Bihar Vidhan Parishad के अंतर्गत कार्यालय परिचार, पत्र वितरक हेतु 136 भर्ती

Last Updated on 4 years by websitehindi

Bihar Vidhan Parishad के अंतर्गत कार्यालय परिचार, पत्र वितरक हेतु आवेदन आमंत्रित किए जाते है | इक्छुक उम्मीदवार पात्रता – मानदंडों को पूरा करता/करती है तो वह ऑनलाइन आवेदन कर सकता/सकती है |

बिहार विधान परिषद (Bihar Vidhan Parishad) में 136 रिक्ति पदों पर आवेदन उपलब्ध कराया गया है | इन पदों पर आवेदन भरने के लिए उम्मीदवार के पास, पदों के अनुसार योग्यता होना चाहिए |

महत्वपूर्ण तिथियाँ

ऑनलाइन आवेदन करने की शुरू तिथि 20 सितम्बर 2019
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 11 अक्टूबर 2019
शुल्क भुगतान करने की अंतिम तिथि 11 अक्टूबर 2019

 

आयु सीमा

सभी कैंडिडेट्स का उम्र 01 जनवरी 2019 को श्रेणी के अनुसार उम्र होना चाहिए |

वर्ग Age
जनरल (पुरुष) 18 – 37 वर्ष
जनरल (महिला) 18 – 40 वर्ष
अन्य पिछड़ा वर्ग 18 – 40 वर्ष
एससी / एसटी उम्मीदवार 18- 42 वर्ष

 

योग्यता

10 वीं पास

रिक्ति विवरण

पद का नाम पदों की संख्या
कार्यालय परिचारक 129
  पत्र वितरक 07

 

 

आवेदन प्रक्रिया

ऑनलाइन आवेदन भरने के लिए पोस्ट में दिए गए लिंक पर क्लिक करें |

सूचनाएं अधिसूचना 1 | अधिसूचना 2
ऑफिसियल वेबसाइट यहाँ क्लिक करें |

 

  1. सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद उम्मीदवार का पंजीकरण करें |
  2. आवेदन Filled करें |
  3. आवेदन भरने के बाद सबमिट करें |

इसके बाद असानी से बिहार विधान परिषद (Bihar Vidhan Parishad) लिए फॉर्म भर सकते है |

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग में विभिन्न पदों पर भर्ती 2019 – 2020

नेहरू युवा केंद्र संगठन (Nehru Yuva Kendra Sangathan) एडमिट कार्ड डाउनलोड 2019

इपीएफओ (EPFO) में सोशल सिक्यूरिटी असिस्टेंट पर भर्ती

Maharashtra State Board के अंतर्गत junior Clerk के 266 पद [भर्ती]

सहायक प्रबंधक का admit card डाउनलोड – IDBI बैंक ने प्रवेश पत्र किया जारी

आर्मी पब्लिक स्कूल (Army Public School) के अंतर्गत PGT/ TGT/ PRT हेतु 8000 भर्ती

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top