Bihar Board Free Coaching Yojana 2023 क्या है? विहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना की ओर से एक योजना निकाली गयी है जिसके अंतर्गत वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2023 के छात्रों को इंजीनियरिंग और मेडिकल की तैयारी कराने की बात कही गयी है |
यदि आप 10th उत्तीर्ण कर चुके है तो इंजीनियरिंग तथा मेडिकल (Jee/Neet) इत्यादि प्रतियोगिता के लिए ऑनलाइन फॉर्म भर सकते है | सबसे मुख्य बात यह है की इस योजना के तहत छात्रों को नि:शुल्क कोचिंग तथा अन्य व्यवस्था दिए जायेंगे |

बिहार बोर्ड फ्री कोचिंग के अनुसार योजना के अनुसार चयन किए गए छात्रों को इन्ही योजना के अंतर्गत इंटरमीडिएट (विज्ञान) की कक्षा में नामांकन भी कराया जायेगा | इस पोस्ट में फॉर्म ऑनलाइन करने के लिए Links के साथ Eligibility के बारे में भी पूरी जानकारी शेयर की गयी है |
बिहार बोर्ड परीक्षा समिति फ्री कोचिंग योजना 2023 – एक नजर में
बोर्ड का नाम | बिहार विद्यालय परीक्षा समिति |
पोस्ट का नाम | बिहार बोर्ड फ्री कोचिंग योजना 2023 क्या है? |
योग्यता | मैट्रिक |
आवेदन करने का माध्यम | ऑनलाइन |
आवेदन करने की तिथि | 10 जून से 16 जून 2023 |
Bihar Board Free Coaching Yojana 2023 : सुविधाएं क्या है?
इस कोचिंग की तहत (Free Coaching/ Teaching For Engineering(JEE)/Medical(NEET)) योग्य शिक्षको द्वारा इंजीनियरिंग और मेडिकल की तैयारी करायी जाएगी |
कोचिंग के दौरान छात्रों को हॉस्टल के साथ बेड, टेबुल-कुर्सी, ताला-चाबी, अलमारी और शिक्षा जैसी व्यवस्था नि:शुल्क करायी जाएगी |
नि:शुल्क नास्ता और रात्रि का भोजन और दोपहर का भोजन की व्यवस्था भी की गयी है |
जो छात्र चयन किए जायेंगे उनको विषय के रिलेटेड सामग्री भी उपलब्ध करायी जाएगी |
कितने छात्र – छात्रा का चयन इंजीनियरिंग और मेडिकल में किए जाएंगे
बांकीपुर गर्ल हाई स्कूल पटना और कॉलेजिस्ट स्कूल पटना के अंतर्गत मेडिकल और इंजीनियरिंग में लड़की और लड़का के लिए 50-50 शीट मौजूद है |
इंजीनियरिंग और मेडिकल के छात्रों को चयनित होने के लिए ऑनलाइन फॉर्म भर देना चाहिए |
Free Coaching Yojna Application Fees: आवेदन शुल्क
बिहार कोचिंग योजना के तहत फॉर्म भरने के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपये भुगतान करना होगा | यदि आप शुल्क भुगतान करते है तो आसानी से घर बैठे आवेदन कर सकते है |
Eligibility Of Bihar Board Free Coaching Yojna 2023
बिहार के छात्र छात्र को 10वीं पास होना चाहिए |
10वीं में कम से कम 90 प्रतिशत मार्क्स होना आवश्यक है |
छात्रों को 2023 में दसवी उत्तीर्ण होना आवश्यक है |
Who Can Apply In Free Coaching For Engineering And Medical
बिहार बोर्ड फ्री कोचिंग योजना 2023 के अंतर्गत फॉर्म भरने के लिए सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट पर जाये | अधिकारिक वेबसाइट पर आने के बाद Apply विकल्प पर क्लिक करें |
Free Coaching For Engineering(JEE)/Medical(NEET) की पूर्ण जानकारी के लिए “विज्ञप्ति डाउनलोड करें” पर क्लिक करें।
रजिस्ट्रेशन करने के लिये Apply पर क्लिक करें।

दिये गये दिशा-निर्देश को ध्यानपूर्वक पढ़ते हुए Checkbox पर क्लिक कर आवेदन Filled करने के लिए आगे बढ़ें |

रजिस्ट्रेशन करने के लिए BSEB Unique ID अथवा Roll Code एवं Roll Number को दर्ज करते हुए Click Here To Register बटन पर क्लिक करें।

Admission Form पर अपनी सभी सूचनाएँ को सही – सही दर्ज करें।
Preview बटन पर क्लिक कर भरे हुए आकड़ों की पुनः जाँच कर ले | अगर आप गलती कर दिए होंगे तो समय रहते सुधार भी कर सकते है |
जाँच के क्रम में कोई त्रुटि हो तो Edit बटन पर क्लिक कर सुधार या बदलाव करे वहीं सही पाए जाने पर आगे बढ़ें |
रजिस्ट्रेशन के बाद आवेदन शुल्क जमा करने के लिए Payment बटन पर क्लिक कर पैसे भुगतान करें| यहां पर पैसे भुगतान करने के लिए मल्टीप्ल ऑप्शन मिल जाता है जिसको इस्तेमाल कर आवेदन शुल्क जमा कर सकते है |
Payment Receipt प्राप्त कर सुरक्षित रख लें।
Important links
Apply Online For free coaching yojana | Click Here |
Official Notification | Click Here |
इस आर्टिकल में Bihar Board Free Coaching Yojana 2023 क्या है? और ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरें के बारे में पूरी जानकारी शेयर की गयी है | इस पोस्ट में यह भी बताया गया है की फॉर्म भरने का प्रोसेस क्या होगा | इस पोस्ट में एक विडियो भी लगाया गया है | जिसको देखकर मदद लिया जा सकता है |
यह भी पढ़ें
Leave a Reply