Adsense Account में एड्रेस Change कैसे करें?

Last Updated on 1 महीना by Abhishek Kumar

Adsense Account Address Change Process: आज के समय में आधा से अधिक व्यक्ति Adsense का इस्तेमाल करते है | एडसेंस का यूज करने का मतलब यह है की आप पैसे कमाई करने वालें है |

जैसा की आपको पता है Adsense को गूगल द्वारा निर्माण किया गया है | हम यह कह सकते है की अड्सेंस को गूगल द्वारा ही बनाया गया है | यदि आप Youtube Channel या ब्लॉग बनाये होंगे तो आपको एडसेंस अकाउंट की जरुरत पड़ती होगी |

adsense account kya hai

इस लेख में हम अद्सेंस अकाउंट के बारे में पूरी जानकारी शेयर करने वाले है ताकि आप खुद से Adsense Account का Address Change कर सकें | एड्रेस बदलने का मतलब यह है की किसी वजह से आपके अकाउंट में एड्रेस गलत हो गया है या आप न्यू एड्रेस ऐड करना चाहते है |

एडसेंस अकाउंट क्या है? (What is Adsense Accont)

एडसेंस एक ऑनलाइन विज्ञापन प्रोग्राम है जिसे गूगल द्वारा बनाया गया है। यह एक तरह की विज्ञापन प्लेटफ़ॉर्म होती है जो वेबसाइट या यूट्यूब चैनल सहित अन्य वेबसाइट पर विज्ञापन लगाने का अनुमति देता है |

एडसेंस का काम यही होता है की यह विज्ञापन को दिखाने के लिए विज्ञापन के मालिक से विज्ञापन इकठ्ठा करता है | इसके बाद आपके वेबसाइट और Youtube चैनल पर एड्स लगाने का अनुमति प्रदान करता है |

एडसेंस अकाउंट में अनेको प्रकार के विज्ञापन शामिल होते है | आप अपने ब्लॉग और Youtube के अनुसार विभिन्न प्रकार के विज्ञापन दिखा सकते है | यहाँ पर कुछ विज्ञापन का नाम दे रहा हूँ ताकि आपको पता चल सके |

आप यह कह सकते है की यह पैसे कमाई करने का एक माध्यम है जहां से आप लाखों रुपये कमाई कर सकते है , लेकिन आपके पास वेबसाइट, यूट्यूब चैनल या एप होना चाहिए |

एडसेंस अकाउंट में एड्रेस कैसे ऐड करें?

स्टेप 1

एडसेंस अकाउंट में एड्रेस बदलने या Change करने का तरीका लगभग एक ही है |

सबसे पहले Google Adsense में ईमेल आईडी से लॉग इन करें |

अकाउंट में लॉग इन करने के बाद Payments के ऑप्शन पर क्लिक करें |

इसके बाद Payments Info के ऑप्शन पर क्लिक करें |

इसके आगे Manage Settings के ऑप्शन पर क्लिक करें |

kya hai adsense acounts

स्टेप 2

इसके आगे Address के सामने पेंसिल के आइकॉन पर क्लिक करें |

adsense account

पेंसिल के आइकॉन पर क्लिक करते ही Edit करने का ऑप्शन दिखाई देगा |

अब आप अपने जरुरत के अनुसार एड्रेस में सुधार कर सकते है |

एड्रेस में सुधार या बदलाव करने के बाद सेव कर देना है |

एडसेंस से फायदे

पैसे कमाएं: यह सबसे मुख्य फायदा है कि आप अपनी वेबसाइट या यूट्यूब चैनल के माध्यम से विज्ञापनों पर क्लिक करके या विज्ञापनों को देखकर पैसे कमा सकते हैं।

मनचाहे क्षेत्र में सामर्थ्य दिखाएं: आपकी वेबसाइट या यूट्यूब चैनल के माध्यम से आप उन विषयों पर ज्ञान और सामर्थ्य प्रदर्शित कर सकते हैं जिनमें आपका रुचि है, और विज्ञापनों से पैसे कमा सकते हैं।

पाठकों को मुफ्त विषय प्रदान करें: एडसेंस के माध्यम से आप अपनी वेबसाइट पर अच्छी जानकारी और सामग्री प्रदान करते हुए भी पाठकों को मुफ्त में यह सुविधा प्रदान कर सकते हैं।

स्थानीय व्यवसायों का प्रचार करें: आप अपने स्थानीय व्यवसायों की प्रचार करने के लिए विज्ञापन स्थानिक दर्शकों के लिए दिखा सकते हैं, जिससे आपके क्षेत्र में व्यापारिक अवसर बढ़ सकते हैं।

सामग्री विकसित करने का प्रोत्साहन: विज्ञापनों से पैसे कमाने की संभावना आपको और भी मेहनत करने के लिए प्रोत्साहित कर सकती है, ताकि आप बेहतर सामग्री प्रदान कर सकें और अधिक उपयोगकर्ताओं को आकर्षित कर सकें।

ऑनलाइन प्रस्तुति बढ़ाएं: एडसेंस के माध्यम से विज्ञापनों का प्रदर्शन करके, आप अपनी वेबसाइट या यूट्यूब चैनल की प्रस्तुति को बढ़ा सकते हैं और उसे अधिक लोगों तक पहुँचा सकते हैं।

सामुदायिकता का हिस्सा बनें: विज्ञापनों के माध्यम से आप अपनी वेबसाइट या यूट्यूब चैनल को एक सामुदायिकता के हिस्से के रूप में दिखा सकते हैं, जहां लोग आपके साथ जुड़कर अपने विचार और अनुभव साझा कर सकते हैं।

इस लेख में Adsense Account में एड्रेस Change कैसे करें?  के बारें में पूरी जानकारी शेयर की गयी है | इस लेख में यह भी बताया गया है की एड्रेस बदलने के लिए आपको क्या – क्या करना होगा |

यदि आपके पास एडसेंस के खाता है तो आप अनेको वेबसाइट या यूट्यूब चैनल को जोड़ सकते है | वही एड्रेस वहीं का रखें जहाँ पर आपका वेरिफिकेशन पिन आसानी से प्राप्त हो सकें | अब आप समझ गए होंगे की एड्रेस का पिन बदलने का तरीका क्या है | यदि आपको विडियो के माध्यम से सिखना है तो आप वेबसाइट हिंदी यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब कर सकते है |

यह भी पढ़ें

About The Author

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Scroll to Top