Last Updated on 4 वर्ष by Abhishek Kumar
बिहार 64th संयुक्त प्रतयोगिता परीक्षा 2019 के लिए बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन ने प्रवेश पत्र जारी कर दिया है | अगर आप पहले से 64वीं Combined Competitive Exam के लिए आवेदन कर चुके है तो ऑफिसियल नोटिस पढ़ सकते है |
पिछले वर्ष 2018 में विभाग ने 1395 पदों पर आवेदन आमंत्रित किया था | इन पदों पर आवेदन करने वाला अभ्यर्थी रुची रखता हो तो वह Admit कार्ड Download कर सकता है |
बिहार 64th संयुक्त प्रतयोगिता परीक्षा 2019
64th संयुक्त प्रतयोगिता परीक्षा से संबंधित सभी उम्मीदवारों के लिए निर्धारित तिथि 12, 13, 14, 16 जुलाई 2019 को पटना में दिए गए केन्द्रों पर परीक्षा का आयोजन किया जायेगा |
महत्वपूर्ण तिथियाँ
ऑनलाइन आवेदन करने की शुरू तिथि | 03 अगस्त 2018 |
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि | 30 अगस्त 2018 |
एडमिट कार्ड डाउनलोड शुरू करने की तिथि | 06 जुलाई 2019 |
रिक्ति विवरण
पद का नाम | कुल पद |
64th संयुक्त प्रतयोगिता परीक्षा | 1395 |
एडमिट कार्ड डाउनलोड कैसे करें ?
प्रवेश पत्र Download करने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएँ हलाकिं प्रवेश पत्र डाउनलोड करने का लिंक अभी तक Activate नहीं है | जल्द ही लिंक को सक्रिय कर दिया जायेगा |
नोटिस | यहाँ क्लिक करें |
ऑफिसियल वेबसाइट | यहाँ क्लिक करें |
इसके बाद आप असानी से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते है |
bihar public service commission (bpsc) 65th ऑनलाइन फॉर्म 2019