background data disable

एंड्राइड मोबाइल का background data disable कैसे करे ?

Last Updated on 4 वर्ष by Abhishek Kumar

अगर आप एंड्राइड सेट में फालतू के इन्टरनेट डाटा ख़त्म होने से परेशान है तो mobile का background data disable कर देना चाहिए |

इस तरह का परेशानी प्रत्येक मोबाइल या pc यूज़र को होता है | सेट में जितने भी app इनस्टॉल होता  है | वे सभी बैकग्राउंड internet data खपत करता है | अगर लिमिट से अधिक इन्टरनेट पैक ख़त्म हो जाये तो इसे ऑफ कर देना चाहिए |

एंड्राइड मोबाइल का background data disable कैसे करे

जितने भी ज्यादा mb का app होता है | उसमे अधिक data खर्च होता है |
आप मोबाइल में internet यूज करे या न करे | नेट कनेक्शन on करने पर डाटा ख़त्म होगा ही |

♦ बैकग्राउंड डाटा on होने से फायदा है या हानि

बैकग्राउंड डाटा on होने से फायदा है तो एक तरफ नुक्सान भी है | background internet on होने से मोबाइल app से notification मिलता रहता है | ex.  data इनेबल होने से whatsapp और ईमेल open नही करने पर भी notification मिलता रहता है |
अगर आपका internet data लिमिट है तो कभी – भी ख़त्म हो सकता है | इस स्थिति में जरुरत पड़ने पर कोई  काम नही होगा | मतलब आपका internet नही चलेगा | इसीलिए internet डाटा अधिक ख़त्म होने पर कुछ app को डिसएबल कर देना चाहिए |

♦ इसे भी पढ़िए |

♦ एंड्राइड मोबाइल का background data disable कैसे करे

एंड्राइड मोबाइल का background data disable करने के लिए setting एप्लीकेशन को open कीजिये |

mobile data

डाटा आप्शन में जाने के लिए Data usage पर click कीजिये |

internet data

इस पेज पर वो सभी app का लिस्ट है | जो आपके मोबाइल में इनस्टॉल है | जिस एप्लीकेशन का बैकग्राउंड data डिसएबल करना है | उस app पर क्लिक कीजिये |

background data

डाटा ऑफ करने के लिए Restrict app background data को on कीजिये |

background internet data

यहाँ पर popup पेज खुलेगा | इस पेज पर ok पर click कीजिये |

data on

इस तरह से app का background data disable हो जाता है |
इसके बाद फालतू internet खर्च नही होगा |
जरुरत के अनुसार सभी app के बैकग्राउंड डाटा डिसएबल कर सकते है | धन्यवाद |

About The Author

1 thought on “एंड्राइड मोबाइल का background data disable कैसे करे ?”

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Scroll to Top