Border Security Force (BSF) के अंतर्गत विभिन्न पद हेतु भर्ती 2020

Last Updated on 4 वर्ष by Abhishek Kumar

सीमा सुरक्षा बल (Border Security Force (BSF) के अंतर्गत विभिन्न पद हेतु आवेदन आमंत्रित किए जाते है | इक्छुक उम्मीदवार पात्रता – मानदंडों को पूरा करता/करती है तो वह आवेदन कर सकता/सकती है |

सीमा सुरक्षा बल (Border Security Force)  में 317 रिक्ति पदों पर आवेदन उपलब्ध कराया गया है | इन पदों पर आवेदन भरने के लिए उम्मीदवार के पास, पदों के अनुसार योग्यता होना चाहिए |

 

आप यह पोस्ट वेबसाइट हिंदी (Website Hindi) पर पढ़ रहें हैं |

Website In Hind

www.WebsiteHindicom

 

महत्वपूर्ण तिथियाँ

विज्ञापन प्रकाशित करने की तिथि 15 फरवरी 2020
आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 दिन प्रकाशित होने के बाद तक
समाचार पत्र न्यूज़ 21 फरवरी 2020

 

 

आयु सीमा

 

श्रेणी आयु सीमा
सभी उमीदवारों के लिए 20 से 28 वर्ष

 

 

आवेदन शुल्क

वर्ग शुल्क
Sl (Master), Sl (workshop) and sl (engine Driver) 200 रुपये |
Hc (Master), Hc (Engine Driver) , CT Crew) 100 रुपये |

 

 

 

आवेदन शुल्क प्रक्रिया

शुल्क भुगतान करने के लिए डिमांड ड्राफ्ट / पोस्टल आर्डर माध्यम से आवेदन शुल्क स्वीकार्य होगा |

 

योग्यता

मैट्रिकुलेशन, 10 + 2, डिप्लोमा / स्नातक डिग्री (इंजीनियरिंग डिग्री)

रिक्ति विवरण

 

 

पद का नाम पदों की संख्या
SI (Master) 05
SI (Engine Driver) 09
SI (Workshop) 03
HC (Master) 56
HC (Engine Driver) 68
HC (workshop Trade)  –
Mechanic (Diesel Petrol Engine) 07
Electrician 02
AC Technician 02
Electronics 01
Machinist 01
Carpenter 01
Plumber 16
CT (Crew) 160

 

 

आवेदन प्रक्रिया

इक्छुक अभ्यर्थियों से आयोग की वेबसाइट पर आवेदन पत्र आमंत्रित किये जा रहें है | अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध निर्देशानुसार अपना आवेदन पत्र प्रस्तुत कर सकते है |

 

अधिसूचना यहाँ क्लिक करें |
ऑफिसियल वेबसाइट यहाँ क्लिक करें |

 

  1. सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद अधिसूचना पढ़ें |
  2. आवेदन Filled करें |
  3. आवेदन भरने के बाद सबमिट करें |

इसके बाद आसानी से सीमा सुरक्षा बल (Border Security Force) के लिए फॉर्म भर सकते है |

सिविल सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा 2020 हेतु UPSC के अंतर्गत बम्पर भर्ती

शासन सुधार निदेशालय (DGR) के अंतर्गत विभिन्न पद हेतु भर्ती 2020

राजस्थान उच्च न्यायालय के अंतर्गत Stenographer पद हेतु 434 भर्ती 2020

भारतीय सेना के अंतर्गत JAG Entry Scheme 25th Course (Oct 2020) हेतु भर्ती

Dakshin Gujarat Vij Company Limited के अंतर्गत Vidyut Sahayak पद हेतु भर्ती 2020

भारत पेट्रोलियम कारपोरेशन लिमिटेड के अंतर्गत केमिस्ट ट्रेनी, जनरल वर्कमैन पदों पर भर्ती

पश्चिम मध्य रेलवे के अंतर्गत Trade Apprentice पद हेतु 570 भर्ती 2020

Website hindi, website in hindi, website hindi 2020, website hindi job

About The Author

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Scroll to Top