Last Updated on 4 years by websitehindi
दोस्तों blogger पर account create करना बहुत आसान है | दुनिया में सभी चाहते है की मेरे पास भी free का वेबसाइट हो | होगा क्यूँ नही
इस दुनिया में कुछ भी असंभव नही है | आज नेट के दुनिया है इस जगत पर सभी के मन में मस्ती करना और पैसा कमाना | जी हाँ आप
ब्लॉग बनाकर पैसा भी कमा सकते हो | बस कुछ नही करना है | एक छोटी सी step को फॉलो करना है | इसके लिए एक Email id की जरुरत होगी | अगर gmail id नही है तो यहाँ click करके gmail account बनाये ईमेल id रहेगा तभी blogger पर ब्लॉग बन पायेगा |
ब्लॉग बनाने के लिए मेरे स्टेप को फॉलो करे |
blogger पर ब्लॉग बनाने के लिए step by step फॉलो करे
- सबसे पहले blogger.com पर जाये |
- gmail id से blogger में email id और पासवर्ड डालकर login करे |
- login करने के बाद एक नया पेज खुलेगा | इस पेज में दो आप्शन होगा | अगर google + प्रोफाइल create करना है तो create a google+ प्रोफाइल पर click करे | अथवा blogger प्रोफाइल पर click करे |
- blogger प्रोफाइल पर click करते ही नया पेज खुलेगा | यहाँ पर display नाम डालकर continue to blogger पर click करे |
- फिर एक नया पेज खुलेगा यहाँ पर left side में new blog पर click करे |
- फिर एक नया पेज खुलेगा यहाँ Title में ब्लॉग का जो आप title लिखना चाहते है | वही लिखे
- Address में ब्लॉग का url डाले | जैसे patnastate लिखेंगे तो आपका url होगा patnastate.blogspot.com
- Templet choose करे जो आपको पसंद हो | फिर create ब्लॉग पर click करे |
लीजिये आपका ब्लॉग बनकर तैयार हो गया| अब आप कभी भी पोस्ट कर सकते है |
Also Read
WordPress पर पोस्ट कैसे करे हिंदी में
online gmail account kaise banaye हिंदी में