बिहार विद्यालय परीक्षा बोर्ड (Bihar School Examination Board (BSEB) के अंतर्गत STET 37335 पद

Last Updated on 4 वर्ष by websitehindi

बिहार विद्यालय परीक्षा बोर्ड (Bihar School Examination Board (BSEB) के अंतर्गत बिहार राज्य शिक्षक पात्रता परीक्षा परीक्षा 2019 हेतु आवेदन आमंत्रित किए जाते है | इक्छुक उम्मीदवार पात्रता – मानदंडों को पूरा करता/करती है तो वह ऑनलाइन आवेदन कर सकता/सकती है |

बिहार विद्यालय परीक्षा बोर्ड (Bihar School Examination Board) में 37335 रिक्ति पदों पर आवेदन उपलब्ध कराया गया है | इन पदों पर आवेदन भरने के लिए उम्मीदवार के पास, पदों के अनुसार योग्यता होना चाहिए |

महत्वपूर्ण तिथियाँ

ऑनलाइन आवेदन करने की शुरू तिथि    09 सितम्बर 2019
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 18 सितम्बर 2019
शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 18 सितम्बर 2019

आयु सीमा (उम्र के अनुसार 01 जनवरी 2019)

पेपर 1 एवं 2

न्यूनतम आयु   21 वर्ष
अधिकतम आयु (पुरुष) 37 वर्ष
अधिकतम आयु (महिला) 40 वर्ष

शारीरिक शिक्षा के लिए आयु

न्यूनतम आयु   18 Years
अधिकतम आयु (पुरुष) 37 वर्ष
अधिकतम आयु (महिला) 40 वर्ष

आवेदन शुल्क

सिंगल पेपर (Single Paper)

श्रेणी शुल्क
जनरल / ओबीसी / ईडब्ल्यूएस उम्मीदवार 500 रुपये |
एसटी / एससी / पीएच उम्मीदवार 300 रुपये |

दोनों पेपर (Both Paper)

श्रेणी शुल्क
जनरल / ओबीसी / ईडब्ल्यूएस उम्मीदवार 800 रुपये |
एसटी / एससी / पीएच उम्मीदवार 500 रुपये |

शुल्क भुगतान प्रक्रिया

शुल्क भुगतान करने के लिए ऑनलाइन डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग माध्यम का उपयोग करें |

योग्यता

पेपर – 1

विषय का नाम   विषय कोड योग्यता
हिंदी 101 हिंदी (स्नातक स्तर पर पठित) एवं बीएड
उरदू 102 हिंदी (स्नातक स्तर पर पठित) एवं बीएड
संस्कृत 103 हिंदी (स्नातक स्तर पर पठित) एवं बीएड
अंग्रेज़ी 104 हिंदी (स्नातक स्तर पर पठित) एवं बीएड
गणित 105 स्नातक स्तर पर गणित भौतिक शास्त्र एवं रसायन शास्त्र विषय पठित एवं बीएड
विज्ञान 106 इंजीनियरिंग में स्नातक जिसमें गणित की विशेषज्ञता हो एवं B.Ed
सामाजिक विज्ञान 107 स्नातक स्तर पर सहायक विषय के अंतर्गत इतिहास भूगोल अर्थशास्त्र एवं राजनीति शास्त्र में से किसी दो विषय में उत्तीर्ण हो जिसमें अनिवार्य एक विषय इतिहास या भूगोल विषय हो एवं B.Ed

पेपर – 2

विषय का नाम   विषय कोड योग्यता
अंग्रेज़ी 101 बी.एड परीक्षा उत्तीर्ण के साथ संबंधित विषय में मास्टर डिग्री।
अंक शास्त्र 102 बी.एड परीक्षा उत्तीर्ण के साथ संबंधित विषय में मास्टर डिग्री।
भौतिक विज्ञान 103 बी.एड परीक्षा उत्तीर्ण के साथ संबंधित विषय में मास्टर डिग्री।
रसायन विज्ञान 104 बी.एड परीक्षा उत्तीर्ण के साथ संबंधित विषय में मास्टर डिग्री।
प्राणि विज्ञान 105 बी.एड परीक्षा उत्तीर्ण के साथ संबंधित विषय में मास्टर डिग्री।
वनस्पति विज्ञान 106 बी.एड परीक्षा उत्तीर्ण के साथ संबंधित विषय में मास्टर डिग्री।
कंप्यूटर विज्ञान 107 डिप्लोमा / डिग्री और अन्य शारीरिक शिक्षा

रिक्ति विवरण

पेपर – 1

विषय का नाम   पदों की संख्या
अंग्रेज़ी 5054
अंक शास्त्र 5054
विज्ञान 5054
सामाजिक विज्ञान 5054
हिंदी 3000
संस्कृत 1054
उर्दू 1000

पेपर – 2

विषय का नाम   पदों की संख्या
अंग्रेज़ी 2125
अंक शास्त्र 2104
भौतिक विज्ञान 2384
रसायन विज्ञान 2221
प्राणि विज्ञान 723
वनस्पति विज्ञान 835
कंप्यूटर विज्ञान 1673

आवेदन प्रक्रिया

ऑनलाइन आवेदन भरने के लिए पोस्ट में दिए गए लिंक पर क्लिक करें |

पंजीकरण यहाँ क्लिक करें |
सूचनाएं यहाँ क्लिक करें |
ऑफिसियल वेबसाइट यहाँ क्लिक करें |
  1. सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद उम्मीदवार का पंजीकरण करें |
  2. आवेदन Filled करें |
  3. आवेदन भरने के बाद सबमिट करें |

इसके बाद असानी से बिहार विद्यालय परीक्षा बोर्ड (Bihar School Examination Board) लिए फॉर्म भर सकते है |

हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन के अंतर्गत 4322 पद

4 thoughts on “बिहार विद्यालय परीक्षा बोर्ड (Bihar School Examination Board (BSEB) के अंतर्गत STET 37335 पद”

  1. Bihar ahet 2019
    बिहार मे माध्यमिक शिक्षक के लिए शिक्षक पात्रता परीक्षा का आवेदन लिया जा रहा है। अफसोस की बात यह है कि इसमे वे ही सामिल हो सकते है, जिन्होंने स्नातक में इतिहास या भूगोल मे से किसे एक विषय से उत्तीर्णता हासिल की हो। जिन्होंने स्नातक मे समाज शास्त्र (Sociology) विषय को रखा है, वे सामाजिक विज्ञान के शिक्षक के लिए पात्र नही हैं।

    यदि ऐसा है, तब सवाल है कि स्नातक मे समाज शास्त्र विषय रखने वाले को बीएड मे नामांकित ही क्यूँ किया जाता है? क्यूँ उनसे भारी भरकम राशि खर्च कराकर उनका कीमती समय बर्बाद कराया जाता है? क्यूँ उन्हें शिक्षक बनने का सपना दिखाया जाता है?

    अतः सरकार से अनुरोध है कि बिहार S-TET में समाज शास्त्र विषय से स्नातक उत्तीर्ण को भी शामिल किया जाय या स्नातक मे समाज शास्त्र विषय रखने वाले को बीएड में नामांकित ही नहीं किया जाय।

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Scroll to Top