Community Health Worker Center सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का विवरण कैसे देखें Filed Under: Education by websitehindi Community Health Worker Center सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का विवरण कैसे देखें ( इस पोस्ट को पढ़कर आप अध्ययन केंद्र का डिटेल्स देख सकते हैं |) बिहार के हर गांव और कस्बे में Community Health Worker राष्ट्रिय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान से नामांकन ले चुके हैं | ऐसे में उनको अध्ययन केंद्र की आवश्यकता हैं | अगर आप ऑनलाइन सेंटर का status देखना चाहते है तो यह लेख आपके लिए Helpful हो सकती हैं | गांव में कुछ ऐसे candidate है जो इंटरनेट से बहुत दूर है उनके पास ऑनलाइन जानकारी जानने के लिए कोई डिवाइस नहीं है और ना ही वह online वर्क करने की कोशिश की | आप इस लेख में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का विवरण जानेंगे | Ded course शिक्षा में डिप्लोमा (Diploma in Education) करने के लिए क्या करें ? Community Health Worker Center सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का विवरण कैसे देखें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का विवरण जानने के लिए Community Health Worker Center के क्षेत्रीय वेबसाइट http://niosrcpatna.org.in/ पर जाना हैं | इसके बाद निचे के image की तरह एक पेज खुलेगी | 1. nios के होम पेज पर आने के बाद Allotted Traning center of community Health Worker ऑप्शन पर क्लिक करें | तब एक बॉक्स दिखाई देगा | 2. Enrollment में नामांकन संख्या टाइप करें | 3. submit पर क्लिक करें | इसके बाद आपके सेण्टर का details दिखाई देगी | इस तरह के पेज में आपके स्टडी सेंटर का Details मिल जाएगी | इस तरह से आप Community Health Worker Center का अध्ययन केंद्र की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं |
Computer course