Bihar Deled Joint Entrance Test 2022 : बिहार डीएलएड हेतु ऑनलाइन फॉर्म भरे |

Last updated on January 10th, 2024 at 06:56 am

D.El.Ed Joint Entrance Test, 2022 Registration Form : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना (Bihar School Examination Board) की ओर से Bihar Deled Joint Entrance Test हेतु आवेदन आमंत्रित किया गया है |

यदि आप प्रारम्भिक परीक्षा में डिप्लोमा (डी.एल.एड) पाठ्यक्रम 2022-2024 में नामांकन करना चाहते है तो D.El.Ed संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन करना अनिवार्य है | इस परीक्षा के द्वारा सरकारी व निजी प्रारम्भिक स्तरीय शिक्षक प्रशिक्षण संस्थानों में कुल सीट के अनुसार चयन किया जाता है |

परीक्षा होने के बाद अभ्यर्थियों के परीक्षोंप्रान्त प्राप्तांक के आधार पर मेधा सूचि तैयार किया जाता है, बिहार जॉइंट एंट्रेंस टेस्ट (Deled Joint Entrance Test) देने हेतु आवेदन करने का तरीका क्या है | इस आर्टिकल में प्रवेश परीक्षा में बैठने हेतु योग्यता और आयु सीमा के बारे में फुल जानकारी शेयर किया गया है |

bihar deled joint entrance test.jpg

Bihar Deled Joint Entrance Test 2022

NCTE द्वारा मान्यता प्राप्त बिहार डीएलएड प्रारम्भिक परीक्षा 2022 में उतीर्ण होने के बाद अभ्यर्थी का नामांकन सरकारी व निजी प्रशिक्षण संस्थान में हो जाता है | वहीं Deled में प्रवेश परीक्षा फॉर्म भरने से पहले विभाग द्वारा जारी किए गए अधिसूचना पढना होगा |

EDUCATIONAL QUALIFICATION – प्रशिक्षण संस्थानों में शैक्षणिक योग्यता

डीएलएड में एडमिशन लेने के लिए उच्च माध्यमिक (+2) अथवा उसके समकक्ष परीक्षा में कम से कम 50 % अंक से उत्तीर्ण हो |

इसके अलावा अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं दिव्यांग कोटि के अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम निर्धारित अंकों में 5 % की छुट होगी |

Age Limit For Bihar Deled – आयु सीमा

बिहार Deled का एंट्रेंस टेस्ट फॉर्म भरने के लिए अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 01 जनवरी 2022 को 17 वर्ष होना चाहिए |

Horizontal Reservation For Deled Candidates – उम्मीदवारों का शैतिज आरक्षण

सरकार के नियमानुसार कुल स्वीकृत किए गए कुल सीटों में दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए 5 प्रतिशत का छुट मिलता है |

स्वतंत्रता सेनानी के नतिनी / पोता / पोती अभ्यर्थियों के लिए 2 % का छुट दिया जाता है |

यदि आप बिहार के निवासी है और सेवानिवृत / भूतपूर्व सैनिक कर्मचारी के आश्रित पुत्र / पुत्री है तो क्षैतिज आरक्षण 5 % दिया जाता है |

उर्दू विषय से उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के लिए 10 % का छुट दिया जाता है , पर यह तब लागु होगा जब अभ्यर्थी उर्दू विषय के साथ +2 स्तर की परीक्षा में उत्तीर्ण की हो |

कुल सीट का विज्ञान के लिए 50 % और कला वाणिज्य अभ्यर्थियों के लिए 5.0 % आरक्षित है |

Important Dates For Bihar Deled Course – आवेदन करने के लिए महत्वपूर्ण तिथियां

बिहार डीएलएड का Entrance Exam देने के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू करने की तिथि 26 जून 2022 और आवेदन करने की अंतिम तिथि 17 जुलाई 2022 है |

Examination Fee – आवेदन शुल्क

Bihar Deled प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन शुल्क जमा करना होगा , जो इस प्रकार है |

श्रेणी (Category)आवेदन शुल्क
सामान्य वर्ग / आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग / अत्यंत ओउछ्दा वर्ग / पिछड़ा वर्ग के उमीदवार960 रुपये |
अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / दिव्यांग760 रुपये |

डी. एल. एड संयुक्त प्रवेश परीक्षा पाठ्यक्रम प्रश्नों की संख्या और अंक

विषयप्रश्नों की संख्यानिर्धारित अंक
सामान्य हिंदी / उर्दू3090
गणित3090
विज्ञान20 
सामाजिक विज्ञान2060
सामान्य अंग्रेजी2575
तार्किक एवं विशलेष्णात्मक क्षमता2575
कुल150450

