Last Updated on 4 वर्ष by Abhishek Kumar
अरुणाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग (Arunachal Pradesh Public Service Commission) के अंतर्गत संयुक्त प्रतियोगी (प्रारंभिक और मेन्स) परीक्षा (Combined Competitive (Preliminary and Mains) Examination 2020) हेतु आवेदन आमंत्रित किए जाते है | इक्छुक उम्मीदवार पात्रता – मानदंडों को पूरा करता/करती है तो वह ऑनलाइन आवेदन कर सकता/सकती है |
अरुणाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग (Arunachal Pradesh Public Service Commission) में 79 रिक्ति पदों पर आवेदन उपलब्ध कराया गया है | इन पदों पर आवेदन भरने के लिए उम्मीदवार के पास, पदों के अनुसार योग्यता होना चाहिए |
आप यह पोस्ट वेबसाइट हिंदी (Website Hindi) पर पढ़ रहें हैं |Website In Hindiwww.websitehindi.com |
विज्ञापन संख्या : PSC-R(A) /2812019
महत्वपूर्ण तिथियाँ
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि | 16 मार्च 2020 |
प्रारंभिक परीक्षा की तिथि | 17 मई 2020 |
मेन्स परीक्षा की तिथि | 09 से 17 अक्टूबर 2020 |
आयु सीमा
उम्मीदवारों की आयु 16 मार्च 2020 को निम्नलिखित होना चाहिए |
श्रेणी | आयु सीमा |
सभी उमीदवारों के लिए | 21 से 32 वर्ष |
आवेदन शुल्क
वर्ग | शुल्क |
केवल APST उम्मीदवारों के लिए | 100 रुपये | |
केवल सामान्य उम्मीदवार के लिए | 150 रुपये | |
आवेदन शुल्क प्रक्रिया
शुल्क भुगतान करने के लिए क्रेडिट कार्ड / डेबिट कार्ड / नेट बैंकिंग माध्यम से आवेदन शुल्क स्वीकार्य होगा |
योग्यता
डिग्री कोर्स
रिक्ति विवरण
विभाग का नाम | पदों की संख्या |
Personnel | 48 |
Home / Police | 19 |
Disaster Management | 01 |
Industries | 01 |
Labour & Employment | 04 |
Women & Child Development | 02 |
Land Management | 02 |
Transport | 02 |
आवेदन प्रक्रिया
इक्छुक अभ्यर्थियों से आयोग की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किये जा रहें है | अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध निर्देशानुसार अपना ऑनलाइन आवेदन पत्र प्रस्तुत कर सकते है |
आवेदन करें | यहाँ क्लिक करें | |
अधिसूचना | यहाँ क्लिक करें | |
- सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद उम्मीदवार का पंजीकरण करें |
- आवेदन Filled करें |
- आवेदन भरने के बाद सबमिट करें |
इसके बाद आसानी से अरुणाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग (Arunachal Pradesh Public Service Commission) के लिए फॉर्म भर सकते है |
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के अंतर्गत विभिन्न पदों पर आवेदन करने का मौका
पशु चिकित्सा सहायक सर्जन 2020 हेतु Chhattisgarh CGPSC के अंतर्गत भर्ती
लेक्चरर पद हेतु ओडिशा के अंतर्गत 606 पदों पर भर्ती 2020
फ़ूड सेफ्टी ऑफिसर पदों पर तेलंगना TSPSC के अंतर्गत भर्ती 2020
Himachal Pradesh Public Service Commission के अंतर्गत Lecturer हेतु भर्ती
महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग (MPSC) के अंतर्गत Motor Vehicle Inspector पद हेतु भर्ती 2020
उत्तर प्रदेश UPPSC के अंतर्गत Block Education Officer पदों पर भर्ती 2020