Last Updated on 4 सप्ताह by Abhishek Kumar
आपके नाम फर्जी लोन तो नहीं, ऐसे चेक करें: किसी भी बैंक से लोन लेना आम समस्या और समस्या का समाधान हो सकता है | आदि आप लोन के माध्यम से किसी समस्या से निकल जाते है तो बैंकों से लिया गया लोन आपके लिए हेल्पफुल हो सकता है |
बैंक हर किसी को ज्यादा से ज्यादा लोन देने की कोशिश करती है | यदि आपके पास बैंकों के अनुसार योग्यता है तो आप मात्र एक प्रोसेस में लोन ले सकते है | कभी – कभी हम इस तरह फँस जाते है की मुश्किलों से बाहर निकलना मुस्किल हो जाता है |
क्या होगा जब आपके नाम से लोन एक्टिवेट हो गया हो और आपको पता ही नही है | यदि आप अनजाने में पैन कार्ड, आधार कार्ड जैसी डॉक्यूमेंट गलत लोगो के पास शेयर करते है तो आपको इस तरह के परेशानी हो सकती है |

इस लेख में हम क्रेडिट कार्ड, लोन के बारे में जानने की कोशिश करेंगे की आपके नाम से कितने बैंक / संस्थान से लोन का अमाउंट एक्टिव है | इस लेख में एक विडियो भी लगया गया है, जिसको देखने के बाद पूरी जानकारी को समझ सकते है |
Creadit Loan चेक करने के लिए आवश्यक डाक्यूमेंट्स क्या है?
क्रेडिट कार्ड या लोन का माउंट कितने टाइप के आपके पैन कार्ड पर एक्टिव है जानने के लिए इस आर्टिकल को अंत तक पढ़िए | इस लेख में “कहीं आपके नाम फर्जी लोन तो नही है” चेक करने का तरीका बताने वाला हूँ |
क्रेडिट कार्ड या लोन चेक करने के लिए आवश्यक चीजे इस प्रकार है |
- आधार कार्ड,
- पैन कार्ड
- पंजीकृत मोबाइल नंबर
- ईमेल आईडी
नोट: यदि आपका डिटेल्स Cibil पर पहले से रजिस्टर है तो आप मोबाइल नंबर वेरीफाई करके भी Loan का डिटेल्स चेक कर सकते है |
आपके नाम फर्जी लोन तो नहीं, ऐसे चेक करें?
यदि आपको पता नहीं है की आपके अकाउंट पर लोन एक्टिव है या नहीं तो इस लेख को पढ़कर पैन कार्ड द्वारा किये गए एक्टिविटी के बारें में जानकारी प्राप्त कर सकते है |
यहाँ पर स्टेप बाई स्टेप जानकारी बताने वाले है ताकि आप आसानी से समझ सकें |
स्टेप 1
सबसे पहले Play स्टोर या गूगल में Onescore सर्च करें |
अब आप इनस्टॉल पर क्लिक कर फ़ोन में डाउनलोड व Install करें |

स्टेप 2
अगले स्टेप में One Score App को ओपन करते ही एप का लोगो दिखाई देगा |
अगले स्क्रीन पर मोबाइल नंबर और Otp का इस्तेमाल करके Login करें |
नोट: यहाँ पर अकाउंट बनाते समय ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर को वेरीफाई भी करना पड़ सकता है |
स्टेप 3
यहाँ पर Onescore का Homepage दिखाई देगा |
अगर आप लोन और क्रेडिट कार्ड का संख्या चेक करना चाहते है तो My Loans के ऑप्शन पर क्लिक करें |
यहाँ पर आप देखेंगे की आपके अकाउंट में कितने लोन एक्टिव है और कितने Close हो गए है |

फर्जी लोन एक्टिव होने पर रिपोर्ट कैसे करें?
यदि आपके अकाउंट में फर्जी लोन एक्टिव है तो आप उस लोन के लिए रिपोर्ट कर सकते है | रिपोर्ट कारते ही आपके लोन के डिटेल्स वेरीफाई करना होगा और आपके बारे में कार्यवाई किया जायेगा |
लगभग 7 दिन से 21 दिन के अंदर में आपके फर्जी लोन को रिमूव कर दिया जाता है | वही आप लोन लिए होते है तो आपको एक ईमेल प्राप्त होता है | इस मेल में आपको सभी जानकारी दी गयी होती है |
यहाँ पर तिन मेथड बताने वाला हूँ, जिसमें से आप किसी भी एक मेथड का इस्तेमाल करके फर्जी लोन या क्रेडिट कार्ड के अंतर्गत सिकायत दर्ज करा सकते है |
मेथड 1: अगर आपके अकाउंट में फर्जी लोन एक्टिव है तो आप cibil.com पर जाकर रिपोर्ट कर सकते है | इससे आपका अकाउंट सिक्योर होने के साथ – साथ Fake Credit भी Remoove हो जायेगा |
मेथड 2: Sbi Credit Score चेक करने वाले वेबसाइट के अनुसार भी सभी लोन के स्टेटस चेक करने के साथ – साथ रिपोर्ट करने का भी ऑप्शन मिलता है | यहाँ से आप फेक लोन को लेकर रिक्वेस्ट दर्ज करा सकते है |
मेथड 3: जिस संस्थान से आपका लोन एक्टिव दिखाई देता है उस संस्थान या बैंक से संपर्क करके लोन के प्रति जानकारी प्राप्त कर पायेगा | अगर आप उस लोन को नहीं लिए है तो डायरेक्ट ऑफलाइन ब्रांच के द्वारा सिकायत कर सकते है |
वन स्कोर एप्प से लोन चेक करने के फायदे
इन्टरनेट के दुनियां में अनेको एप्प और वेबसाइट है जहाँ से आप ऑनलाइन बैंकिंग डिटेल्स चेक करने का ऑप्शन मिलता है | ऐसे में आप One Score App से फ्री में डिटेल्स चेक कर पाएंगे |
इस एप्प में अनेको डिटेल्स चेक करने का ऑप्शन दिखाई देता है जिसको देखकर अपने डिटेल्स चेक कर पायेंगे |
यह एप बिलकुल फ्री और सिक्योर है, जिसको पूरी दुनियां में इस्तेमाल किया जाता है |
निष्कर्ष
इस लेख में आपके नाम फर्जी लोन तो नहीं, ऐसे चेक करें? के बारे में पूरी जानकारी शेयर की गयी है | इस लेख में यह भी बताई गयी है की आपके अकाउंट में फेक लोन है तो रिपोर्ट करने का ऑप्शन क्या है |
नोट: इस लेख में केवल एजुकेशन के लिए जानकारी प्रदान की गयी है | इस एप्प को मै कई बार यूज किया हूँ , लेकिन आपको किसी भी एप्लीकेशन को इस्तेमाल करते समय सावधान रहना होगा | ज्यादा से ज्यादा समझने के लिए आप वेबसाइट हिंदी का विडियो जरुर देखें |
यह भी पढ़ें
- Paytm Sbi Rupay Credit Card कैसे प्राप्त करें?
- कंप्यूटर ऑपरेटर कैसे बने: एक विस्तृत मार्गदर्शन
- Heart Palpitation: हार्ट पल्पिटेशन – दिल के धड़कन में होनेवाली समस्या के उपाय
- Zoology In Hindi: क्या है जूलॉजी – पूरी जानकारी
- विंडोज 7 इनस्टॉल Step By Step कैसे करें?