ड्रग रिएक्शन क्या है? Drug Reaction से छुटकारा पाने के लिए वेबसाइटहिंदी का पोस्ट पढ़िए क्यूंकि इस पोस्ट में दवाई से होने वाली एलर्जी के कारण, लक्षण और उपाय के बारे में बताया गया है |
जैसा की आपको पता होगा दवाई हमारे शरीर के समस्याओं को ठीक करता है | इससे आप अपने शरीर के दर्द और पीड़ा को कम करता है लेकिन यही दवा मनुष्य को नुकसान पहुंचाए तो क्या होगा | Dawa Reaction किसी भी वजह से हो सकता है | अगर आपके शरीर की समस्या कुछ और है और दवा का काम अलग है तो भी ड्रग रिएक्शन होने की उम्मीद बढ़ जाता है |
दवा रिएक्शन के कारण – Causes Of Drug Reaction In Hindi
मेडिसिन लेने पर एलर्जी होती है तो बहुत सारे मुख्य कारण हो सकता है | अगर आपको किसी दवा से परेशानी होती है तो तुरंत दवाई बदल देना चाहिए | आइये जानते है दवा रिएक्शन का मुख्य कारण क्या है? (इसे भी पढ़ें शुद्ध शहद की पहचान कैसे करें?)
- भोजन और दवा के बिच तालमेल नहीं होने से दवा रिएक्शन कर सकता है | जैसे : कोलेस्ट्राल घटाने वाली दवाई के साथ ऐसी फल का सेवन करते है जिससे आपको समस्या होती है तो भी Drug Reaction हो सकता है |
- रोगी को यह भी बताया जाता है की दवाई का सेवन करते हुए सप्लीमेंट का सेवन करें | अगर आप गलत सप्लीमेंट का यूज करते है तो एलर्जी होना तय है |
- कभी – कभी दो या तीन दवाओं को वापस में Reaction करने से रिएक्शन की समस्या आपके लिए खतरनाक हो सकती है |
- रोगी के रोग के अनुसार दवा नहीं है तो भी दवा का रिएक्शन रोग के साथ हो सकता है |
- अगर आपके शरीर में कोई दवा सेट नहीं करता है और आप वो दवा खा लेते है तो आपको एलर्जी होना तय है |
ड्रग रिएक्शन के लक्षण – Symptoms Of Drug Reaction In Hindi
किसी भी दवाई से होलेवाली रिएक्शन आपको गंभीर समस्या में लपेट सकती है | इसको जानना बहुत जरुरी है की आपको एलर्जी भोजन से हुई है या दवाई से | अगर आप शरीर में होनेवाली लक्षण को समझ लेते है तो समस्या का पता लगाना आसान हो सकता है | (इसे भी पढ़ें पायरिया ठीक कैसे करें? घरेलु उपाय)
निचे कुछ मुख्य लक्षण दिए गए है जिसको जानकर आप अपने समस्या के बारे में बता सकते है | इनमे से कुछ भी परेशानी होने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए | (इसे भी पढ़ें काले लिप्स गुलाबी कैसे करें?)
- सूजन की समस्या |
- कब्ज होना
- किसी स्थिति में त्वचा पर लाल-लाल चकते होना |
- रोगी को साँस लेने में परेशानी होना |
- चक्कर आने की समस्या |
- उल्टी होना |
- ह्रदय की गति कम या ज्यादा होना |
- खुजली होना |
Drug Reaction से कैसे बचाएं?
जब भी डॉक्टर के पास जाये पुरानी दवाओं के बारे में बताने की कोशिश करें | पूर्व में सभी बीमारी और दवाई के बारे में बताने से अन्य परेशानियाँ होने से बचा सकते है | (इसे भी पढ़ें बालों को हटाने के लिए वीट का प्रयोग कैसे करें?)
नए पुर्जा से दवा खरीदने के बाद डॉक्टर से जांच जरुर कराये | कुछ लोग दवा लेने के बाद बिना जांच किये घर चले जाते है जिसके बाद उन्हें परेशानियाँ होने लगती है |
ड्रग रिएक्शन का उपचार – Drug Reaction Treatment In Hindi
जब भी आपको दवा से एलर्जी होती है तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए | अगर आपको ये समझ में आ जाये की रिएक्शन का कारण क्या है तो उस दवाई का सेवन करना बंद करें |
डॉक्टर के पास जाने के बाद अपना अनुभव शेयर जरुर करें | डॉक्टर को यह जानना बहुत जरुरी है की आपको हुआ क्या है | (इसे भी पढ़ें मुंह में छाले ठीक करने के लिए 99% सही घरेलू नुस्खे !)
अक्सर देखा गया है गांवों में किसी को एलर्जी होती है तो Avil देकर ठीक कर दिया जाता है | अगर आप ज्यादा परेशानी का सामना करते तो स्थिति के अनुसार इस दवाई का सेवन कर सकते है या डॉक्टर से मिलें |
Conclusion
वेबसाइटहिंदी.कॉम के पोस्ट में ड्रग रिएक्शन (Drug Reaction) क्या है? और समस्या के कारण, लक्षण, उपचार के बारे में बताया गया है | मुझे उम्मीद है यह पोस्ट पसंद आयी होगी | अगर आपको यह लेख पसंद आये तो सोशल Media पर शेयर जरुर करें |