Last Updated on 3 years by websitehindi
ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय (Lalit Narayan Mithila University, Bihar) के अंतर्गत बिहार बेड कंबाइंड एंट्रेंस टेस्ट (Bihar B.ed Combined Entrance Test 2020) हेतु आवेदन आमंत्रित किए जाते है | इक्छुक उम्मीदवार पात्रता – मानदंडों को पूरा करता/करती है तो वह ऑनलाइन आवेदन कर सकता/सकती है |
ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय (Lalit Narayan Mithila University, Bihar) में रिक्ति पदों पर आवेदन उपलब्ध कराया गया है | इन पदों पर आवेदन भरने के लिए उम्मीदवार के पास, पदों के अनुसार योग्यता होना चाहिए |
आप यह पोस्ट वेबसाइट हिंदी (Website Hindi) पर पढ़ रहें हैं |bihar B.ed application form 2020Website In Hindiwww.websitehindi.com |
विज्ञापन संख्या : CET-BED:2020
महत्वपूर्ण तिथियाँ
ऑनलाइन आवेदन शुरू करने की तिथि | 01 फरवरी 2020 |
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि | 02 मार्च 2020 |
शुल्क भुगतान करने की तिथि | 05 मार्च 2020 |
परीक्षा की तिथि | 29 मार्च 2020 |
आवेदन शुल्क
वर्ग | शुल्क |
सामान्य उम्मीदवार | 1000 रुपये | |
EBC / बीसी / महिला / आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग | 750 रुपये | |
एससी / एसटी वर्ग के उम्मीदवार | 500 रुपये | |
आवेदन शुल्क प्रक्रिया
शुल्क भुगतान करने के लिए क्रेडिट कार्ड / डेबिट कार्ड / नेट बैंकिंग माध्यम से आवेदन शुल्क स्वीकार्य होगा |
योग्यता
न्यूनतम 50% अंकों के साथ स्नातक डिग्री / मास्टर
आवेदन प्रक्रिया
इक्छुक अभ्यर्थियों से आयोग की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किये जा रहें है | अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध निर्देशानुसार अपना ऑनलाइन आवेदन पत्र प्रस्तुत कर सकते है |
आवेदन करें | यहाँ क्लिक करें | |
अधिसूचना | यहाँ क्लिक करें | |
ऑफिसियल वेबसाइट | यहाँ क्लिक करें | |
- सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद उम्मीदवार का पंजीकरण करें |
- आवेदन Filled करें |
- आवेदन भरने के बाद सबमिट करें |
इसके बाद आसानी से ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय (Lalit Narayan Mithila University, Bihar) के लिए फॉर्म भर सकते है |
Assam Police Radio Organisation- Fire & Emergency पदों पर बम्पर भर्ती 2020
Border Security Force (BSF) के अंतर्गत विभिन्न पद हेतु भर्ती 2020
पूर्वी रेलवे (RRC) के अंतर्गत Apprentice पद हेतु भर्ती 2020
कर्मचारी चयन आयोग के (SSC) अंतर्गत Phase-VIII/2020 विभिन्न पद हेतु भर्ती
Bihar (BPSC) के अंतर्गत Project Manager पद हेतु भर्ती 2020
छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (CGPEB) के अंतर्गत विभिन्न पद हेतु भर्ती