Bihar Bssc Inter Level Niyamawali 2023 एवं शर्ते 2023 को जानने के लिए इस लेख को अंत तक पढना होगा | इस लेख में बिहार कर्मचारी चयन आयोग द्वारा जारी किये गए अधिसूचना और नियमावली 2023 के बारे में पूरी जानकारी दी गयी है |
Bssc Inter Level Vacancy 2023 के बारे में पूरी जानकारी शेयर की गयी है ताकि आपको फॉर्म से संबंधित जानकारी मिल सके | यदि आप फॉर्म में थोडी सी त्रुटियाँ करते है तो आपको सामान्य वर्ग में कर दिया जायेगा या आपकी उम्मीदवारी रद्द कर दिया जायेगा |
Bihar Bssc Inter Level Niyamawali
बिहार में भारतीय नागरिको से Bihar Ssc Inter Level Vacancy 2023 द्वितीय इंटर स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा में आवेदन आमंत्रित की गयी है | यदि आप बीएसएससी भर्ती 2023 के बारे में जानना चाहते है तो Bihar Bssc Inter Level नियमावलीऔर शर्तों केबारे में जानना आवश्यक है |

Bihar Bssc Inter Level Niyamawali 2023
ऑनलाइन फॉर्म भरते समय आरक्षण का दावा नही करने पर बाद में किसी भी कीमत पर आरक्षण नही मिलेगा |
यदि आप आरक्षण का दावा कर रहें है तो आपको केटेगरी पर विशेष रूप से ध्यान देना होगा |
बिहार के स्थायी रूप से निवासी होने पर ही आरक्षण का लाभ दिया जायेगा , कहने का मतलब यह है की सामान्य प्रशासन विभाग के परिपत्र संख्या 70, दिनांक 11 जुलाई 1996 एवं बिहार अधिनियम 15/2003 के अलोक में राज्याधीन सेवाओं में आरक्षण का लाभ राज्य के मूल निवासी को ही दिए जायेंगे |
फॉर्म भरते समय दिए गए डॉक्यूमेंट ही आपको काउंसलिंग के समय प्रस्तुत करना होगा |
यदि आप आरक्षण का लाभ लेना चाहते है तो आपको त्रुटी पर र्विशेष ध्यान देना होगा | यदि आप गलती करते है तो आरक्षण का दावा मान्य नहीं होगा |
फॉर्म भरते समय गलती करने पर आरक्षण के दावा में सुधार या बदलाव करना असंभव है |
यदि आप गलत तरीका से आरक्षण का दावा करते है तो आपको सामान्य वर्ग में रखा जायेगा |
अनुसूचित जाति , अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों को राज्य सरकार द्वारा जाति प्रमाण पत्र – स्थायी निवास प्रमाण पत्र मान्य होगा और यही प्रमाण पत्र काउंसलिंग के समय प्रस्तुत करना होगा |
जो उम्मीदवार पिछड़ा वर्ग / अत्यंत पिछड़ा वर्ग में आते है उनको आरक्षण का लाभ दिए जाने के स्थिति में क्रीमीलेयर प्रमाण प[पत्र ही मान्य होगा | यह प्रमाण पत्र काउंसलिंग के समय दिखाना होगा |
एक उम्मीदवार किसी एक जगह से ही फॉर्म भरेंगे , किसी भी स्थिति में एड्रेस बदलकर फॉर्म भरने पर दोनों आवेदन को रद्द कर दिया जायेगा |
यदि आपके पास एक वर्ष से अधिक का पुराना क्रीमीलेयर सर्टिफिकेट है तो आपको उस स्थिति में Xviii स्वघोषना देना होगा , वही काउंसलिंग के समय आरक्षण का लाभ लेने के लिए स्वघोषना देना होगा |
यदि आप महिला है और आरक्षण का दावा कर रही है तो आपको जाति अथवा क्रीमीलेयर का सर्टिफिकेट पिता के यहाँ से बनाना होगा |
यदि महिला उम्मीदवार पति के यहाँ से जाति / अथवा क्रीमीलेयर बनवाती है तो यह पूर्णरूप से मान्य नही होगा |
ऑनलाइन फॉर्म में किसी भी प्रकार से सुधार या बदलाव का मौका नही दिया जायेगा |
दिव्यांग अभ्यर्थी को शैतिज आरक्षण का लाभ दिए जायेंगे |
दिव्यांग अभ्यर्थी यदि दावा करते है तो उन्हें दिव्यन्गता के आधार पर लाभ दिए जायेंगे, लेकिन उनको काउंसलिंग के समय दिव्यन्गता प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा |
फॉर्म आधा भरा हो या कम्पलीट , किसी भी स्थिति में पेमेंट को रिफंड करने की प्रावधान नहीं है | कहने का मतलब यह है की आपको आवेदन शुल्क लौटाया नही जायेगा |
