आधार सेंटर लेने के लिए ऑपरेटर ट्रेनिंग कैसे करें? आधार एग्जाम क्वेश्चन पेपर इन हिंदी Aadhaar supervisor certificate download, Aadhaar Centre kaise khole in hindi.
आधार सेंटर लेने के लिए ऑपरेटर ट्रेनिंग कैसे करें? भारत सरकार द्वारा न्यू अपडेट निकलकर सामने आ रही है | इस अपडेट के द्वारा Fresher Candidates भी Aadhar Operator का ट्रेनिंग ले सकते है |
इस ट्रेनिंग को करने के बाद भारत के कोई भी व्यक्ति Aadhar Operator Certificate लेने के लिए Online Aadhaar Application सबमिट कर सकता है |
आज के समय में आधार ऑपरेटर बनना हर कोई चाहता है | लेकिन आधार ऑपरेटर बनने के लिए सबसे पहले “आधार ऑपरेटर ट्रेनिंग” करना होता है | यदि आप आधार ऑपरेटर का ट्रेनिंग करते है तो आपको एक सर्टिफिकेट दिया जाता है | इस सर्टिफिकेट के मदद से आप आधार सेंटर खोलने में सक्षम हो सकते है |

इस ऑपरेटर की ट्रेनिंग करने के लिए आधार ट्रेनिंग से रिलेटेड सर्टिफिकेट प्राप्त करने के बाद भविष्य में आधार सेंटर (Aadhar Centre Kaise Khole 2023) खोल सकते है |
Aadhar Operator ट्रेनिंग करने के लिए आवश्यक दस्तावेज
यदि आप आधार ट्रेनिंग करना चाहते है तो आपके पास निम्न में से सभी होना आवश्यक है |
- मोबाइल नंबर
- आधार कार्ड
- ईमेल आईडी
- मैट्रिक का मार्कशीट
- शैक्षणिक योग्यता का मार्कशीट
- ट्रेनिंग सर्टिफिकेट (यदि हो तो)
आधार ऑपरेटर ट्रेनिंग के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
यदि आप ऑनलाइन आवेदन करने के बारे में सोंच रहें है तो आप सही वेबसाइट पर है | ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट पर जाये |
स्टेप 1
विभाग के अधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए निचे दिए गए Important Links के यूआरएल पर क्लिक करें |
आपके स्क्रीन पर कौशल भारत वेबसाइट का होम पेज दिखाई देगा | इस पेज पर पंजीकरण करने का ऑप्शन मौजूद है |
यहां से आगे बढ़ने के लिए वेबसाइट के टॉप में दाए साइड Uidai Candidate Registration पर क्लिक करें |

स्टेप 2
इस पेज पर Registration व Login पेज दिखाई देगा |
यदि आप न्यू रजिस्ट्रेशन करना चाहते है तो Registration के ऑप्शन पर क्लिक कीजिए |

स्टेप 3
यहां पर एक पॉपअप पेज दिखाई देगा | इस पेज पर स्टूडेंट्स से संबंधित Instructions दिए गए है | इंस्ट्रक्शन को पढने के बाद Next पर क्लिक करें |

स्टेप 4
इस पेज पर Candidate Registration Form दिखाई देगा | इस फॉर्म को सही – सही भरना होगा |
इस पेज पर Basic Details दर्ज करने के साथ मोबाइल नंबर और Email Id Verify करना होगा |
इस पेज पर Residential Address दर्ज करना होगा |
आधार नंबर का इस्तेमाल कर Individual Kyc Verification करना होगा |
इस पेज पर Authorization Letter को भरकर अपडेट करना होगा | इसके बाद टर्म्स को एक्सेप्ट कर Submit पर क्लिक करें |

इसके बाद आपको Login Id और Password प्राप्त होगा | इस पासवर्ड से आप फिर से Login कर सकते है |
स्टेप 5
अगले पेज पर पासवर्ड Change करने का ऑप्शन दिखाई देगा | आप अपने आवश्यकता अनुसार पासवर्ड बदलिए |
स्टेप 6
फॉर्म को भरने से पहले प्रोफाइल अपडेट करें | बिना Profile Update किए फॉर्म भरना मुस्किल है |
My Profile पर क्लिक करके Personal Details, Contact Details, Education Details, Course Preference, Declaration & Submission सभी डिटेल्स को Submit करें |
स्टेप 7
यहां पर Udai Info के बटन पर क्लिक करके Training Details भरिए |
यहां पर पेमेंट करने के लिए कहा जा रहा है | पैसे भुगतान करने के बाद फॉर्म का प्रीव्यू डाउनलोड करके फ्यूचर रिफरेन्स के लिए अपने पास रखें | इस तरह से ट्रेनिंग के लिए फॉर्म भर सकते है |
निष्कर्ष (Conclustion)
इस पोस्ट में आधार सेंटर लेने के लिए ऑपरेटर ट्रेनिंग कैसे करें? के बारे में पूरी जानकारी शेयर किया गया है | इस पोस्ट में यह भी बताया की ट्रेनिंग करने के लिए किस डाक्यूमेंट्स को आपके पास होना चाहिए |
Important Links
Aadhaar operator Training Applly | Click Here |
Official Website | Click Here |
Aadhaar Operator Full Video Link | Click Here |
Aadhaar Operator Video
यह भी पढ़ें
Leave a Reply