BRABU UG Student Registration 2023 में कैसे करें?

Last updated on December 17th, 2023 at 11:35 am

BRABU UG Student Registration 2023: बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर बिहार यूनिवर्सिटी मुजफ्फरपुर के द्वारा BA, बीएससी, के अलावा विभिन्न कोर्स में एडमिशन के लिए लिंक एक्टिव कर दिया गया है |

यदि आप 12TH के बाद एडमिशन कराने के बारे में सोंच रहें है तो “BRABU UG Student Registration” के लिए ऑनलाइन फॉर्म भर सकते है | ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए ऑफिसियल लिंक भी जारी कर दिया गया है |

इस लेख में आवेदन करने के प्रिक्रिया के अलावा योग्यता, आवेदन शुल्क , महत्वपूर्ण तिथि, आवश्यक डाक्यूमेंट्स के अलावा जरुरी जानकारी शेयर की गयी है | अगर आप सही में जानकारी जानना चाहते है तो इस पोस्ट को अंत तक पढ़िए |

BRABU UG Student Registration

BRABU UG Student Registration – एक नजर में |

universityBabasaheb Bhimrao Ambedkar Bihar University
post’s nameBRABU UG Student Registration 2023
type of applicationonline
eligibility12th
Session2023-2027
Selection processMerit list

Important dates of Babasaheb Bhimrao Ambedkar Bihar University admission

बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर बिहार यूनिवर्सिटी मुजफ्फरपुर के अंतर्गत एडमिशन के लिए आवश्यक तिथि जारी कर दी गयी है | जो इस प्रकार है |

ऑनलाइन आवेदन शुरू करने की तिथि20 मई 2023
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि30 जून 2023
मेरिट लिस्ट जारी कब होगाजून – जुलाई

एडमिशन के लिए आवेदन शुल्क

GEN / OBC / Economically Backward ClassRS.600/-
SC / STRS. 300/-
Payment modeonline

BRABU UG Admission documents

यूनिवर्सिटी के अंतर्गत एडमिशन कराने के लिए डाक्यूमेंट्स अपडेट करना आवश्यक है | यहां पर जरुरी दस्तावेजो के नाम बता रहा हूँ जो इस प्रकार है |

  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी
  • आधार कार्ड
  • मैट्रिक मार्कशीट
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • 12वीं का प्रवेश पत्र
  • 12th प्रतियाग पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • माइग्रेशन प्रमाण पत्र

BRABU university eligibility

एडमिशन के लिए आवेदन करने के लिए 12th में कम से कम 45 % अंक होना चाहिए |

सबसे मुख्य बात यह है की ऑनर्स विषय में 45 प्रतिशत मार्क्स है तो एडमिशन के लिए फॉर्म भर सकते है |

यदि आप 12वीं में कला विषय से उत्तीर्ण है तो अन्य स्ट्रीम में एडमिशन नहीं ले सकते है |

वहीं 12वीं विषय में विज्ञान से है तो अन्य स्ट्रीम में एडमिशन लेने के पात्र है |

12th के कला विषय में साहित्य विषय हिंदी, उर्दू, अंग्रेजी से लगभग 100 अंको के साथ विषय से अध्ययन हो |

BRABU UG Admission 2023-27 के एडमिशन हेतु आवेदन कैसे करें

स्टेप 1

एडमिशन हेतु ऑनलाइन आवेदन करने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट के homepage पर जाये| ऑनलाइन BRABU UG Admission के लिए apply online के विकल्प पर जाये |

वेबसाइट पर जाने के बाद new registration करने वाले विकल्प पर क्लिक करें | यहां पर एक फॉर्म ओपन होगा | इस पेज पर कुछ डिटेल्स दर्ज करने के बाद सबमिट कर सकते है |

स्टेप 2

अगले स्क्रीन पर यूजर आईडी और पासवर्ड से लॉग इन करना होगा |

लोगिन पोर्टल पर पासवर्ड की मदद से लॉग इन करें |

अगले स्क्रीन पर सभी डिटेल्स भरकर सबमिट करने के बाद फॉर्म को सबमिट करें |

इसी बिच डॉक्यूमेंट अपडेट करने का आप्शन दिखाई देगा |

हस्ताक्षर और पासपोर्ट साइज़ फोटो अपलोड करें |

लास्ट में फॉर्म का प्रीव्यू दिखाई देगा , जिसके बाद पेमेंट भुगतान कर सकते है | पैसे जमा करने के लिए ऑनलाइन नेट बैंकिंग का मदद ले सकते है |

Important Link

Apply OnlineClick Here
Login PageClick Here
Official WebsiteClick Here
WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now
Facebook Group (Join Now) Join Now
Facebook Page (Like) Like Now
Website Hindi App On Google Play store Install Now

निष्कर्ष (conclusion)

इस पोस्ट में BRABU UG Student Registration 2023 में कैसे करें? और पेमेंट करने का प्रोसेस के बारे में पूरी जानकारी शेयर किया गया है | इस पोस्ट में एक विडियो भी लगाया गया है जिसको देखने के बाद फॉर्म भरने का प्रोसीजर देख सकते है | आप हमारे वेबसाइट हिंदी यूटूब चैनल को सब्सक्राइब कर सकते है |

इसे भी पढ़ें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top