Last Updated on 4 years by Abhishek Kumar
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (All India Institute of Medical Sciences (AIIMS) के अंतर्गत नर्सिग अधिकारी (स्टाफ़ नर्सेज ग्रेड- II) (Nursing Officer (Staff Nurse Grade-II) हेतु आवेदन आमंत्रित किए जाते है | इक्छुक उम्मीदवार पात्रता – मानदंडों को पूरा करता/करती है तो वह ऑनलाइन आवेदन कर सकता/सकती है |
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (All India Institute of Medical Sciences) में 100 रिक्ति पदों पर आवेदन उपलब्ध कराया गया है | इन पदों पर आवेदन भरने के लिए उम्मीदवार के पास, पदों के अनुसार योग्यता होना चाहिए |
आप यह पोस्ट वेबसाइट हिंदी (Website Hindi) पर पढ़ रहें हैं | Website In Hindi www.websitehindi.com |
विज्ञापन संख्या : Admin/Rec./Regular/Nursing Officer/2019
महत्वपूर्ण तिथियाँ
ऑनलाइन आवेदन शुरू करने की तिथि | 10 जनवरी 2020 |
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि | 10 फरवरी 2020 |
आयु सीमा
श्रेणी | आयु सीमा |
सभी उमीदवारों के लिए | 18 से 30 वर्ष |
आवेदन शुल्क
वर्ग | शुल्क |
अनारक्षित / अन्य पिछड़ा वर्ग | 1000 रुपये | |
अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति | 800 रुपये | |
आवेदन शुल्क प्रक्रिया
शुल्क भुगतान करने के लिए ऑनलाइन माध्यम से आवेदन शुल्क स्वीकार्य होगा |
योग्यता
B.Sc (माननीय) (नर्सिंग) / B.Sc (नर्सिंग) / पोस्ट बेसिक B.Sc. नर्सिंग / बी.एससी। (पोस्ट-सर्टिफिकेट) / डिप्लोमा (जनरल नर्सिंग मिडवाइफरी)
रिक्ति विवरण
पद का नाम | पदों की संख्या |
नर्सिग अधिकारी (स्टाफ़ नर्सेज ग्रेड- II) | 100 |
आवेदन प्रक्रिया
इक्छुक अभ्यर्थियों से आयोग की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किये जा रहें है | अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध निर्देशानुसार अपना ऑनलाइन आवेदन पत्र प्रस्तुत कर सकते है |
आवेदन करें | पंजीकरण | लॉग इन |
अधिसूचना | यहाँ क्लिक करें | |
ऑफिसियल वेबसाइट | यहाँ क्लिक करें | |
- सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद उम्मीदवार का पंजीकरण करें |
- आवेदन Filled करें |
- आवेदन भरने के बाद सबमिट करें |
इसके बाद आसानी से अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (All India Institute of Medical Sciences) के लिए फॉर्म भर सकते है |
Ordnance Factory Board के अंतर्गत 56th Batch Trade Apprentices हेतु भर्ती 2020
All India Institute of Medical Sciences के अंतर्गत Nursing Officer पद हेतु भर्ती
दक्षिण पूर्व रेलवे (RRC) के अंतर्गत ट्रेड अपरेंटिस (Trade Apprentice) हेतु आवेदन आमंत्रित भर्ती 2020
UPSC के अंतर्गत National Academy/ Naval Academy Examination 2020 भर्ती
National Health Mission (NHM) के अंतर्गत विभिन्न पद हेतु 2764 भर्ती 2020
रेल कोच फैक्टरी RCF के अंतर्गत Apprentice under Apprenticeship हेतु भर्ती
भारतीय तटरक्षक बल के अंतर्गत नविक (सामान्य ड्यूटी) 02/2020 Batch) हेतु आवेदन आमंत्रित भर्ती
Leave a Reply