Last Updated on 5 वर्ष by websitehindi
हेलो दोस्तों अगेर आप ब्लोगिंग करना चाहते है तो आपको जानकारी होना चाहिए की प्रतिदिन पोस्ट लिखना और ब्लॉग को अपडेट रखना कितना अवश्यक होता है | प्रतिदिन पोस्ट लिखकर publish करने से seo के लिए आछा होता है और विजिटर भी लगतार पोस्ट के लिए इंतिजार करते है | अगर आप कही रिश्तेदार के यहाँ चले जाते है तो आपको article लिखकर publish करना मुस्किल हो जाता है | इसलिए कोई सभी चाहते है की कोई ऐसा तरीका हो जिससे पोस्ट रेगुलर publish होता रहे |
क्या है schedule पोस्ट और उनके लाभ
schedule पर पोस्ट सेट कर देने से बहुत सारे लाभ पहुचता है | अगर आप 3 या 5 दिन के लिए कहीं चले जाते हो तो पोस्ट लिखकर schedule पर दिनांक और समय सेट कर सकते हो | इससे यह होगा की आपका पोस्ट जिस दिन का समय सेट रहेगा उस दिन अपने आप सेट किया हुआ समय पर publish हो जाता है |
Blogger ke liye free template download kare
Blogging kaise kare aur paisa kamaye
इससे यह होता है की google सर्च में आपका पोस्ट बहुत जल्द सबमिट हो जाता है | इसके साथ – साथ जो विजिटर आपके पोस्ट का इन्तेजार करते है उनको समय पर पोस्ट पढने को मिल जाता है |
पोस्ट को schedule पर सेट करके publish कब करे
पोस्ट को publish करने से पहले यह पता कर ले की आपके विजिटर आपके साईट पर सबसे जयादा कब आते है | और पोस्ट publish करने का समय एक रखे | ताकि विजिटर को पता चल जाये की आप किस समय पर पोस्ट को publish करते है | इन्टरनेट पर बहुत सारे वेबसाइट है जो आपको लाइव विजिटर के बारे में जानकारी पता चल जाता है |
blogger में पोस्ट को schedule पर कैसे सेट करे
पोस्ट को schedule पर सेट करने के लिए मेरे step को फॉलो करे |
1. जब आप पोस्ट लिख लेते है तो publish करने से पहले right side में schedule आप्शन पर click करे |

2 . यहाँ पर set time and date पर click करना है | जिस समय पर पोस्ट publish करना चाहते है | समय सेट करके done पर click करे |

3 इसके बाद publish पर click करे अब आपका पोस्ट सेट किया हुआ समय पर अपने आप publish हो जाएगी |
अगर कोई प्रॉब्लम आये तो कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है |
अच्छी जानकारी मुझे आशा है कि मैं भविष्य की पोस्ट में इस तरह की और article देखूंगा.