Last Updated on 2 years by websitehindi
पहले के अपेक्षा पैन कार्ड अप्लाई करना बहुत असान हो गया हैं | आप आधार नंबर से पैन कार्ड ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं | इसके पहले आधार कार्ड बनवाने के लिए आधार सर्विस सेंटर जाना पड़ता था | अभी भी जिसको मालूम नहीं हैं | वे लोग ऑफलाइन पैन बनवाते हैं | क्या आप चाहतें हैं | असान तरीको से आपका पैन कार्ड बन जाएँ | कम पैसा खर्च करके पैन कार्ड अप्लाई कर सकतें हैं |
केवल आधार नंबर से ऑनलाइन पैन कार्ड अप्लाई कर सकतें हैं | इसके लिए कहीं जाने की जरुरत नहीं हैं | घर बैठे ऑनलाइन पैन कार्ड बनवा सकतें हैं |
पैन कार्ड बनवाने के लिए सिर्फ आधार नंबर होना चाहिए | और आधार कार्ड का सही एड्रेस जानकारी होना चाहिए | ये सब होने के बाद खुद से पैन कार्ड ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं |
पैन कार्ड बनवाने के लिए डॉक्यूमेंट
पैन कार्ड बनवाने के लिए किसी भी डॉक्यूमेंट की आवश्यकता नहीं हैं | सिर्फ आपके पास आधार नंबर होना चाहिए | मोबाइल पर otp रेसिव करके पेमेंट कर सकतें हैं |
-
लैपटॉप / कंप्यूटर से कोई भी एप्लीकेशन uninstall कैसे करें ? जानिए सरल ट्रिक्स
-
कैसे पता करे | ब्लॉगर टेम्पलेट/थेम्स मोबाइल फ्रेंडली है | और थीम्स मोबाइल फ्रेंडली बनाये
Aadhaar number से पैन कार्ड ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें ?
पैन कार्ड अप्लाई करने के लिए मेरे द्वारा बताये गये स्टेप को फॉलो करें | सबसे पहले गूगल ओपन करके पैन कार्ड के साईट पर जाएँ | या pan card apply इस लिंक पर क्लिक करें |
स्टेप 1 guideline
अब आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा | इस पेज पर रजिस्ट्रेशन करना होगा |
-
Application type :- new पैन कार्ड इंडियन cityzen सेलेक्ट करें |
-
category :- individual
-
title :- नाम प् टाइटल सेलेक्ट करें |
-
last name :- नाम का अंतिम अक्षर लिखे
-
first name :- नाम का पहला अक्षर लिखे
-
midile name :- नाम के बिच का अक्षर लिखे
-
date of birth :- जनम तारीख सेलेक्ट करें |
-
Email:- ईमेल आयडी भरें |
-
mobile:- मोबाइल नंबर भरें |
-
captcha code:- ऊपर दिया गया code देखकर भरें |
-
submit :- सबमिट बटन पर क्लिक करें |
अब आपका कूपन कोड जरी हो चूका हैं | अगले स्क्रीन पर दिखाई देगा |
continue with pan application form पर क्लिक करें |
स्टेप 2 personal details
अब एप्लीकेशन भरने का एक पेज खुलेगा | इस पेज पर आधार kyc को सेलेक्ट करके पैन कार्ड अप्लाई करें |
-
आधार नंबर से पैन कार्ड बनाने के लिए पहला आप्शन aadhaar kyc पर टिक करें |
-
aadhar number यहाँ आधार नंबर डाले |
-
gender सेलेक्ट करें |
-
father name पर टिक करें |
-
पिता का name भरें |
-
next बटन पर क्लिक करें |
स्टेप 3 contact & other details
इस पेज कांटेक्ट और सभी डिटेल्स को भरना हैं | मगर आधार नंबर से ऑनलाइन करने पर कुछ भरने की जरुरत नहीं हैं |
-
आपका इनकम कहाँ से होता हैं | सेलेक्ट करना हैं | मै income from house property सेलेक्ट किया हूँ |
-
यहाँ पर कंट्री कोड सेलेक्ट करें |
-
next बटन पर क्लिक करें |
स्टेप 4 Ao code
इस पेज पर विलेज का ao code सेटिंग करना हैं |
दोस्तों इस पेज पर गाँव के नजदीक का ao code डालना हैं | अगर नहीं मालूम हैं तो इमेज को फॉलो करें |
-
indian cityzen:- यहाँ पर क्लिक करने अपना कंट्री चुने |
-
state:- राज्य सेलेक्ट करें |
-
city:- नजदीक का शहर सेलेक्ट करें |
-
choose ao code :- आपके शहर में जो ao code का एड्रेस हैं | सेलेक्ट करें |
-
next :- बटन पर क्लिक करें |
आपका ao code कोम्प्लेट हो चूका हैं | अब लास्ट पेज को सबमिट करनी हैं |
