akismet plugins

akismet plugins को wordpress में setting कैसे करे

Last Updated on 4 वर्ष by Abhishek Kumar

akismet plugins को activate करना क्यूँ जरुरी है |

हेल्लो दोस्तों websitehindi.com में आपका स्वागत है | आज मै इस article में बताने वाला हूँ की Akismet plugins को wordpress में इनस्टॉल कैसे करे और क्या फायदा होगा | ऐसे तो अकिस्मेट plugins wordpress में पहले से इनस्टॉल रहता है | अगर नही है तो कोई बात नही आप wordpress में फ्री इनस्टॉल करके activate कर सकते है |

akismet plugins को जानिए |

wordpress blog ko bing search engin par set aur verify kare

  • जब आपके ब्लॉग पर spam कमेंट आता है तो उस जगह पर akismet प्लगइन काम में आता है | यानि की spam कमेंट को रोकता है | akismet प्लगइन को ब्लॉग में इनस्टॉल करना बहुत जरुरी होता है |
  • आपको पता होगा जब कोई शुरुआत में ब्लोगिंग करता है तो उसके ऊपर spam कमेंट का लाइन लगा रहता है | अगर आपको १० कमेंट आये है तो १० में से ७ spam कमेंट हो सकते है | इससे आपके ब्लॉग का स्टेटस ख़राब होने का डर रहता है | कुछ ऐसे लोग होते है जो आपके ब्लॉग को निचा दिखाना चाहते है |
  • अगर आप first बार ब्लोगिंग कर रहे है तो आपको चाहिए की अपने साईट के लिए इस प्लगइन का इस्तेमाल करे | ताकि spam कमेंट से बचा जा सके |

wordpress मे akismet प्लगइन activate करके setting कैसे करे |

step 1

  1. सबसे पहले wordpress ब्लॉग के डैशबोर्ड में plugins >add new पर click करके सर्च बॉक्स में akismet प्लगइन को सर्च करे |
  2. सर्च किया हुआ plugins को इनस्टॉल करके activate करे |

step 2

  1. अब आपको all plugins में जाकर akismet प्लगइन के setting पर click करके setting में जाना होगा
  2. अब आपको api key इंटर करना है | इसके लिए register for akismet पर click करे |

step 3

यहाँ पर आप new tab खुलेगा | new tab में wordpress.com का ईमेल और पासवर्ड से login करे

new tab

  1. Approve पर click करे |
  2. अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा | यहाँ पर api key दिखाई देगा | save change पर click करे
  3. right side में update बटन पर click करे | अब आपका akismet प्लगइन activate हो गया होगा |

api key

new ब्लोगिंग करने पर इस plugins का आवश्यकता पड़ता है | अब आप कभी भी इस plugins का setting कर सकते है |

Read also

wordpress me back to top button kaise lagaye

WordPress me Google Analytics Kaise Install Kare

About The Author

3 thoughts on “akismet plugins को wordpress में setting कैसे करे”

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Scroll to Top