admit card download

BIHAR BPSC CDPO ADMIT CARD DOWNLOAD कैसे करें

Last Updated on 4 वर्ष by Abhishek Kumar

BIHAR BPSC CDPO ADMIT CARD DOWNLOAD कैसे करें ( अगर आप बाल विकास परियोजना पदाधिकारी के लिए फॉर्म अप्लाई किये है तो online Hall Ticket इस तरह से डाउनलोड करें |

Bpsc ने बिहार सी .डी .पी .ओ का एडमिट कार्ड जारी कर दी है | अगर आप ऑनलाइन हॉल टिकट डाउनलोड करना चाहते हो तो बी .पी .एस .सी के ऑफिसियल वेबसाइट से Bpsc Admit Card डाउनलोड कर सकते है |
बिहार लोक सेवा आयोग ने ऑनलाइन एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का लिंक दे दिया है आइये ऑनलाइन Hall Ticket download करने का तरीका जानिए |
Senior Secondary Student Guide माध्यमिक पाठ्यक्रम शिक्षार्थी मार्गदर्शिका क्या है

Bihar Bpsc Cdpo Admit Card डाउनलोड कैसे करे ?

cdpo Admit Card प्राप्त करने के लिए बिहार gov. के link पर जाइये | आप निचे के लिंक पर क्लिक कर सकते है |
Go To Bpsc Official Site
अब आपके स्क्रीन पर इस तरह का पेज दिखाई देगा |
इस पेज पर username और password की जरुरत होगी | बॉक्स में Details डालकर login करें |

अब आप account में login हो जायेंगे |
PT ADMIT CARD DOWNLOAD ऑपशन पर click करे |
अगर आपके अकाउंट में डाउनलोड link available नहीं है तो 24 घंटे इंतिजार करे
आप 0612 2215795 नंबर पर कॉल कर सकते है |

admit card

इस पेज पर आपका कुछ डिटेल्स दिया रहेगा |
  1. बॉक्स में captcha टाइप करे |
  2. Download Admit Card पर क्लिक करे |
  3. लाल से एडमिट कार्ड डाउनलोड करने से पहले सुनिश्चित हो ले की Browser में Pop-up option को Allow किया हुआ है | अगर ऐसा नहीं है तो पहले पॉप अप को Allow  करें  करें | उसके बाद ही डाउनलोड कर क्लिक करें | ( मतलब आप जिस ब्राउज़र का यूज करेंगे उसके setting में जाकर पॉपअप enable करना होगा | )

अब आपके सामने cdpo Admit card दिखाई देगा जिसे आप प्रिंट कर सकतें है |

 

परीक्षा भवन में जाने से पहले कुछ नियम को जानिए |

1 . अभ्यर्थी आयोग के वेबसाइट www.bpsc.bih.nic.in पर उपलब्ध घोषणा पत्र को पूर्णरूप से भरकर उनके निदृष्ट स्थान पर
किसी प्याज पत्रित पदाधिकारी से अभिप्रमाणित रंगीन फोटो चिपकाएंगे |
एवं निदृष्ट स्थान पर अपना हस्ताक्षर (हिंदी एवं अंग्रेजी ) में करेंगे |
2 . राजपत्रित पदाधिकारी से अभिप्रमाणित दो रंगीन     फोटो में से एक फोटो अभ्यर्थी अपने ई – प्रवेश पत्र के निदृष्ट स्थान के बगल में चिपकाएंगे |
दूसरा फौप्टो ई प्रवेश के कार्यालय प्रति में सम्बंधित परीक्षा केंद्र पर केंद्राधीक्षक के समक्ष चिपकाएंगे |
3 . आयडी प्रूफ के समर्थन में अपना पहचान पत्र यथवा पैन कार्ड आधार कार्ड  ड्राइविंग लाइसेंस , वोटर आयडी इत्यादि
एक की छाया प्रति जो राजपत्रित से अभिप्रमाणित हो |
उसे केंद्राधीक्षक को निश्चित रूप से समर्पित / जमा करेंगे | उक्त पहचान पात्र की मूल प्रति भी अभ्यर्थी अपने साथ रखेंगे |
4 . केंद्राधीक्षक द्वारा अभ्यर्थी से प्राप्त उपयुक्त सभी कागजातों एवं फोटो का मिलान / सत्यापन करने के पश्चात् ही
उसे अपने परीक्षा केंद्र पर परीक्षा में सम्मलित होने की अनुमति दी जाएगी |
घोषणा पत्र डाउनलोड करने के  लिए यहाँ क्लिक करे | click here
अब आप Cdpo Admit Card डाउनलोड करने का ट्रिक्स समझ गए होंगे |

About The Author

2 thoughts on “BIHAR BPSC CDPO ADMIT CARD DOWNLOAD कैसे करें”

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Scroll to Top