बिहार में Bihar Post Matric Scholarship के लिए आवेदन कैसे करें?

Bihar Post Matric Scholarship ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें? क्या आप स्टूडेंट्स है और पोस्ट मेट्रिक का स्कालरशिप भरना चाहते है तो इस आर्टिकल को पढ़िए | इस आर्टिकल में Bihar Post Matric Scholarship 2021 के बारे में बताया हूँ |

पोस्ट मेट्रिक स्कालरशिप के लिए Post Matric Scholarship Bihar Official Website लांच कर दिया गया है | जिसकी पंजीकरण करने की अंतिम तिथि 31 दिसम्बर 2021 तक रखा गया है |

bihar-post-matric-scholarship-kaise-kare-website-hindi
Bihar Post Matric Scholarship

इस आवेदन को भरने के लिए 2019-20, 2020-21, 2021-22 Academic Year के छात्र आवेदन करेंगे | पर आवेदन करने के लिए छात्रों को ST,SC, BC & EBC श्रेणी से होना चाहिए | इसके बाद Bihar Post Matric Scholarship के लिए ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते है |

Bihar Post Matric Scholarship ऑनलाइन करने के लिए आवश्यक चीजे |

बिहार के छात्रों को स्कालरशिप के लिए फॉर्म भरने के लिए आपके पास आवश्यक चीजे पास में होना चाहिए |

– छात्रों के पास आधार कार्ड होना चाहिए |

– मोबाइल नंबर

– ईमेल आईडी

– मेट्रिक मार्कशीट

– निवास प्रमाण पत्र

– जाति प्रमाण पत्र

– आय प्रमाण पत्र

– Bonafide सर्टिफिकेट

– फ्रीस का रसीद

– आवेदक के पर्सनल डिटेल्स

– कॉलेज डिटेल्स

बिहार में Bihar Post Matric Scholarship के लिए आवेदन कैसे करें?

स्टेप 1

बिहार के छात्रों के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए http://www.pmsonline.bih.nic.in/ वेबसाइट पर जाये |

आगे बढ़ने के लिए Apply For Academic Year 2019-20, 2020-21, 2021-22 Only के ऑप्शन पर क्लिक करें |

www.scholarships.gov.in-website-hindi

स्टेप 2

आवेदन ऑनलाइन करने से पहले छात्रों को इंट्रोडक्शन पढ़ लेना चाहिए | अधिसूचना पढने के बाद आप अपने कॉलेज के नाम चेक कर सकते है की आपके कॉलेज का नाम लिस्ट में अपडेट हुआ है या नहीं |

ऑनलाइन आवेदन करने से पहले उस Category का चुनाव करना होगा जिस Category में आपको फॉर्म भरना है | यहाँ पर हम अन्य पिछड़ा वर्ग (BC) का फॉर्म भरने वाले है इसलिए BC & EBC Students Click Here To Apply Post Matric Scholarship के बटन पर क्लीक किया हूँ |

bihar bc ebc post matric scholarship

स्टेप 3

इस पेज पर बहुत सारे ऑप्शन दिए गए है जहाँ से ऑनलाइन आवेदन करने का मौका मिलता है | अगर आप पहले से अकाउंट क्रिएट कर लिए है तो  आपको Login For Already Registered Students पर क्लिक करना होगा |

वहीं नए पंजीकरण करने के लिए New Students Registration के ऑप्शन पर क्लिक करें |

New-Students- Registration

स्टेप 4

इस पेज पर गाइडलाइन्स (Guidelines For Student Registration On Post Matric Scholarship Portal (PMS), Bihar) दिया हुआ है |

अब आपको Terms और सभी नियम पढ़ लिए है तो बॉक्स पर टिक कर Continue के ऑप्शन पर क्लिक करें |

bihar-post-matric-scholarship-portal-2021-biharhelp.in

स्टेप 5 – Student Registration Details

यहाँ से Student को रजिस्ट्रेशन करने की बारी होती है | यहाँ पर पर्सनल डिटेल्स भरना होगा | अब आप मोबाइल नंबर, ईमेल को Otp से वेरीफाई करें | (इसे भी पढ़िए दुनिया में सर्वश्रेष्ठ 10 सबसे लोकप्रिय वेबसाइटें)

Mobile Verification, Email Verification करने के बाद पासवर्ड सेट करें |

बॉक्स में Captcha सेट करने के बाद Preview Before Registration पर क्लिक करें |

Student-Registration-Details-website-hindi

स्टेप 6 – Application Details

यहाँ पर आपका डिटेल्स दिखाई देगा | इस डिटेल्स को सही से चेक करें कहीं मिस्टेक तो नही है | आगे बढ़ने के लिए Register Here पर क्लिक करें |

bihar-government-post-matric-scholarship

स्टेप 7

यहां पर एक पेज Open होगा | इस पेज पर User Id और Password दिखाई देगा, इस पासवर्ड को प्रिंट करें या पीडीऍफ़ फाइल में Save करके रख ले | आगे बढ़ने के लिए Click Here To Continue के ऑप्शन पर क्लिक करें |

