बिहार बेल्ट्रॉन भर्ती क्या होता है? बिहार सरकार के तहत नौकरी कैसे करें |

Last Updated on 1 सप्ताह by Abhishek Kumar

Bihar Beltron भर्ती क्या होता है: बेल्ट्रॉन एक उपक्रम है जो बिहार सरकार के अंतर्गत कार्य करती है | बिहार बेल्ट्रॉन के तहत कार्य करने के लिए ऑनलाइन आवेदन भरना होगा | यदि आप आवेदन करते है तो आपको दिए गए पदों के लिए सेलेक्ट किया जाता है |

आवेदन करने के लिए जरुरी जानकारी का होना आवश्यक है | यहां पर बिहार बेल्ट्रॉन फॉर्म (Bihar Beltron in hindi) भरते समय लगने वाले डाक्यूमेंट्स, ऐज लिमिट और रिक्ति विवरण के बारे में सम्पूर्ण जानकारी आपके पास होना चाहिए |

Bihar Beltron

इस लेख में हम बिहार बेल्ट्रॉन भर्ती क्या और फॉर्म भरने का प्रोसेस के बारे में बताया गया है | यहाँ पर यह भी जानकारी प्रदान की जाएगी की Bihar Beltron की फॉर्म कहाँ से डाउनलोड करें | यदि आप बिहार बेल्ट्रॉन भर्ती के लिए अधिसूचना डाउनलोड करना चाहते है तो Hosshare.Com पर जाये | इस साईट पर All Government Jobs Notification अपडेट किये जाते है |

बिहार बेल्ट्रॉन भर्ती क्या क्या है? What Is Bihar Beltron

बिहार सरकार द्वारा जारी किए गये एक उपक्रम है जहाँ से जॉब के लिए ऑनलाइन आवेदन करने का मौका दिया जाता है |  यह एक बिहार राज्य इलेक्ट्रॉनिक्स विकास निगम लिमिटेड (Bsedc Ltd.) कंपनी है |

इस कंपनी के अंतर्गत अनेको पदों पर भर्ती आमंत्रित किये जाते है | यह नौकरी संविधा पर करायी जाती है और और अनके कार्यकाल बहुत ही कम दिनों की होती है | कहने का मतलब यह है की यह तीन , चार साल के लिए नौकरी संविधा पर होते है लेकिन समय के अनुसार कार्यकाल बढाया भी जाता है |

Beltron – Bihar State Electronics Development Corporation Limited के बारे में अन्य जानकारियां जानना चाहते है तो अधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते है |

Bihar Beltron की योग्यता क्या होनी चाहिए?

बिहार बेल्ट्रॉन के तहत अनेको जॉब दिए जाते है , वही अलग – अलग पदों पर नौकरी प्राप्त करना चाहते है तो आपको अलग – अलग योग्यता भी दिखाना होगा |

यहां पर कुछ पदों के नाम शेयर कर रहा हूँ ताकि आपको यह पता चल सके की किस प्रकार के नौकरी के लिए किस टाइप  के योग्यता आपके पास होना चाहिए |

पदों के नाम योग्यता
चीफ अकाउंट ऑफिसरसीए / आई.सी.डब्लू.ए / एमबीए
मेनेजर (पीएमयु)बीइ / बीटेक / बी. एस सी / एमसीए
अकाउंट ऑफिसरएमबीए
ऑफिस असिस्टेंटकिसी भी कोर्स से ग्रेजुएशन
अकाउंट असिस्टेंटएमबीए / बी.कॉम
स्टोर कीपरग्रेजुएशन

बिहार बेल्ट्रॉन की आयु सीमा क्या है?

बिहार बेल्ट्रॉन का फॉर्म भरते है तो आपको आयु सीमा का खास ख्याल रखना होगा | यदि आप ध्यान नहीं रखते है तो आपको फॉर्म भरने से निष्काषित भी किया जा सकता है |

उम्मीदवारों की चुनाव किये गए पदों के अनुसार न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 35 वर्ष, 45 वर्ष और 57 वर्ष होना चाहिए |

फीस पेमेंट ऑफ़ बेल्ट्रॉन पोस्ट

बेल्ट्रॉन के अंतर्गत फॉर्म भरने के लिए सामान्य वर्ग / अन्य पिछड़ा वर्ग / आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के उम्मीदवारों से 1000 रुपये और अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति और विक्लांग उम्मीदवारों को 250 रुपये भुगतान करना होता है |

Required Documents

चालू मोबाइल नंबर
ईमेल आईडी
पासपोर्ट साइज फोटो
जाति प्रमाण पत्र
निवास प्रमाण पत्र
हस्ताक्षर

Important Links

Bihar Beltron All Post ApplyClick Here
All Government Jobs NotificationClick here

निष्कर्ष

इस लेख में हम बिहार बेल्ट्रॉन भर्ती क्या होता है? बिहार सरकार के तहत नौकरी कैसे करें, और जॉब के अधिसूचना प्राप्त करने के लिए जरुरी वेबसाइट Hosshare पर जाये | यदि आप फॉर्म भरना चाहते है तो वेबसाइट हिंदी का यूटूब विडियो देखें |

यह भी पढ़ें

About The Author

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Scroll to Top