छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज सहकारी संघ लिमिटेड (Chhattisgarh State Minor Forest Produce (Trading & Development) Co-operative Federation Ltd) के अंतर्गत प्रबंधक, डाटा एंट्री ऑपरेटर और अन्य पोस्ट हेतु आवेदन आमंत्रित किए जाते है | इक्छुक उम्मीदवार पात्रता – मानदंडों को पूरा करता/करती है तो वह आवेदन कर सकता/सकती है |
छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज सहकारी संघ लिमिटेड (Chhattisgarh State Minor Forest Produce Co-operative Federation Ltd) में 30 रिक्ति पदों पर आवेदन उपलब्ध कराया गया है | इन पदों पर आवेदन भरने के लिए उम्मीदवार के पास, पदों के अनुसार योग्यता होना चाहिए |
आप यह पोस्ट वेबसाइट हिंदी (Website Hindi) पर पढ़ रहें हैं |Website In HindiWWW.WEBSITEHINDI.COM |
विज्ञापन संख्या : नहीं
महत्वपूर्ण तिथियाँ
ऑनलाइन आवेदन शुरू करने की तिथि | 29 अप्रैल 2020 |
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि | 10 मई 2020 |
आयु सीमा
उम्मीदवारों की आयु 01 जनवरी 2020 को निम्नलिखित होना चाहिए |
श्रेणी | आयु |
उम्मीदवारों की आयु | 21 से 35 वर्ष |
आवेदन शुल्क
श्रेणी | शुल्क |
सामान्य वर्ग | 350 रुपये | |
अन्य पिछड़ा वर्ग | 250 रुपये | |
अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति | 200 रुपये | |
आवेदन शुल्क प्रक्रिया
शुल्क भुगतान करने के लिए क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग माध्यम से आवेदन शुल्क स्वीकार्य होगा |
योग्यता
चार्टर्ड अकाउंटेंट, एम.एस सी, बी.टेक, बी.इ, बी.एस सी, डिप्लोमा और अन्य योग्यता . आवेदन करने से पहले अधिसूचना पढ़ें |
रिक्ति विवरण
पद का नाम | पदों की संख्या |
विभिन्न पद | 30 |
चयन प्रक्रिया
एप्तित्युड परीक्षा , समूह चर्चा , कौशल परीक्षा , एवं साक्षात्कार में प्राप्त अंकों के नियमानुसार विभाजित कर क्म्बइंड स्कोर के आधार पर वरीयता सूची तैयार की जाएगी |
क्म्बइंड स्कोर में सर्वाधिक अंक पाए जाने वाले वर्गवार अभ्यर्थियों का चयन किया जायेगा |चयन प्रक्रिया संबंधी किसी भी संशोधन अथवा निर्देशों के लिए संघ के वेबसाइट पर अवलोकन करें |
आवेदन प्रक्रिया
इक्छुक अभ्यर्थियों से आयोग की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किये जा रहें है | अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध निर्देशानुसार अपना ऑनलाइन आवेदन पत्र प्रस्तुत कर सकते है |
अधिसूचना | यहाँ क्लिक करें | |
ऑफिसियल वेबसाइट | यहाँ क्लिक करें | |
- सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद अधिसूचना पढ़ें |
- आवेदन Filled करें |
- आवेदन भरने के बाद सबमिट करें |
इसके बाद आसानी से छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज सहकारी संघ लिमिटेड (Chhattisgarh State Minor Forest Produce Co-operative Federation Ltd) के लिए फॉर्म भर सकते है |
संबंधित पोस्ट
Gswsvolunteer Recruitment Online Form नौकरी हेतु बम्पर भर्ती 2020
Bihar Judicial Services Competitive Examination 2020 भर्ती Extended
उत्तर प्रदेश पोस्टल सर्कल के अंतर्गत Gramin Dak Sevak (GDS) पद हेतु भर्ती 2020
Bihar Judicial Services Competitive Examination 2020 भर्ती Extended
बंधन बैंक से पर्सनल लोन लेने का आसान तरीका (मात्र दो दिन में)
Leave a Reply