भारतीय मानक ब्यूरो (Bureau of Indian Standards (BIS) के अंतर्गत वैज्ञानिक- बी (Scientist- B) हेतु आवेदन आमंत्रित किए जाते है | इक्छुक उम्मीदवार पात्रता – मानदंडों को पूरा करता/करती है तो वह ऑनलाइन आवेदन कर सकता/सकती है |
भारतीय मानक ब्यूरो (Bureau of Indian Standards) में 150 रिक्ति पदों पर आवेदन उपलब्ध कराया गया है | इन पदों पर आवेदन भरने के लिए उम्मीदवार के पास, पदों के अनुसार योग्यता होना चाहिए |
आप यह पोस्ट वेबसाइट हिंदी (Website Hindi) पर पढ़ रहें हैं |Website In Hindiwww.websitehindi.com |
महत्वपूर्ण तिथियाँ
ऑनलाइन आवेदन शुरू करने की तिथि | 02 फरवरी 2020 |
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि | 31 मार्च 2020 |
आयु सीमा
उम्मीदवारों की आयु 31 मार्च 2020 को निम्नलिखित होना चाहिए |
श्रेणी | आयु सीमा |
सभी उमीदवारों के लिए | अधिकतम 30 वर्ष |
आवेदन शुल्क
वर्ग | शुल्क |
अन्य श्रेणी | 100 रुपये | |
एससी / एसटी / पीडब्ल्यूडी / भूतपूर्व सैनिक / महिला उम्मीदवार | नि:शुल्क |
आवेदन शुल्क प्रक्रिया
शुल्क भुगतान करने के लिए ऑनलाइन माध्यम से आवेदन शुल्क स्वीकार्य होगा |
योग्यता
इंजीनियरिंग या प्रौद्योगिकी में स्नातक की डिग्री
रिक्ति विवरण
पद का नाम | पदों की संख्या |
मैकेनिकल इंजीनियरिंग (Mechanical Engineering) | 48 |
मेटलर्जिकल इंजीनियरिंग (Metallurgical Engineering) | 25 |
सिविल इंजीनियरिंग (Civil Engineering) | 07 |
इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग (Electrical Engineering) | 19 |
इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलीकम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग (Electronics & Telecommunication Engineering) | 05 |
कंप्यूटर इंजीनियरिंग (Computer Engineering) | 11 |
फ़ूड टेक्नोलॉजी (Food Technology) | 14 |
केमिकल इंजीनियरिंग (Chemical Engineering) | 16 |
बायो – टेक्नोलॉजी (Bio-Technology) | 01 |
पेट्रो-केमिकल इंजीनियरिंग (Petro-Chemical Engineering) | 01 |
बायो-मेडिकल इंजीनियरिंग (Bio-medical Engineering) | 03 |
आवेदन प्रक्रिया
इक्छुक अभ्यर्थियों से आयोग की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किये जा रहें है | अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध निर्देशानुसार अपना ऑनलाइन आवेदन पत्र प्रस्तुत कर सकते है |
आवेदन करें | यहाँ क्लिक करें | |
अधिसूचना | यहाँ क्लिक करें | |
ऑफिसियल वेबसाइट | यहाँ क्लिक करें | |
- सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद उम्मीदवार का पंजीकरण करें |
- आवेदन Filled करें |
- आवेदन भरने के बाद सबमिट करें |
इसके बाद आसानी से भारतीय मानक ब्यूरो (Bureau of Indian Standards) के लिए फॉर्म भर सकते है |
bihar b.ed application form 2020 | ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के अंतर्गत नामांकन लेने का मौका
नुमालीगढ़ रिफाइनरी लिमिटेड (NRL) के अंतर्गत Apprentice Post हेतु भर्ती 2020
राजस्थान उच्च न्यायालय के अंतर्गत Stenographer पद हेतु 434 भर्ती 2020
दिल्ली विश्वविद्यालय के अंतर्गत gagri collage (MTS) पद हेतु भर्ती 2020
कर्नाटक उच्च न्यायालय के अंतर्गत Assistant Court Secretary हेतु भर्ती 2020
state health society, Bihar के अंतर्गत Cold Chain Technician पद हेतु भर्ती 2020
Diesel Loco Modernisation Works के अंतर्गत Apprentice पद 182 हेतु भर्ती 2020
Leave a Reply