बहुदिव्यंगता वाले अभ्यर्थी को अलग से रिक्ति दिए गए है , परन्तु इसके लिए काउंसलिंग के समय बहुदिव्यंगता प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा |
स्वतंत्रता सेनानी के पोता / पोती / नाती / नतिनी अभ्यर्थियों के लिए दो प्रतिशत आरक्षण दिए जायेंगे | इसमें रियम यह है की स्वतंत्रता सेनानियों जिन्हें केंद्र द्वारा पेंशन स्वीकृत हो |
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग में रहने वाले अभ्यर्थियों को 10 प्रतिशत आरक्षण दिए जायेंगे |
बिहार से बाहर से आनेवाले अभ्यर्थी को किसी भी प्रकार के आरक्षण का लाभ नही दिया जायेगा |
किनर, कोथी, हिजड़ा, ट्रांसजेंडर व्यक्तियों को पिछड़े वर्ग का आरक्षण का लाभ दिए जायेंगे |
ऑनलाइन फॉर्म भरते समय दिए गए जानकारी ही मुख्य परीक्षा के समय जारी किये जायेंगे |
ऑनलाइन आवेदन में जिस प्रकार के डॉक्यूमेंट का जानकारी देंगे वही डॉक्यूमेंट काउंसलिंग के समय लगाना होगा |
उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष है वही अधिकतम आयु सीमा सामान्य वर्ग पुरुष – 37 वर्ष, सामान्य वर्ग महिला – 40 वर्ष , पिछड़ा वर्ग / अत्यंत पिछड़ा वर्ग के महिला/ पुरुष – 40 वर्ष और अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति – 42 वर्ष होना चाहिए |
क्रमिक एवं प्रशासनिक सुधार विभाग में नौकरी करने वाले सरकारी सेवक को पांच वर्ष तक आयु में छुट दिए जायेंगे , लेकिन शर्ते यह है की कम से कम तिन वर्ष तक सरकारी सेवा में होना चाहिए |
सामान्य वर्ग / पिछड़ा वर्ग / अत्यंत पिछड़ा वर्ग के पुरुष और बिहार के बाहर के अभ्यर्थी को 540 रुपये भुगतान करना होगा |
अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / दिव्यांग / बिहार के महिला को 135 रुपये भुगतान करना होगा |
सामान्य प्रशासन विभाग बिहार , पटना ज्ञापन संख्या 962 दिनांक २२.०१.२०२१ के अलोक में दिव्यांग अभ्यर्थियों को दस वर्ष की छुट दिए जायेंगे |
आवेदन फॉर्म भरते समय आवेदन शुल्क जमा करने के लिए नेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल किया जा सकता है |
कार्मिक एवं प्रशासनिक सुधार विभाग द्वारा निर्गत लिखित परीक्षा में क्वालिफाईंग मार्क इस प्रकार है |
सामान्य वर्ग- 40 प्रतिशत , पिछड़ा वर्ग 36.5 प्रतिशत , अत्यंत पिप्छ्दा वर्ग – 34 प्रतिशत , अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति 32 प्रतिशत , महिला – 32 प्रतिशत , दिव्यांग – 32 प्रतिशत है |
परीक्षा में सम्मलित उसी अभ्यर्थी को किया जायेगा जिनका एडमिट कार्ड जारी होगा |
परीक्षा में क्वेश्चन पेपर हिंदी और अंग्रेजी में आएगा | यदि कोई प्रश्न गलत होता है तो अंग्रेजी का प्रश्न सही माना जायेगा |
किसी भी तरह के पैरवी या चोरी में पकडे जाने पर उम्मीदवारों की उम्मीदवारी रद्द कर दी जाएगी |
फॉर्म में सुधार करने के लिए किसी भी तरह के टाइम नही दिया जायेगा |
मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी गलत देने पर यह जिम्मेवारी उम्मीदवारों की होगी |
परीक्षा में बैठने से पहले Biometric Thumb Impression लिया जायेगा , ताकि चयन के समय अभ्यर्थियों का मिलान किया जा सके |
संघ लोक सेवा आयोग के तहत कदाचार के मामले में पारित होनेवाले अभ्यर्थी को नही लिया जायेगा |
इस लेख में Bihar Bssc Inter Level Niyamawali 2023 के बारे में पूरी जानकारी शेयर की गयी है | इस लेख में यह भी बताया गया है की Bssc Inter Level New Vacancy 2023 में नियम और शतों को पढ़ना क्यों आवश्यक है |
यह भी पढ़ें
Leave a Reply