Bihar Bij Anudan Online Apply: अनुदान रबी हेतु अप्लाई करें

Last updated on January 1st, 2024 at 12:27 pm

Bihar Bij Anudan Online Apply: सभी किसानो को बिल्कुल फ़्री में मिलेगा 40Kg बीज , यदि आप किसान है तो ऑनलाइन आवेदन कर बिहार सरकार से कम कीमत में बिज प्राप्त कर सकते है.

बिहार के किसान भाई को रबी फसल देने के लिए सरकार द्वारा अलग – अलग प्रकार के फॉर्म निकाले गए है. कहने का मतलब यह है की आप बाजार से बहुत कम कीमत पर Bihar Bij Anudan ला लाभ ले पायेंगे.

वेबसाइटहिंदी.कॉम के आर्टिकल में Form Apply करने का पूरा प्रोसेस बताया हूं. इस पोस्ट में एक विडियो भी लगाया हूँ जिसको देखने के बाद खुद से ही बिज के लिए Apply कर सकते है. आइये जानते है बिहार बिज अनुदान हेतु आवेदन कैसे करे.

Bihar Bij Anudan Online Apply Kaise Kare

अनुदान रबी के लिए अप्लाई कैसे करें (Bihar Bij Anudan Online Apply)

अगर आप बिहार के निवासी है और रबी के बिज का लाभ लेना चाहते है तो आप इस पोस्ट को पढ़िए. आइये जानते है चना, मटर लेने हेतु Apply कैसे करें.

स्टेप 1

सबसे पहले बिहार सरकार के ऑफिसियल वेबसाइट dbtagriculture.bihar.gov.in पर जाये.

वेबसाइट पर जाने के बाद आपके Screen पर अनेकों ऑप्शन दिखाई देगा. आगे बढ़ने के लिए बिज अनुदान आवेदन के निचे आवेदन करें के बटन पर क्लिक कीजिए.

dbtagriculture

स्टेप 2

रबी फसल प्राप्त करने के लिये आवेदन करने के लिए Select Session में वर्ष (सत्र) सिलेक्ट कर बॉक्स में पंजीकरण संख्या दर्ज करें.

इसके आगे सर्च आइकॉन पर क्लिक कीजिए.

dbt agriculture bihar

स्टेप 3

अगले Screen पर किसान का डिटेल्स दिखाई देगा.

निचे स्क्रॉल करने के बाद अलग – अलग किस्म के बिज हेतु Apply लिंक दिए हुए है. जिस किसी फसल को आप लेना चाहते है उसके सामने Apply के बटन पर क्लिक कीजिए.

Bihar Bij Anudan Online Apply

स्टेप 4

आपके सामने एक Popup फॉर्म ओपन होगा. यहां पर आपको तय करना है की आपको कितना रबी बिज चाहिए. आप जितना बिज लेना चाहते है उतना ही मात्रा के बॉक्स में भरेंगे. आगे बढ़ने के लिए Submit बटन पर क्लिक कीजिए.

anudan rabi bihar

स्टेप 5

यहां पर Demand Accept Successfully का Message दिखाई देगा. यानि की आपका फॉर्म Apply हो गया है. इस तरह से आसानी से आवेदन कर सकते है.

bij online bihar

बिहार में बिज का अनुदान लेने के फायदे

अगर आप रबी बिज के लिए Apply करते है तो आपको मार्किट से बहुत ही कम पैसे में चना , मटर जैसी खाघ सामग्री मिल जाते है. इसमें आपको ज्यादा पैसे देने की जरुरत नहीं है. क्यूंकि सब्सिडी की तहत बहुत ही कम पैसे में फासले मिल जाते है.

कृषि विभाग के ऑफिसियल साईट से मिलने वाले सुविधाएं

कृषि विभाग के ऑफिसियल साईट से अनेकों सुविधाएं प्रदान किये जाते है. जो इस प्रकार है.

  • पंजीकृत किसान
  • डीजल अनुदान खलिफ
  • प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना
  • कृषि इनपुट अनुदान खरीफ
  • बिज अनुदान आवेदन
  • खरीफ (धान) अधिप्राप्ति
  • कृषि यंत्रीकरण योजना
  • डीजल अनुदान रबी
  • जल जीवन हरियाली
  • कृषि इनपुट अनुदान रबी अप्रैल
  • कृषि इनपुट अनुदान
  • कृषि इनपुट रबी

निष्कर्ष (Conclusion)

इस आर्टिकल में बिहार बिज अनुदान ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें (Bihar Bij Anudan Online Apply Kaise Kare) के बारे में बताया हूं. इस पोस्ट में यह भी बताया हूँ की आवेदन करने का सही प्रोसेस क्या है.

यदि आप घर बैठे मोबाइल से Apply करना चाहते है तो Youtube Video देखकर भी स्टेप बाई स्टेप प्रोसेस को फॉलो कर सकते है. आप हमारे Website Hindi यूटूब चैनल को Subscribe भी कर सकते है.

इन्हें भी पढ़ें 

your query

1. Bihar Bij Anudan Online Form
2. bij online bihar
3. dbt bihar
4. dbt agriculture.bihar.gov.in registration
5. pm kisan.gov.in registration
6. dbt agriculture bihar
7. dbt payment status

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top