बैचलर ऑफ आर्ट्स (BA) क्या है ? पूरा जानकारी हिंदी में !

BA Kya Hai Hindi

भारत देश में B.A कोर्स 12वीं के बाद सबसे ज्यादा करने वाला कोर्स हैं | इस लेख में बी.ए क्या हैं ? (BA Kya Hai Hindi) के बारे में फुल जानकारी प्राप्त करेंगे |

गाँव हो या शहर सभी जगह अधिकतर विद्यार्थी 12Th कोर्स करने के बाद Bachelor Of Arts (BA) पर ध्यान अधिक देतें हैं . क्यूंकि बैचलर ऑफ़ आर्ट्स सुनने और करने को अधिक मिलता हैं तो आइये इस पोस्ट में Bachelor Of Arts Subjects और Bachelor Of Arts In Hindi के बारे में विवरण देखें |

Bachelor Of Arts In Hindi बैचलर ऑफ आर्ट्स का फुल डिटेल्स

"<yoastmark

बी.ए (BA COURSE) का पूरा नाम बैचलर ऑफ़ आर्ट्स (Bachelor Of Arts) हैं जिसे हिंदी में “कला स्नातक” कहलाता हैं | 12वीं (Intermediate) के बाद किये जाने वाला 3 वर्षीय कोर्स हैं जिसेको हम ग्रेजुएशन (Graduation Degree) भी कहते हैं | इस कोर्स को करने से पहले मन पसंद विषय (Subjects) का चुनाव करना होता हैं . यही कोर्स करने के  बाद विद्यार्थी (Students) ग्रेजुएट (Graduate) कहलाते हैं |

हम ऐसा कह सकते है 12th/HSC/Intermediate/HSLC करने के बाद Student का पहला विकल्प Bachelor Of Arts (Ba) हो सकता हैं |

 

बैचलर ऑफ आर्ट्स कोर्स फीस

बीए करने के लिए गवर्नमेंट से मान्यता प्राप्त सरकारी कॉलेज/यूनिवर्सिटी का ही चुनाव करना चाहिए जिससे फ्रीस मात्र 05 हजार से 12 हजार रुपये हो सकते  हैं . वहीँ गैर सरकारी / प्राइवेट कॉलेज से करने पर अधिक मात्रा में शुल्क भुगतान करना पड़ सकता है |

अगर आप गवर्मेंट से पंजीकृत कॉलेज से बी.ए करते है तो डिग्री कोर्स और आप सुरक्षित होते हैं |

बैचलर ऑफ़ आर्ट्स में नामांकन प्रक्रिया

बैचलर ऑफ़ आर्ट्स (Bachelor Of Arts) कोर्स से भारत में भली-भांति लोग परिचित है | किसी भी BA कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए 12Th (इंटरमीडिएट/साइंस) पास होना अनिवार्य हैं | जैसा की हम जानते है किसी भी अच्छे कॉलेज/यूनिवर्सिटी में नामांकन कराने के लिए कम-से कम 50 % अंक होना ठीक है |

अधिकतर INSTITUTE/COLLAGE में अंक के आधार पर नामांकन होता है तो कुछ के यहाँ प्रवेश परीक्षा (Entrance Exam) आयोजित करते है |

BA Honours Subjects

बैचलर ऑफ आर्ट्स करने के लिए निम्नलिखित विषयों का चुनाव कर सकते हैं |

Hindiहिन्दी
Englishअंग्रेज़ी
Historyइतिहास
Geographyभूगोल
Sociologyनागरिक सास्त्र
Philosophyदर्शन
Journalismपत्रकारिता

 

Benefits Of Bachelor Of Arts : बैचलर ऑफ़ आर्ट्स के फायदे !

बीए करने के अनेक लाभ हैं | इस कोर्स (Course) को करने के बाद विद्यार्थी (Student) ग्रेजुएट कहलाने लगता हैं तथा हर क्षेत्र में जानकारियां बढ़ जाती हैं | ग्रेजुएशन एक ऐसा कोर्स है जिसको करने के बाद जॉब (Naukri) के साथ – साथ अनेक प्रकार का उच्च कोर्स करने का विकल्प मिल जाता हैं जो निम्नलिखित हैं |

  • बी.ए कोर्स करने के बाद व्यावसायिक कोर्स करने का विकल्प बनता हैं |
  • इसके बाद UPSC / BPSC की तैयारी कर सकते हैं |
  • बी.ए करने बाद एम.बी.ए / जनसंचार / पत्रकारिता में करियर का चुनाव कर सकते हैं |
  • एम .ए तथा Ugc Net परीक्षा के लिए इस कोर्स को करना बेहतर माना जाता हैं |
  • Ba करने के बाद बैंक तथा राजस्व कर्मचारी के लिए नौकरी करने का विकल्प मिलता हैं |
  • सरकारी नौकरी
  • डिप्लोमा कोर्स
  • बीएड – Bachelor Of Education (B.Ed)
  • होटल मैनेजमेंट- Management Courses
  • फैशन डिज़ाइनर – Fashion Designing Courses
  • बैचलर ऑफ लॉ – Bachelor Of Law (Llb)
  • आईटी सेक्टर – It Sector
  • मास्टर ऑफ साइंस – Master Of Science (M.Sc)
  • मास्टर ऑफ एजुकेशन – Master Of Education (M.Ed)
  • बेसिक टीचर सर्टिफिकेट – Basic Teacher Certificate (Btc) Course
  • मास्टर ऑफ आर्ट्स – Master Of Arts (M.A)
  • मास्टर ऑफ बिज़नस एडमिनिस्ट्रेशन – Masters Of Business Administration (Mba)
  • नेशनल डिफेन्स अकादमी – National Defence Academy (Nda)

 

इस पोस्ट में BA क्या हैं? (What Is A Bachelor Of Arts Degree Course), Bachelor Of Arts Jobs, BA Kya Hai, Bachelor Of Arts Subjects, Admission COURSE Fee, Government Jobs के बारे में जानकारी प्रदान किया गया हैं | आर्टिकल में  सुझाव या बदलाव से संबंधित कमेंट कर सकते हैं |


इसे भी पढ़ें |

Share Market क्या हैं ? फुल जानकारी हिंदी में !

Best aeps service provider In India | भारत में पॉपुलर A.E.P.S सर्विस

भारत की टॉप 5 UPI पेमेंट app से कैशबैक लेने का मौका !

b ed course बी.एड कोर्स क्या है ? डिटेल्स

1 thought on “बैचलर ऑफ आर्ट्स (BA) क्या है ? पूरा जानकारी हिंदी में !”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top