Last Updated on 5 वर्ष by Abhishek Kumar
दोस्तों blogger पर account create करना बहुत आसान है | दुनिया में सभी चाहते है की मेरे पास भी free का वेबसाइट हो | होगा क्यूँ नही
इस दुनिया में कुछ भी असंभव नही है | आज नेट के दुनिया है इस जगत पर सभी के मन में मस्ती करना और पैसा कमाना | जी हाँ आप
ब्लॉग बनाकर पैसा भी कमा सकते हो | बस कुछ नही करना है | एक छोटी सी step को फॉलो करना है | इसके लिए एक Email id की जरुरत होगी | अगर gmail id नही है तो यहाँ click करके gmail account बनाये ईमेल id रहेगा तभी blogger पर ब्लॉग बन पायेगा |
ब्लॉग बनाने के लिए मेरे स्टेप को फॉलो करे |
blogger पर ब्लॉग बनाने के लिए step by step फॉलो करे
- सबसे पहले blogger.com पर जाये |
- gmail id से blogger में email id और पासवर्ड डालकर login करे |
- login करने के बाद एक नया पेज खुलेगा | इस पेज में दो आप्शन होगा | अगर google + प्रोफाइल create करना है तो create a google+ प्रोफाइल पर click करे | अथवा blogger प्रोफाइल पर click करे |
- blogger प्रोफाइल पर click करते ही नया पेज खुलेगा | यहाँ पर display नाम डालकर continue to blogger पर click करे |
- फिर एक नया पेज खुलेगा यहाँ पर left side में new blog पर click करे |
- फिर एक नया पेज खुलेगा यहाँ Title में ब्लॉग का जो आप title लिखना चाहते है | वही लिखे
- Address में ब्लॉग का url डाले | जैसे patnastate लिखेंगे तो आपका url होगा patnastate.blogspot.com
- Templet choose करे जो आपको पसंद हो | फिर create ब्लॉग पर click करे |
लीजिये आपका ब्लॉग बनकर तैयार हो गया| अब आप कभी भी पोस्ट कर सकते है |
Also Read
WordPress पर पोस्ट कैसे करे हिंदी में
online gmail account kaise banaye हिंदी में
Facebook account ko delete kaise kare in hindi
jio 4g के लिए कौन सा मोबाइल ख़रीदे