Last Updated on 4 years by websitehindi
Bsn Course क्या हैं ? बी. एस. एन भविष्य के लिए किस प्रकार उपयोगी हैं ( अगर आप बैचलर ऑफ़ साइंस इन नर्सिंग कोर्स करने के बाद मेडिसिन के क्षेत्र में career बनाना चाहते है तो आपके लिए अच्छा मौका हैं |
सभी विद्यार्थी अच्छे कोर्स करने के बाद करियर बनाना पसंद करते है |
अगर आप भी 12 th करने के बाद डॉक्टर बनकर लोगो को सेवा करना चाहते है
तो Bsn course (बी.एस. सी नर्सिंग ) का चुनाव कर सकते है |
आजकल हर गाँव या शहर में एक अच्छे Doctor का होना आवश्यक है ताकि विमार व्यक्ति का सही इलाज हो सके | आइए इस लेख में Bachelor of Science In Nursing के बारे में जानते हैं |
B.B.A कोर्स क्या हैं ?
Bsn Course क्या हैं ?
Bsn course 12 वीं के बाद करने वाला नर्सिंग कोर्स है इसे स्नातक डिग्री भी कह सकते है |
इसका पूरा नाम Bachelor of Science In Nursing (नर्सिंग विज्ञान में स्नातक) हैं |
इसे करने के बाद कहीं भी अस्पताल या यूनिवर्सिटी में अभ्यास किया जा सकता है |
अगर आपके 10+2 में 50% से अधिक मार्क्स है तो अंक के आधार पर या प्रवेश परीक्षा देकर नामांकन ले सकते है |
भारत में शीर्ष कॉलेज
-
Symbiosis International University सिम्बायोसिस इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी
-
Bharti Vidyapeeth University भारती विद्यापीठ यूनिवर्सिटी
-
Government Medical College सरकारी मेडिकल कॉलेज
-
Christian Medical College क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज
-
Banaras Hindu University varanasi बनारस हिंदू विश्वविद्यालय वाराणसी
Bahut hi badhiya jankari aapne share ki hain Thanks