Last Updated on 3 weeks by Abhishek Kumar
Best Remote Laptop Software: रिमोट पर लेने के लिए बेस्ट रिमोट सॉफ्टवेयर के बारे में बताने वाला हूँ , यदि आप किसी और के लैपटॉप के स्क्रीन को अपने डेस्कटॉप पर देखना चाहते है तो इस लेख को अंत तक पढ़िए |
इस लेख में पूरी जानकारी शेयर करने वाला हूँ ताकि आपको बेस्ट रिमोट लैपटॉप सॉफ्टवेयर के बारे में पूरी जानकारी मिल सके | इन्टरनेट पर अनेको “Best Remote Laptop Software” मौजूद है जहां से आप अपने Pc के लिए सॉफ्टवेयर डाउनलोड कर पाएंगे | रिमोट पर लेनेवाली Software के अनेको लाभ होते है, यदि आप अपना स्क्रीन किसी और के डेस्कटॉप पर शेयर करना चाहते है तो आपके पास रिमोट पर लेनेवाली एप्लीकेशन की आवश्यकता होती है |

Best Remote Laptop Software: रिमोट पर लेने के लिए लैपटॉप सॉफ्टवेयर
1. Teamviewer – Best Free Remote Laptop Software
यदि आप किसी लैपटॉप या डेस्कटॉप को रिमोट पर लेना चाहते है तो आपके लिए बहुत बड़ी अपडेट है | टीम व्यूअर (Teamviewer) ऐसी सॉफ्टवेयर है जो इन्टरनेट पर बिलकुल फ्री है | अगर आप इन्टरनेट पर हमेशा की तरह सर्विस देते है और आपके ग्राहक का स्क्रीन देखना होता है तो आप टीमव्यूअर को डाउनलोड कर सकते है |
इस सॉफ्टवेयर के माध्यम से किसी भी लैपटॉप / डेस्कटॉप के स्क्रीन को शेयर करने का आप्शन मिलता है | सबसे मुख्य बात यह है की इस सॉफ्टवेयर से आप किसी भी व्यक्ति से चैटिंग कर पाएंगे |
इस सॉफ्टवेयर को लैपटॉप , डेस्कटॉप / मोबाइल (Best Remote Laptop Software) पर भी इस्तेमाल किया जा सकता है | यदि आप डेस्कटॉप यूजर है तो आपको जल्दी से टीम व्यूअर को डाउनलोड कर लेना चाहिए | इस सॉफ्टवेयर को डाउनलोड करने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट पर जाये या निचे दिए गये लिंक पर क्लिक करें |
Team Viewer | Click Here |
2. Microsoft Remote Desktop Connection
विंडोज और डेस्कटॉप किसी भी डिवाइस में चलाने के लिए माइक्रोसॉफ्ट रिमोट डेस्कटॉप कनेक्शन की आवश्यकता होती है | इस सॉफ्टवेयर को डाउनलोड करने के लिए “लाइसेंस किय” की आवश्यकता होती है |
इस सॉफ्टवेयर को फ्री में इस्तेमाल करने के लिए आपको माइक्रोसॉफ्ट का सदस्य होना चाहिए | यदि आप विंडोज पर इस सॉफ्टवेयर को रन करना चाहते है तो आपको माइक्रोसॉफ्ट के साईट पर जाना होगा या आप दिए गए डाउनलोड लिंक से सॉफ्टवेयर प्राप्त कर सकते है | यह भी पढ़ें: paypal क्या हैं ? paypal पर अकाउंट कैसे बनाये
Microsoft Remote Desktop Connection | Click Here |
3. Remotepc By Idrive
यदि आपका बिजनेस बहुत बड़ा है तो आपको रिमोटपीसी बाई ड्राइव सॉफ्टवेयर को डाउनलोड करना चाहिए | इस सॉफ्टवेयर उनलोगों के लिए ज्यादा हेल्पफुल होता है , जो लोग बिजनेस को बड़े स्तर पर करते है |
यहां पर डेस्कटॉप को रिमोट पर लेने के बारे में बेहतर सॉफ्टवेर के बारे में बताने वाला हूँ | इस सॉफ्टवेयर में आटोमेटिक यूज करने का आप्शन लगे हुए है , यदि आप किसी यूजर का स्क्रीन एक्सेस करना चाहते है तो आपको इस सॉफ्टवेयर ओ डाउनलोड करना चाहिए |
इस सॉफ्टवेयर को यूज करने से क्लाइंट और सर्वर को एक्सेस किया जा सकता है |
ऑपरेटिंग सिस्टम में सॉफ्टवेयर के माध्यम से बहुत सारे हेल्प करने के लिए तरीका बताये गए है |
यदि आप फाइल को बैकअप लेना चाहते है तो आपको ऑनलाइन Remotepc By Idrive को यूज में लेना चाहिए |
