Blogger ke liye free template download kare

Last updated on August 25th, 2022 at 09:19 pm

Blogger Ke Liye Free Template Download Kare: अगर आप पहली बार ब्लॉग बनाने के बारे में सोंच रहें है तो आपके लिए Best Templates की जरुरत होती है. इंटरनेट पर अनेकों टेम्पलेट मौजूद जिसका यूज ब्लॉगर के लिए कर सकते है.

वैसे तो Blogger द्वारा बहुत सारे फ्री टेम्पलेट मिल जाता है लेकिन हर किसी को पसंद नहीं आयेगा. क्यूंकि Blogger द्वारा बनाये गए टेम्पलेट फ्री होने के साथ यूजर फ्रेंडली भी होते है.

ब्लॉगर पर वेबसाइट या ब्लॉग बनाते समय टेम्पलेट पर भी ध्यान देना होता है. क्यूंकि ब्लॉग पर जाने के बाद सबसे पहले आपके Homepage ही दिखाई देता है. ब्लॉग के Homepage से ही पता चलता है की आपका ब्लॉग कितना पावरफुल है. इसके बाद यूजर आपके कंटेंट को रीड करते है.

Blogger Ke Liye Free Template Download Kare

ब्लॉगर के लिए फ्री टेम्पलेट डाउनलोड कैसे करें (Blogger Ke Liye Free Template Download Kare)

ब्लॉगर के लिए फ्री Templates डाउनलोड करना बहुत ही आसान है. इंटरनेट पर बहुत सारे यूजर फ्रेंडली ब्लॉगर टेम्पलेट है जिसको यूज में लिया जा सकता है.

टेम्पलेट डाउनलोड करने के लिए Gooyaabitemplates.Com वेबसाइट पर जाये.

इस तरह के अनेको वेबसाइट का लिस्ट दे रहा हूँ जिसमें से पसंद के अनुसार डाउनलोड कर सकते है.

टेम्पलेट डाउनलोड करने के लिए वेबसाइट पर जाने के बाद जिस टेम्पलेट को डाउनलोड करना चाहते है उस टेम्पलेट पर क्लिक करें.

इसके बाद टेम्पलेट का प्रीव्यू दिखाई देगा.

टेम्पलेट डाउनलोड करने के लिए टेम्पलेट के निचे Download बटन पर क्लिक करें.

इसके बाद आपके लैपटॉप में Zip फाइल डाउनलोड हो जायेगा. अब आप अपने मर्जी से ब्लॉगर पर Templates अपलोड कर सकते है.

Blogger.Com से फ्री टेम्पलेट सेट कैसे करें

ब्लॉगर.कॉम से फ्री टेम्पलेट सेट करने के लिए सबसे पहले ब्लॉगर अकाउंट में Login कर उस ब्लॉग को ओपन कीजिए जिस ब्लॉग में न्यू Themes Install करना चाहते है.

ब्लॉग में Login करने के बाद साइडबार में Themes के ऑप्शन पर क्लिक करें.

इसके बाद आपके सामने बहुत सारे Free Template दिखाई देगा.

अब आप अपने मर्जी से किसी भी टेम्पलेट पर क्लिक कर इनस्टॉल कर सकते है.

इसे भी पढ़िए 

ब्लॉगर पर थेम्स अपलोड कैसे करें

ब्लॉग बने के बाद टेम्पलेट डाउनलोड कर चुके है तो पहला काम यह है की जल्दी से टेम्पलेट अपलोड करें.

स्टेप 1

सबसे पहले डाउनलोड किए गए Zip फाइल टेम्पलेट को Extract करें.

स्टेप 2

Blogger.Com पर जाकर Login करें,

उस ब्लॉग को ओपन कीजिए जिस ब्लॉग में टेम्पलेट अपलोड करना चाहते है.

स्टेप 3

ब्लॉग के साइडबार में Themes पर क्लिक करें

स्टेप 4

यहां पर बहुत सारे फ्री टेम्पलेट भी दिखाई देगा. लेकिन कस्टम टेम्पलेट अपलोड करने के लिए Html के सामने के तीर पर क्लिक करें

इसके बाद Restore पर क्लिक कर Browse करके टेम्पलेट अपलोड करें.

अब आप देखेंगे की आपके ब्लॉगर अकाउंट में न्यू टेम्पलेट Change हो गया है.

निष्कर्ष (Conclusion)

इस पोस्ट में Blogger Ke Liye Free Template Download Kare के बारे में बताया गया है. इस पोस्ट में यह भी बताया गया है की ब्लॉगर में Thems सेट करने का तरीका क्या है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top