 

Bihar Post Matric Scholarship Online Apply Kaise Kare

स्टेप 8 Student Login for scholarship

बॉक्स में यूजर Id और पासवर्ड दर्ज कर Captcha दर्ज करें और Login पर क्लिक करें |

login-scholarship

स्टेप 9 – Update Perosnal & Bank Details

अकाउंट में Login होने के बाद Update Perosnal & Bank Details पर क्लिक करें | क्यूंकि इस फॉर्म में आपको पर्सनल डिटेल्स और बैंक डिटेल्स दर्ज करना है |

scholarships.gov.in

स्टेप 10

Personel Details, Address And Communication Details और Bank Details का ऑप्शन दिखाई देगा | सभी डिटेल्स भरने के बाद Update के आप्शन पर क्लिक करें | Student Details Update Successfully दिखाई देगा |

bihar-post-matric-scholarship-portal-2021-biharhelp.in

स्टेप 11

इस स्टेप में फोटो Upload करना है | फोटो Upload करने के लिये Upload Image पर क्लिक कीजिए |

यहाँ से आप पासपोर्ट साइज़ फोटो अपडेट कर सकते है |

scholarship-online-hindi

स्टेप 12 – APPLY FOR SCHOLARSHIP

फॉर्म Apply करने के लिए Apply For Scholarship पर क्लिक करें |

apply-for-scholarship-website-hindi

स्टेप 13

इस पेज पर आवेदक के कॉलेज और कोर्स से संबंधित सभी डिटेल्स ऐड करना है | यहाँ पर Collage का फीस भी Add करना होता है | सबकुछ सही – सही Add करने के बाद Save के ऑप्शन पर क्लिक करें |

 

post-matric scholarship-portal-websitehindi

स्टेप 14 – Upload Documents

upload-documents-hindi

स्टेप 15

इस पेज पर डाक्यूमेंट्स Upload करना है | डाक्यूमेंट्स के बारे में आपको ऊपर के पैराग्राफ में शेयर किया गया है | दस्तावेज Upload करने के साथ सर्टिफिकेट नंबर और जारी होने की तिथि भी अपडेट करना होगा |

सभी डॉक्यूमेंट Upload होने के बाद Update के ऑप्शन पर क्लिक करें |

scholarship-online-kaise-kare

 

स्टेप 16 – Finalize Application

अब सबसे अंतिम स्टेप में Finalize Application पर क्लिक करें |

pmsp-online-form

स्टेप 17 – bihar bc ebc post matric scholarship

इस पेज पर घोषणा को accept करें, इसके बाद  Mobile Otp Verify के ऑप्शन पर क्लिक करें | आपके मोबाइल पर एक Otp प्राप्त होगा जिसको बॉक्स में दर्ज कर वेरीफाई करें | इसके बाद final submit के ऑप्शन पर क्लिक करें |

pmsonline-websitehindi
pmsonline

स्टेप 18 – Verify Your Details

आपको डिटेल्स को वेरीफाई करना होगा | सभी ऑप्शन के सामने Yes सेलेक्ट करें | (इसे भी पढ़िए ऑनलाइन मैगजीन बिजनेस शुरू कैसे करें? How To Start Online Magazine Business In Hindi.)

इसके बाद Final Submit के बटन पर क्लिक करें |

pre-matric-scholarship-2021-22
pre matric scholarship 2021-22

स्टेप 19

आपके स्क्रीन पर एक Popup पेज Open होगा | जिसमें एक Message दिखाई देगा | Application Submitted Successfully. You Can Print Your Application From For Further Referencs.

Application-Submitted-Successfully

स्टेप 20

आपका फॉर्म Successfully भरा जा चूका है | अब आपको प्रिंट निकलना है इसके लिए Application Status & Print के ऑप्शन पर क्लिक करें |

इसके बाद इस पीडीऍफ़ को आसानी से प्रिंट या पीडीऍफ़ में Save कर सकते है | इस तरह से कोई भी छात्र फॉर्म भर सकता है |

print-scholarship-form

निष्कर्ष (Conclusion)

Websitehindi.Com के पोस्ट में Bihar Post Matric Scholarship ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें? के बारे में डिटेल्स शेयर किया हूँ | पोस्ट में यह भी बताया हूँ की स्टेप बाई स्टेप फॉर्म भरने का तरीका क्या है |

ज्यादा से ज्यादा समझने के लिए वेबसाइट-हिंदी यूटूब चैनल का विडियो देखें | इस विडियो में फुल Process बताया हूँ | अगर आपको यह पोस्ट पसंद आये तो सोशल मीडिया साईट पर शेयर करें ताकि अन्य व्यक्ति भी इस फॉर्म को आसानी से भर सके | #bihar_post_matric_scholarship_2021

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top