे बढ़ने के लिए Proceed To Pay पर क्लिक करें और क्रेडिट कार्ड नंबर Add करके Verify करें | इसके बाद ऑप्शन को Submit करते ही यहां से Rent Pay कर सकते है |
हो सकता है किसी स्थिति में Rent Pay करने में 24 घंटे का समय लग जाये | यदि आप Phonepe से Credit Card का Rent Pay करना चाहते है तो इस पोस्ट तक अंत तक पढ़िए |
क्रेडिट कार्ड से रेंट बिल पेमेंट करने पर एक्स्ट्रा कितना चार्ज लगता है?
यदि आप क्रेडिट कार्ड से बिल पेमेंट करते है तो आपको बता दू 1.3 प्रतिशत एक्स्ट्रा शुल्क देना होता है | यदि आप 10,000 का Rent Pay करते है तो आपको लगभग 130 रुपये से 175 रुपये भुगतान करना होगा |
निष्कर्ष: इस पोस्ट में क्रेडिट कार्ड से रूम रेंट पे कैसे करें? और पैसे कैसे बचाए के बारे में पूरी जानकारी शेयर करने वाला हूं | इस पोस्ट में यह भी बताने वाला हूं की Rent Pay करते समय सावधान रहना होता है क्यूंकि एक्स्ट्रा लगने वाले चार्ज से बचे | पूरी जानकारी जानने के लिए इस विडियो को देखिए और वेबसाइट हिंदी यूटूब चैनल को Subscribe करें |
यह भी पढ़ें
Leave a Reply