Central Teacher Eligibility Test के लिए ऑनलाइन Apply जल्दी करें

Last Updated on 4 वर्ष by Abhishek Kumar

Central Teacher Eligibility Test के लिए ऑनलाइन Apply जल्दी करें | ( अगर आप ctet के लिए online आवेदन करना चाहते है तो 2018 में आपके लिए अच्छा मौका है | )
सभी पढ़े लिखे लोग टीचर की नौकरी करना चाहते है क्यूंकि यह अधिकतर पुरुष तथा महिला को पसंद होती है |
इसमे नौकरी करने पर गुरु का दर्जा मिलता है |
जितने भी क्षेत्र से पदाधिकारी डिग्रियाँ लेने के बाद किसी न किसी फील्ड में नौकरी करते है वो सभी एक विद्यालय में पढ़े – लिखें होते है |
अगर आप भी भारत देश में रहकर केन्द्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा पास करना चाहते है
तो ctet के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर Central Teacher Eligibility Test
का आवेदन ऑनलाइन सबमिट कर  सकते है |
सीटीईटी क्या है ?

Central Teacher Eligibility Test के लिए ऑनलाइन Apply जल्दी करें

केन्द्रीय माध्यमिक बोर्ड ने शिक्षक भर्ती करने के लिए 01 अगस्त 2018 से आवेदन लेना प्रारम्भ कर दी है |
अगर आप भी इस परीक्षा   में बैठने के लिए योग्य है तो ऑनलाइन आवेदन भरकर अप्लाई करे |
आइए इसे अधिक से अधिक जाने |
केन्द्रीय माध्यमिक बोर्ड ने एक पत्र निकाला है आइए उस सुचना को जाने |
केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड , केन्द्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सिटीईटी ) के 11 संस्करण को आयोजित करने हेतु ऑनलाइन आवेदन पत्र दिनांक 01/08/2018 से प्रारम्भ करेगा | परीक्षा पुरे देश में 92 शहरो 20 भाषाओँ में आयोजित की ज आयेगी | विशेष सुचना बुलेटिन जिसमे परीक्षा , भाषाएँ पाठ्यक्रम , योग्यता मापदंड , परीक्षा शुल्क , परीक्षा शहर और महत्वपूर्ण तिथियाँ शामिल है | सिटीईटी अधिकारिक वेबसाइट https://ctet.nic.in  पर दिनांक 01/08/ 2 0 18 से उपलब्ध होगी | महत्वाकांक्षी उम्मीदवारों से अनुरोध है की वे उपयुक्त वेबसाइट से सुचना बुलेटिन डाउनलोड करे व सावधानी से पढ़ें |     महत्वाकांक्षी उम्मीदवारों को केवल सिटीईटी  वेबसाइट https://ctet.nic.in से    के     माध्यम  ही ऑनलाइन  आवेदन करना    होगा | online आवेदन प्रक्रिया एक अगस्त से शुरू होगी आवेदन जमा करने    की आखिरी तिथि 27  aug है और 30/08  दोपहर 3:30 pm तक शुल्क का भुगतान किया जा सकता है |

Central Teacher Eligibility Test

योग्यता
  1. कक्षा 1-5 का शिक्षक बनने के लिए उच्च माध्यमिक में 50 प्रतशत मार्क्स के साथ डी एल एड / बी एल एड या ग्रेजुएशन Deled होना चाहिए |
  2. कक्षा ६-8 का शिक्षक बनने के लिए उच्च माध्यमिक में 50 प्रतिशत मार्क्स के साथ BA / बी एस सी / बीएड / ग्रेजुएशन / deled / बीएड होना चाहिए |
आवेदन फीस
जनरल / obc पेपर 1 और 2 के लिए 700
दोनों पेपर के लिए 1200
st/sc के लिए 350 व दोनों पेपर के लिए 600
ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए निचे के लिंक पर क्लिक करें |
online Apply
इस तरह से आवेदन करने के बाद Central Teacher Eligibility Test के परीक्षा में शामिल हो सकते है |

About The Author

2 thoughts on “Central Teacher Eligibility Test के लिए ऑनलाइन Apply जल्दी करें”

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Scroll to Top