Bihar Intermediate Admission 2019 नामांकन हेतु सुचना पत्र में नाम नही होने पर क्या करें ?

Bihar Intermediate Admission 2019 : बिहार बोर्ड ने इंटरमीडिएट में नामांकन के लिए तिथि घोषित कर दी है | अगर आप इंटर Collage में एडमिशन के लिए फॉर्म भर चुके है तो ऑनलाइन ऑफिसियल वेबसाइट Ofssbihar.In पर देख सकते है |

Collage में नामांकन कराने के लिए लिस्ट में नाम होना बहुत जरुरी है | अगर लिस्ट में नाम नहीं है तो परेशानी हो सकती है | Bihar Board ने अभ्यर्थी को नजदीक कॉलेज का चुनाव करने का Option दिया था ताकि अभ्यर्थी को घर से अधिक दूर जाना न पड़े |

Bihar Intermediate Admission 2019 लिस्ट देखने के लिए क्या चाहिए |

नामांकन हेतु सुचना पत्र प्रिंट करने से पहले आपके पास Application Reference No. / Barcode No. और पासवर्ड होना चाहिए | इससे आप Ofssbihar.In पर जाकर सूची प्रिंट कर सकते है |

nios bridge course results 2019

बिहार इंटरमीडिएट में नामांकन के लिए सुचना पत्र प्राप्त कैसे करे ?

अभ्यर्थी नामांकन के लिए सुचना पत्र मोबाइल या लैपटॉप पर देख सकता है |

अभ्यर्थी का एडमिशन लैटर देखने के लिए निचे के लिंक पर क्लिक करें |

Download Inter Letter

अब आपके सामने इस तरह का पेज खुलेगा |

  1. Application Reference No. / Barcode No :- एप्लीकेशन रिफरेन्स नंबर या बारकोड दर्ज करें |
  2. Mobile Number :- इस बॉक्स में मोबाइल नंबर टाइप करें |
  3. Captcha :- इस बॉक्स में Captcha दर्ज करें |
  4. Print :- प्रिंट Option पर क्लिक करें |
bihar intermediate admission 2019

इसके बाद स्क्रीन पर नामांकन का सूची दिखाई देगा |

विद्यार्थियों को प्रथम चयन सूची में चयन नहीं होने पर क्या करें ?

अगर आपका नाम चयन सूची में नही आये तो निचे दिए गए निर्देश पढ़ें |

  • विद्यार्थी Ofss Portal पर सभी Collage के सभी संकायों का प्रथम कट ऑफ़ लिस्ट देख ले | किन – किन कॉलेज में किन – किन आरक्षण कोटि के अंतिम चयनित विधार्थी का अंक क्या है |
  • दिनांक 04 जून 2019 से 10 जून 2019 के बिच विद्यार्थी Ofss Portal पर जाकर User Id और पासवर्ड के माध्यम से वेब पेज खोलेंगे |
  • प्रथम सूची के कट ऑफ़ मार्क्स को ध्यान में रखते हुए विधार्थी दिनांक 04 जून 2019 से 10 जून 2019 के बिच न्यूनतम 5 और अधिकतम 20 विकल्प भरेंगे |
  • ऐसे अभ्यर्थी को दिनांक 19 जून को द्वितीय सूची में प्रकाशित किया जायेगा |

इस तरह से आप Bihar Board सूची में नाम देख सकते है | इससे संबंधित अधिक जानकारी के लिए कमेंट करें | धन्यवाद |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top