बाबा फरीद यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज (BFUHS) में विभिन्न पदों पर बम्पर भर्ती |

बाबा फरीद यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज (Baba Farid University of Health Sciences (BFUHS) के अंतर्गत रिसर्च साइंटिस्ट, स्टाफ नर्स, डॉक्टर और अन्य पोस्ट हेतु आवेदन आमंत्रित किए जाते है | इक्छुक उम्मीदवार पात्रता – मानदंडों को पूरा करता/करती है तो वह आवेदन कर सकता/सकती है |

 

बाबा फरीद यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज (Baba Farid University of Health Sciences) में 1978 रिक्ति पदों पर आवेदन उपलब्ध कराया गया है | इन पदों पर आवेदन भरने के लिए उम्मीदवार के पास, पदों के अनुसार योग्यता होना चाहिए |

 

आप यह पोस्ट वेबसाइट हिंदी (Website Hindi) पर पढ़ रहें हैं |

Website In Hindi

WWW.WEBSITEHINDI.COM

 

विज्ञापन संख्या : 06/2020

महत्वपूर्ण तिथियाँ

ऑनलाइन पंजीकरण शुरू करने  की तिथि06 मई 2020
ऑनलाइन पंजीकरण करने की अंतिम तिथि11 जून 2020

 

रिक्ति विवरण

पद का नामपदों की संख्या
Research Scientist (Medical)28
Research Scientist (Non Medical)03
Research Asst01
Lab Technician58
Lab Attendant36
Data Entry Operator26
Sweeper18
Doctor (Specialist)76
Doctor (Non Specialist)60
Staff Nurse985
Class IV/ House Keeping640
MGPS Technician14
CSSD Technician05
Trained ICU Technician10
Lab Attendant08
Security Guard/ Chowkidar19

 

आवेदन प्रक्रिया

इक्छुक अभ्यर्थियों से आयोग की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किये जा रहें है | अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध निर्देशानुसार अपना ऑनलाइन आवेदन पत्र प्रस्तुत कर सकते है |

 

आवेदन करें |यहाँ क्लिक करें |
अधिसूचनायहाँ क्लिक करें |
ऑफिसियल वेबसाइटयहाँ क्लिक करें |

 

  • सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद अधिसूचना पढ़ें |
  • आवेदन Filled करें |
  • आवेदन भरने के बाद सबमिट करें |

इसके बाद आसानी से बाबा फरीद यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज (Baba Farid University of Health Sciences (BFUHS) के लिए फॉर्म भर सकते है |

#websitehindi #websiteinhindi

संबंधित पोस्ट 

त्रिपुरा ग्रामीण आजीविका मिशन (TRLM) के अंतर्गत विभिन्न पद हेतु भर्ती 2020

सामुदायिक स्वास्थ्य प्रशिक्षण कार्यक्रम आवेदन में सुधार/बदलाव करने का तरीका

Bihar (BPSC) के अंतर्गत असिस्टेंट इंजिनियर पद हेतु भर्ती 2020

स्पाइस मनी पैन कार्ड सर्विस के लिए Register (Active) कैसे करे

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top