Bachelor of Pharmacy

Bachelor of Pharmacy (B. Pharma) बी फार्मा क्या है यह किस प्रकार उपयोगी है ?

Last Updated on 4 वर्ष by Abhishek Kumar

Bachelor of Pharmacy (B. Pharma) बी फार्मा क्या है यह किस प्रकार उपयोगी है ? ( अगर आप मेडिसिन के क्षेत्र में career बनाना चाहते है तो बैचलर ऑफ फार्मेंसी को choose कर सकते हैं | )
देश में  विद्यार्थी को पढ़ने के लिए भारत सरकार  हर तरह से सुबिधा प्रदान कर रही है |
कई प्रकार के scholarship के साथ – साथ कम ब्याज पर बैंक से Education loan भी दिलवाती है |
जिसे आप असानी से कोई भी डिग्री कोर्स कर सकते है |
इन सभी सुबिधा को देखते हुए Bachelor of Pharmacy (फार्मेसी के स्नातक) में करियर बनाने का मौका मिल जायेगा |
अधिकार छात्र / छात्रा मेट्रिक और 12 वीं करने के बाद अच्छे कोर्स को select करना चाहते है
जिससे उनका फ्यूचर कामयाब हो जाये |
अगर आप भी दवाई बनाने के बारे में जानकारी जानना चाहते है तो  इस  course को कर सकते है |
Deled 2nd Year schedule असाइनमेंट गतिविधियाँ जमा करने की तिथि

Bachelor of Pharmacy (B. Pharma) बी फार्मा क्या है यह किस प्रकार उपयोगी है ?

बी.फार्मा का संबंध मेडिसिन से है कौन सी  दवाई किस रोग में काम आएगा तथा
ड्रग / medicine बनाने का तरीका को
जानना Bachelor of Pharmacy के    द्वारा सिखने को मिलता हैं |
इस तरह से कोर्स से संबंधित जानकारी रखने के बाद किसी भी सरकारी या गैर सरकारी जॉब प्राप्त कर सकते है |

B.pharma करने की योग्यता क्या होनी चाहिए ?

इस course को  करने के लिए 12 वीं में साइंस स्ट्रीम से पास होना चाहिए
तब आप 4 वर्षीय कोर्स में नामांकन ले सकते हैं |

Top Collage In India

1. Institute of Pharmaceutical Sciences Panjab इंस्टिट्यूट ऑफ़ फार्मास्यूटिकल साइंस पंजाब
2. Manipal College of Pharmaceutical Sciences मणिपाल कालेज ऑफ फार्मास्यूटिकल यूनिवर्सिटी साइंसेज
3. Lovely Professional University, Jalandhar लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी जालंधर
4. Birla Institute of Technology Ranchi बिरला इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी रांची
5. Goa College of Pharmacy गोवा कालेज ऑफ फार्मेंसी
6. Maharshi Dayanand University Rohtak महर्षि दयानन्द यूनिवर्सिटी रोहतक
7. Jamia Hamdard जामिआ हमदर्द
8. KLE’s College Of Pharmacy – Hubballi के. एल. ई  कालेज ऑफ़ फार्मेंसी
9. Sinhgad Institute pune सिंहगड इंस्टिट्यूट पुणे
10. Delhi Institute of Pharmaceutical Sciences and Research दिल्ली ोंस्टीटूटे ऑफ़  फार्मास्यूटिकल साइंसेज एंड रिसर्च

करियर

  • इसमें career बनाने के बाद स्वयं का दवाई दूकान खोल सकते हैं |
  • सरकारी या गैर सरकारी कंपनी में जॉब कर सकते हैं |
  • किसी भी दवा बनाने वाली कंपनी में नौकरी  संभावना
  • हेल्थ सेंटर में work कर सकते हैं |
  • रिसर्च एजेंसीज में करियर बनाये

इस कोर्स  में नामांकन कैसे मिलता है ?

इस course में नामांकन दो तरीका से  हो सकता है लेकिन यह यूनिवर्सिटी के ऊपर निर्भर  है |
कुछ कॉलेज में Entrance Exam (प्रवेश परीक्षा ) देकर या 12 वी के मेरिट पर भी मिल सकती है |
Bachelor of Pharmacy (B. Pharma) में Admission लेने से पहले यूनिवर्सिटी के background के बारे में अच्छी तरह जानकारी प्राप्त करें |

About The Author

43 thoughts on “Bachelor of Pharmacy (B. Pharma) बी फार्मा क्या है यह किस प्रकार उपयोगी है ?”

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Scroll to Top