स्टेप 5 document details
यह पेज डॉक्यूमेंट का डिटेल्स भरने का पेज हैं | लेकिन आधार कार्ड से भरने पर कोई डॉक्यूमेंट देने की आवश्यकता नहीं हैं |
-
palace :- जगह सेलेक्ट करें |
-
submit :- सबमिट बटन पर क्लिक करें |
आपका पैन कार्ड एप्लीकेशन पूरा सबमिट हो चूका हैं |
स्टेप 6
इस पेज पर आपके द्वारा भरा गया एप्लीकेशन का डिटेल्स होगा | एक बार चेक कर सकतें हैं | ताकि कोई गलती हो तो सुधार हो सके |
पूरा डिटेल्स चेक करने के बाद proceed बटन पर क्लिक करें | आपका एप्लीकेशन सबमिट हो चूका हैं | अगले स्क्रीन पर पेमेंट करनी हैं |
स्टेप 7 make a payment
इस फॉर्म में पेमेंट करने का आप्शन दिया हुआ हैं | आप डिमांड ड्राफ्ट का ऑनलाइन पेमेंट कर सकतें हैं |
-
आप डिमांड ड्राफ्ट या ऑनलाइन किसी भी आप्शन पर क्लिक करके पेमेंट कर सकतें हैं |
-
यहाँ पर देख सकतें हैं |112.75 रुपये पेमेंट करनी हैं | याद रहे अलग – अलग पेमेंट करने का तरीका से 4 या 5 रुपये अधिक लग सकते हैं |
-
i agree to the term of servuce पर क्लिक करें |
-
proceed to payment पर क्लिक करें |
पेमेंट करने के बाद कूपन नंबर और रेफरेंस नंबर नोट कर ले | और लास्ट में सबमिट करके एप्लीकेशन सबमिट करने का रेसिविंग प्रिंट कर ले | अब आपका पैन ऑनलाइन अप्लाई हो चूका हैं | इन्तेजार करें | 21 दिन के अन्दर आपके घर तक पैन डिस्पैच हो जायेंगे | कोई कारण पैन बनने में एक माह से अधिक लग सकता हैं |
पैन कार्ड अप्लाई करने में कोई प्रॉब्लम आये तो कमेंट करके पूछे | और इस post को दोस्तों के पास सोशल मिडिया पर शेयर करें |
आधार कार्ड में मोबाइल नंबर रजिस्टर करने का 2018 का नियम बताइए जो पुराना वाला तरीका 2017 का था वह अब वेबसाइट पर नहीं दिखा रहा है यहां तो बस दिखा रहा है कि पता और अपनापन द्वारा पता मोबाइल नंबर अपडेट या ईमेल ID का कोई भी निशान नहीं आ रहा है जैसा पहले आता था उस तरह से अब नहीं आ रहा है आप उनके बारे में जानकारी बताइए कि 2018 में आधार कार्ड का नियम क्या है और कैसे हम मोबाइल नंबर रजिस्टर इसमें कर सकते हैं आधार कार्ड में मोबाइल नंबर कैसे चेंज कर सकते हैं पुराना मोबाइल नंबर को बदल सकते हैं नए मोबाइल को रिस्टोर कर सकते हैं इसके बारे में हमें बताइए और आधार कार्ड जब डाउनलोड करते हैं तो डाउनलोड हो जाने के बाद जब ओपन करते हैं जो उसमें एरिया का पिन कोड लगता है एरिया पिन कोड डालने के बाद गलत बताता है और आधार कार्ड ओपन नहीं होता है जो कि डाउनलोड करने के वक्त में पिन कोड दिया था वह पिन कोड ओपन करने के वक्त में गलत बताता है
aap aadhar ke website se form download karne ke bad offline mobile number register kar sakte hai
Hlo sir adhar card se register mobile number change krna Hai old number kho chuka hai to kaise kre
Plz pick me step by step
aadhar center par jaye
Hello Sir Pan card agar ham bnava le to hmara paisa bank se nhi ktega aur hme tax nhi Dena prega
yes
Hello sir pan card ham shirph vaise bnava rhe hai to kya paisa nhi ktega. Aur Apply na kre to ham Khan par bnava skte hai.
hello sir digitize india data entry kaise kare jaise isme dikha rha hai khargon to ab isko kaise likhe ge text box me
jis tarah se captcha bharte hai usi tarah se text bhi type karna hoga
village tenduni
मेरा पैन कार्ड दिल्ली में पहुंच जाना चाहिए
Shalu.yadav.mera.pan.card.sironj.me
Type here..
आनलाइन पैन कार्ड तुरंत जारी कर दिया जाता है या फिर कुछ दिन बाद जारी होगा?
Gawn ka ao code
Ye kya hota hai
nice post
Jo Aadhar card mein number laga hua mere pass nahin hai aur free mein Kaise PAN card banvaya