Last Updated on 5 वर्ष by Abhishek Kumar
Abhi kamaye 5000 rupees Uc news se jaldi kare: यूसी न्यूज़ से 5000 रुपये कमाई करने के लिए सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा | यूसी न्यूज़ ने आम पाठको के लिए अनेको रास्ते खोल रखें है जहां से आप कुछ इनाम जीत सकते है |
Uc News एक ऐसी प्लेटफार्म है जहाँ पर अनेको विज्ञापन दिखाई देता है | यदि आप इन सभी विज्ञापन को देखते है तो आपको ऑफर के अनुसार रुपये दिए जाते है | लेकिन विज्ञापन देखने के लिए अनेको रूल्स और कंडीसन होते है |
इस लेख में हम Abhi Kamaye 5000 Rupees Uc News Se Jaldi Kare टाइटल लेकर आया हूँ ताकि आपको यूसी न्यूज़ के बारें में पूरी जानकारी मिल सके |

यूसी न्यूज़ अपने आप को पोपुलर बनाने के लिए हमेशा की तरह ऑफर देता रहता है | इस ऑफर के लिए दिन तय नहीं होता है क्यूंकि ये ऑफर वैलेंटाइन डे के दिन लव ऑफर के रूप में दिया जाता है |
हर दिन न्यूज़ पढने पर आपको कॉइन दिया जाता है जिसको आप रीडिम भी कर सकते है | यह ऑफर कुछ ही दिन के लिए वैलिड रहता है जिसका लाभ हर कोई उठा सकता है | आइये जानते है Uc News का इस्तेमाल कब और कैसे करें |
Uc News Se Paisa Kamane Ke Liye Yah Step Use Kare

यदि आप यूसी न्यूज़ से पैसे कमाने के बारे में सोंच रहें है तो आप सही वेबसाइट को रीड कर रहें है |
सबसे पहले यूसी न्यूज़ एप्लीकेशन को अपने फ़ोन में इनस्टॉल करें |
Uc News App को ओपन करने के बाद ओपन करें और भाषा (Language) सेलेक्ट करें |
यहाँ पर रिफरेन्स नंबर की जरुरत होती है | यदि आप हमारे रिफरेन्स नंबर का इस्तेमाल करते है तो आपको ज्यादा फायदे हो सकता है | बॉक्स में 1321567 नंबर रिफरेन्स नंबर के रूप में डाले |
यदि आप सबमिट करते है तो आपको 2237 रुपये Uc News की ओर से मिलता है |
इसके बाद Start बटन पर क्लिक कर Collect Button को दबाये |
इसके आगे Share बटन पर क्लिक करके फ्रेंड्स के पास शेयर करें | ऐसा करने से यदि आपका फ्रेंड्स इनस्टॉल करता है तो आपको 5000 रुपये जितने का मौका मिलता है |
यदि आप इस पैसे को जीत जाते है तो आपको अकाउंट में 31 जनवरी तक क्रेडिट हो जायेगा |
यदि आपको किसी भी तरह के फीडबैक की जरुरत होती है तो Report पर क्लिक कर Beedback शेयर आकर सकते है |
नोट: गलत तरीका से शेयर करके फ्रेंड्स से इनस्टॉल कराते है तो आपको ये पैसा मिलने वाला नहीं है |
कंटेंट शेयर कर यूसी न्यूज़ से रुपये कमाए
UC News, जिसे Ucweb द्वारा विकसित किया गया है, एक खबरों और समाचार प्लेटफ़ॉर्म है जिसमें आप न्यूज़ और अन्य व्यावसायिक सामग्री साझा करके पैसे कमा सकते हैं | UC News पर पैसे कमाने के लिए निम्नलिखित कार्यों को करना होता है | आइये जानते है पूरी जानकारी हिंदी में |
सबसे पहले, UC News पर एक अकाउंट बनाएं | आपको अपनी ईमेल ID या सोशल मीडिया अकाउंट का उपयोग करके एक अकाउंट बनाने की अनुमति दी जाएगी | अकाउंट बनाते समय सही जानकरी भरें वरना आगे प्रॉब्लम हो सकती है |
आपको अपनी क्षमताओं के हिसाब से आर्टिकल, वीडियो, फोटो, या अन्य विषयों पर कंटेंट बनाना होगा | आपका कंटेंट अधिक से अधिक पढ़े जाने पर ज्यादा पैसे कमा सकता है | ऐसे कंटेंट का निर्माण करें जिसका डिमांड मार्किट में हो |
अपना कंटेंट UC News पर पोस्ट करें | यहां आपको एक विशेष श्रेणी में अपना कंटेंट पोस्ट करना होगा | आप जिस किसी टॉपिक पर आर्टिकल लिख रहें है उस टॉपिक में उनिक जानकारियां शामिल होना चाहिए |
आपके द्वारा बनाए गए कंटेंट को अधिक लोग पढ़ेंगे तो आपको UC News के माध्यम से रिवेन्यू के रूप में कमाई होगी | जितना ज्यादा यूजर के पास आपका कंटेंट पहुंचेगा उतना ही कमाई करने का मौका मिलेगा |
आपके कंटेंट की प्रदर्शनी को सुनिश्चित करने के लिए आपको नियमित रूप से अपडेट करना होगा और उपयुक्त शीर्षक, विवरण और टैग जोड़ना होगा | यदि आपको लगता है की डिजिटल दुनियां में कुछ जोड़ना है तो कंटेंट को अपडेट जरुर करें |
कृपया ध्यान दें कि UC News पर पैसे कमाने के लिए आपके पास उचित कंटेंट क्रिएशन की क्षमता होनी चाहिए और आपको नियमित रूप से उपडेट करने की आवश्यकता होती है | साथ ही, आपको अपने कंटेंट की प्रमोशन भी करनी होगी ताकि अधिक लोग आपके कंटेंट को पढ़ें और आपकी कमाई बढ़े |
निष्कर्ष
इस लेख में Abhi Kamaye 5000 Rupees Uc News Se Jaldi Kare के बारे में पूरी जानकरी शेयर की गयी है | यदि आप यूसी न्यूज़ से इंटरेस्टेड है तो आसानी से Uc News App को डाउनलोड कर सकते है | यदि आप विडियो के मध्यम से जानना चाहते है तो वेबसाइट हिंदी यूटूब चैनल को सब्सक्राइब जरुर करें | इस लेख से संबंधित सवाल या सुझाव हो तो कमेंट बॉक्स में बताये |
यह भी पढ़ें
समाचारपत्र (newspaper) को ऑनलाइन कैसे पढ़ें व डाउनलोड करें |
न्यूज़ रिपोर्टर कैसे बने? – News Reporter Kaise Bane
रुपये से रुपये कैसे कमाए? (Rupaye Se Rupaye Kaise Kamaye)