commerce course

Commerce Course (वाणिज्य पाठ्यक्रम ) Career के लिए किस प्रकार उपयोगी है

Last Updated on 4 वर्ष by Abhishek Kumar

Commerce Course (वाणिज्य पाठ्यक्रम ) Career के लिए किस प्रकार उपयोगी है (अगर आप कॉमर्स कोर्स में करियर बनाना चाहते है तो इस विषय से सफल हो सकते है | )
हर साल लाखो विद्यार्थी मेट्रिक और 12 वीं पास करने के बाद किसी न किसी  विषय का चुनाव करना चाहते है ताकि उनका career बन सकें  |
अगर आप सही में किसी कोर्स को choose करना चाहते है तो commerce course
(वाणिज्य पाठ्यक्रम ) को अपनाकर आप सफलता हासिल कर सकते है |
अगर आप बैंक , चार्टर्ड एकाउंटेंसी , कंपनी सेक्रेटरी इत्यादि का जॉब करना चाहते है
तो कॉमर्स कोर्स आपके लिए best हो सकती है | इस courses करने के बाद बिसनेस भी कर सकते है |
जानिए बी.एड कोर्स क्या है

Commerce Course (वाणिज्य पाठ्यक्रम ) Career के लिए किस प्रकार उपयोगी है

12 वीं में commerce course कर चुके है तो आगे भी वाणिज्य से
संबंधित डिग्रियाँ करने के बाद आपना करियर बना सकते है |
चाहे सरकारी कम्पनियां हो या गैर सरकारी देश बिदेशी बैंक
या बाजार में क्रय – विक्रय का work कर सकते है |
इस कोर्स को करने के बाद कहीं भी जॉब प्राप्त कर सकते है |

10 Top collage in india

  1. shree Ram collage of commerce श्री राम कालेज ऑफ़ कॉमर्स
  2. christ University Bangalore क्राइस्ट यूनिवर्सिटी बैंगलोर
  3. atma ram sanatan dharma college New Delhi आत्मा राम सनातन धर्मा न्यू देल्ली
  4. Kristu Jayanti Bangalore क्रिस्तु जयंती बैंगलोर
  5. Goenka College of Commerce and Business Administration kolkata गोयनका कालेज ऑफ़ कॉमर्स एंड बिसिनेस एडमिनिस्ट्रेशन कोलकला
  6. J. D. Birla Institute जे डी बिरला इंस्टिट्यूट
  7. ethiraj college for women chennai एथिराज कालेज फॉर वीमेन चेन्नई
  8. jain university  जैन यूनिवर्सिटी
  9. Indian Institute of Management and Commerce (IIMC Hyderabad)इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड कॉमर्स हैदराबाद
  10. Aligarh Muslim University अलीगढ मुस्लिम यूनिवर्सिटी

वाणिज्य पाठ्यक्रम

12 वीं के बाद कॉमर्स कोर्स करने के लिए अनेक पाठ्यक्रम है
जिससे आप जीवन में सफलता हासिल कर सकतें है |
B.COM – Bachelor of Commerce बैचलर ऑफ़ कॉमर्स –
वाणिज्य विषय से 12 वीं में पास करने  बाद 3 वर्षीय बी.कॉम ए के बाद करियर बनाया जा सकता है |
बैंकिंग एवं इन्सुरेंस एकाउंटिंग व फिनैंस जैसे कार्यो को करने के लिए सबसे अच्छा साबित होते है |
और भी कई कोर्सेज है जिसे आप कर सकते है जैसे एम बी ई , एम कॉम इत्यादि |

करियर कैसे बनाए |

किसी भी क्षेत्र में career बनाने के लिए अच्छे से पढाई व
मान्यताप्राप्त यूनिवर्सिटी का चयन करना आवश्यक होती है |
अगर आपके यूनिवर्सिटी का background बहुत बढियां है तो आप कहीं भी सफल हो सकते है |
जॉब मिलने का अनेक क्षेत्र है जिसके लिए आप आवेदन कर सकते है |
लागत और प्रबंधन लेखांकन
चार्टर्ड एकाउंटेंसी
कर निरीक्षक मार्चल
कंपनी सचिव
आयकर अधिकारी
कंप्यूटर एकाउंटेंसी
इसके अलावा और भी क्षेत्र है जहाँ commerce course करने के बाद एक अच्छा जॉब प्राप्त कर सकते है |

About The Author

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Scroll to Top