Remotepc By Idrive | Click Here |
4. Remote Desktop Manager
जैसा की आपको पता है किसी भी सॉफ्टवेयर को इस्तेमाल में लेने के लिए आपके पास बेहतर सॉफ्टवेयर की आवश्यकता होती है | ऐसे में फ्री सॉफ्टवेयर में बहुत सारे परेशानी और बग होते है | यदि आप प्रोफेसनल लेवल पर वर्क करना चाहते है तो आपको रिमोट डेस्कटॉप मेनेजर सॉफ्टवेयर को इस्तेमाल करना चाहिए |
यदि आपका बिजनेस ज्यादा बड़ा है तो आपको प्रीमियम रिमोट सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करना चाहिए | इस सॉफ्टवेयर में अनेको फीचर मौजूद है | यदि आप लैपटॉप के लिए रिमोट सॉफ्टवेयर डाउनलोड करना चाहते है तो आप “रिमोट डेस्कटॉप मैनेजर” सॉफ्टवेयर डाउनलोड कर सकते है |
Remote Desktop Manager | Click Here |
5. Remotepc
बिजनेस से रिलेटेड (Best Remote Laptop Software) अनेको यूजर से रिमोट के जरिये कनेक्ट होना पड़ता है | यदि आपका बिजनेस बड़े लेवल पर है तो आपको रिमोटपीसी सॉफ्टवेयर को डाउनलोड कर लेना चाहिए | यह Software इन्टरनेट पर ट्रायल के लिए बिलकुल फ्री है |
यदि आप कुछ दिनों के लिए यूज में लेना चाहते है तो आपको रिमोट पीसी सॉफ्टवेयर को डाउनलोड कर लेना चाहिए | वही प्रीमियम फीचर का इस्तेमाल करने के लिए आपको ऑफिसियल साईट से डाउनलोड करना होगा |
इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के लिए मात्र 3.48 डॉलर प्रति वर्ष भुगतान करना होगा | यदि आप प्रीमियम प्लान यूज में लेते है तो आपको अनेको प्रकार के फीचर प्राप्त होंगे | इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के लिए अधिकारिक वेबसाइट पर जाये या निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें |
Remotepc | Click Here |
डेस्कटॉप रिमोट सॉफ्टवेर के फायदे
यदि आप डेस्कटॉप रिमोट सॉफ्टवेयर डाउनलोड करते है तो आप अन्य व्यक्ति का लैपटॉप एक्सेस कर सकते है |
किसी भी लैपटॉप के प्रॉब्लम को ठीक करने के लिए रिमोट पर स्क्रीन को लिया जा सकता है |
इन्टरनेट पर बहुत सारे सॉफ्टवेयर बिलकुल फ्री है जिसको नि:शुल्क इस्तेमाल में ले सकते है |
रिमोट सॉफ्टवेयर से सभी फाइल को एक्सेस करने का परमिशन मिल जाता है |
फोटो, विडियो डाउनलोड किया जा सकता है |
किसी भी टेक्निकल वर्क को लैपटॉप पर रिमोट सॉफ्टवेयर से सोल्व किया जा सकता है |
सॉफ्टवेयर का टेक्निकल कार्य करने के लिए कहीं भी आने – जाने की आवश्यकता नही होती है क्यूंकि आप घर बैठे सभी कार्य रिमोट सॉफ्टवेयर से ही कर सकते है |
ऑनलाइन चाटिंग करने एक लिए रिमोट सॉफ्टवेयर की आवश्यकता होती है , कहने का मतलब यह है की आप घर बैठे चैटिंग भी कर सकते है |
Conclusion: Best Remote Laptop Software
इस लेख में रिमोट पर लेने के लिए बेस्ट रिमोट सॉफ्टवेयर (Best Remote Laptop Software) के बारे में पूरी जानकारी शेयर किया हूँ | यदि आपका बिजनेस बड़े लेवल पर है तो आपको टॉप रिमोट लैपटॉप सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करना चाहिए |
इस लेख में पांच बेस्ट डेस्कटॉप सॉफ्टवेयर (Best Remote Laptop Software in hindi) के बारे में जानकारी शेयर किया हूँ ताकि आप अच्छे सॉफ्टवेयर का चुनाव कर सके | यदि आप इस तरह के सॉफ्टवेयर के बारे में जानना चाहते है तो आपको किसी एक सॉफ्टवेर ओके डाउनलोड कर लेना चाहिए |
Leave a Reply