Bhim App क्या है भीम UPI एंड्राइड एप्लीकेशन को डाउनलोड और open कैसे करें

Last updated on June 14th, 2019 at 09:21 pm

Bhim App क्या है ? यह सवाल मोबाइल user को पता होना चाहिए | आजकल के डिजिटल समय में भीम एंड्राइड अप्प सभी के पास होना ही चाहिए | ताकि ऑनलाइन ट्रांसक्सन के सभी काम असान हो जाये |

हमारे देश के प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने भीम एप्लीकेशन को लंच करके बहुत बड़ा काम किये है | यह बहुत काम की चीज है | इससे आप भारत के किसी भी बैंक में पैसा ट्रान्सफर कर सकते है | यह application को paytm और phonepe की तरह इस्तिमाल किया जाता है | सभी बड़ी बात है की यह भारत सरकार द्वारा जारी किया गया एंड्राइड apps है |

भीम app को यूज करने के लिए आपके बैंक account की जरुरत होगी | इसको यूज करने के लिए आपके पास डेबिट कार्ड , एटीएम और बैंक से रजिस्टर मोबाइल नंबर होना चाहिए |

Bhim App को डाउनलोड कैसे करें ?

भीम अप्प को डाउनलोड तथा इनस्टॉल करने के लिए google play store में जाना है |

search बॉक्स में भीम bhim app सर्च करें |

इसके बाद आप भीम upi एप्लीकेशन को इनस्टॉल कर सकते है |

अगर आप भीम एप्लीकेशन को पहली बार यूज कर रहें है तो ये स्टेप पढ़िए |

step 1

  1. सबसे पहले जो पेज खुलेगा वहां पर अपना भाषा सेलेक्ट करे |
  2. अब next , next आप्शन पर click करके Get started पर click करे |
  3. अभी जो पेज खुलेगा इस पेज पर सिम सेलेक्ट करने  है जो आपके बैंक में रजिस्टर्ड हो | और जो आप सिम का चुनाव  करना चाहते है वो सिम सेलेक्ट करे |
  4. सिम को सेलेक्ट करने के बाद आपके मोबाइल पर वेरिफिकेशन कोड आएगा | इस कोड से मोबाइल नंबर वेरीफाई हो जायेगा |
  5. अगले स्क्रीन पर ऐसा पेज खुलेगा की यहाँ पर passcode इंटर करना होगा | conform कोड इंटर करने पर आपका app खुल जायेगा |
  6. अगले स्क्रीन पर बैंक account सेलेक्ट करनी है आप बैंक नाम सर्च करके सेलेक्ट करे |
  7. अगर आपको पैसा send करनी है तो send monny बटन पर click करके अमाउंट इंटर करे| मोबाइल नंबर इंटर करे | और pay पर click करे |
  8. अब आपको upi कोड का इन्तेजार करे | upi कोड इंटर करने के बाद wait करे थोड़ी देर में आपका पैसा send हो जायेगा |

अब आपको पता हो गया होगा की Bhim App क्या है |

Read also

Paypal kya hai account kaise banaye

Gmail id me ek se adhik Email id submit kaise kare

Blogging kaise kare aur paisa kamaye

2 thoughts on “Bhim App क्या है भीम UPI एंड्राइड एप्लीकेशन को डाउनलोड और open कैसे करें”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top