bsn course

Bsn Course क्या हैं ? बी. एस. एन भविष्य के लिए किस प्रकार उपयोगी हैं

Last Updated on 4 years by websitehindi

Bsn Course क्या हैं ? बी. एस. एन भविष्य के लिए किस प्रकार उपयोगी हैं ( अगर आप बैचलर ऑफ़ साइंस इन नर्सिंग कोर्स करने के बाद मेडिसिन के क्षेत्र में career बनाना चाहते है तो आपके लिए अच्छा मौका हैं |
सभी विद्यार्थी अच्छे कोर्स करने के बाद करियर बनाना पसंद करते है |
अगर आप भी 12 th करने के बाद डॉक्टर बनकर लोगो को सेवा करना चाहते है
तो Bsn course (बी.एस. सी नर्सिंग ) का चुनाव कर सकते है |
आजकल हर गाँव या शहर में एक अच्छे Doctor का होना आवश्यक है ताकि विमार व्यक्ति का सही इलाज हो सके | आइए इस लेख में Bachelor of Science In Nursing के बारे में जानते हैं |
B.B.A कोर्स क्या हैं ?

Bsn Course क्या हैं ?

Bsn course 12 वीं के बाद करने वाला नर्सिंग कोर्स है इसे स्नातक डिग्री भी कह सकते है |
इसका पूरा नाम Bachelor of Science In Nursing (नर्सिंग विज्ञान में स्नातक) हैं |
इसे  करने के बाद कहीं   भी अस्पताल या यूनिवर्सिटी में अभ्यास किया जा सकता है |
अगर आपके 10+2 में 50% से अधिक मार्क्स है तो अंक के आधार पर या प्रवेश परीक्षा देकर नामांकन ले सकते है |

भारत में शीर्ष कॉलेज 

  1. Symbiosis International University सिम्बायोसिस इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी
  2. Bharti Vidyapeeth University भारती विद्यापीठ यूनिवर्सिटी
  3. Government Medical College सरकारी मेडिकल कॉलेज
  4. Christian Medical College क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज
  5. Banaras Hindu University varanasi बनारस हिंदू विश्वविद्यालय वाराणसी

नर्सिंग कोर्स से संबंधित सवाल – जबाब 

1.  B.sc Nursing करने की योग्यता क्या होगी ?
उत्तर :- 12+2 फिजिक्स , केमिस्ट्री , बायोलॉजी
2.  कोर्स को करने में कितने वर्ष लगेंगे ?
उत्तर :- 4 वर्ष
3.  यह किस स्तर का कोर्स है ?
उत्तर :- स्नातक स्तर
4.  कोर्स करने की फीस क्या होगी ?
उत्तर :- अलग – अलग कालेज का फीस एक जैसा नही होगा किसी भी विद्यार्थी को 10000 से 50000 रुपये खर्च करना पड़ सकते है |
5. क्या इस कोर्स से जॉब मिल सकती है ?
उत्तर :- अगर आप प्रैक्टिकल के साथ अच्छे नंबर से पास कर जायेंगे तो टॉप जगहों पर career बना सकते है |
परिचारिका , नैदानिक नर्स विशेषज्ञ , नर्स व्यवसायी भी बन जायेंगे |
आप आप निम्नलिखित जगहों पर जॉब कर सकते है जैसे – नर्सिंग होम , गवर्नमेंट हॉस्पिटल , रेलवे , प्राइवेट हॉस्पिटल , रिसर्च सेंटर , इंडियन आर्मी इत्यादि |
इस तरह आप Bsn course करने के बाद अपना career बना सकते है ताकि भविष्य उज्जवल हो सके | अधिक जानकारी के लिए comment से पूछ सकते है |

1 thought on “Bsn Course क्या हैं ? बी. एस. एन भविष्य के लिए किस प्रकार उपयोगी हैं”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top