इसे भी पढ़िए |

Bihar Deled Form Apply Online Kaise Kare

सभी छात्रों के मन में इस तरह का ख्याल होता है की बिहार डी.एल.एड प्रवेश परीक्षा के लिए फॉर्म Apply कैसे करे | यदि आप फॉर्म भरने के लिए परेशान है तो इस आर्टिकल को पढ़िए क्यूंकि इस आर्टिकल में Deled का फॉर्म भरने का तरीका बताया गया है |

सबसे पहले विभाग द्वारा जारी किए गए अधिसूचना को पढ़िए | अधिसूचना में Apply करने के लिए ऑफिसियल लिंक मिलेगा | इस लिंक से आप फॉर्म को भर पाएंगे | आगे बढ़ने के लिए दिए गए लिंक पर जाये |

http://biharboardonline.bihar.gov.in

लिंक पर जाने के बाद पर्सनल डिटेल्स भरना होगा | पर्सनल डिटेल्स में नाम, पिता का नाम, मोबाइल नंबर , ईमेल आईडी जैसी जानकरी भरने होंगे |

रजिस्टर करने के बाद आपके मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर User Id और पासवर्ड प्राप्त होगा | इस यूजर आईडी और पासवर्ड से आप आगे का फॉर्म भर सकते है |

इसके बाद सभी डाक्यूमेंट्स अपलोड करने के साथ पेमेंट करने होंगे इसके बाद आसानी से फॉर्म कम्प्लीट कर सकते है |

Bihar Deled Documents : प्रमाण पत्र अपलोड करना

किसी भी फॉर्म को भरते समय डॉक्यूमेंट अपलोड करने की भूमिका सबसे खास होती है | ऐसे तो फॉर्म में किसी भी प्रकार के गलत जानकारी देते है तो आपका फॉर्म रिजेक्ट हो सकता है |

(1.) मेट्रिक (10Th) का प्रमाण पत्र एवं अंक पत्र (जन्म तिथि के लिए)

(2.) इंटरमीडिएट (12Th) का प्रमाण पत्र एवं अंक पत्र

(3.) अनुसूचित जाति , अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों के लिए जाति प्रमाण पत्र |

(4.) अत्यंत पिछड़ा वर्ग / पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों के लिए क्रीमीलेयर रहित प्रमाण पत्र (आरक्षण का दावा करने वाली विवाहित महिलाओं की जाति / क्रीमीलेयर रहित प्रमाण पत्र उनके पिता के नाम एवं पता से निर्गत होना चाहिए |

(5.) दिव्यन्गता का दावा करने की स्थिति में विहित प्रपत्र में सक्षम प्राधिकार द्वारा निर्गत तत्संबंधित प्रमाण पत्र |

(6.) स्वंत्रता सेनानी के पोता / पोती / नतिनी / नाती होने का दावा करने वाले अभ्यर्थी के लिए जिला पदाधिकारी या उसके द्वारा प्राधिकृत पदाधिकारी के हस्ताक्षर से निर्गत प्रमाण पत्र होना चाहिए |

(7.) आर्थिक रूप से पिछड़ा सामान्य कोटि के अभ्यर्थी (Ews) का दावा करने वाले आवेदक बिहार सरकार के अधिसूचना संख्या 2622 दिनांक 26 फ़रवरी 2019 के अलोक में सक्षम प्राधिकार द्वारा निर्गत प्रमाण पत्र |

(8.) भूतपूर्व सैनिक कर्मचारी के लिए आरक्षित स्थान का लाभ लेने के लिए भूतपूर्व सैनिक होने का प्रमाण पत्र |

निष्कर्ष (Conclusion)

वेबसाइट हिंदी के पोस्ट में Bihar Deled Joint Entrance Test के बारे में डिटेल्स शेयर किया गया है | इस पोस्ट में यह भी बताया गया है की कैसे आप Bihar Deled का फॉर्म आसानी से भरेंगे | इस पोस्ट में Youtube Video भी लगाया गया है जिसको देखकर फॉर्म भरने का तरीका जान सकते है |

बिहार डी.एल.एड में आवेदनरजिस्ट्रेशन / लॉग इन 
अधिसूचना डाउनलोडयहां क्लिक करें
ऑफिसियल वेबसाइटयहां क्लिक करें
DELED ADMISSION

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top