4 Years BA BED Integrated कोर्स कैसे करें?

Last Updated on 1 महीना by websitehindi

यदि आप 12TH के बाद कुछ बी.एड करना चाहते है तो आप सही वेबसाइट पर है | इस पोस्ट में Bihar Integrated B.ED Course में Admission कराने से संबंधित बाते बताने वाला हूं |

यदि आप इस कोर्स को करते है तो आपके दो कोर्स कम्प्लीट हो जायेंगे | कहने का मतलब यह है की इस कोर्स के माध्यम से बीए और बी.एड कोर्स कम्प्लीट कर सकते है | ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया 20 अप्रैल 2023 को शुरू कर दी गयी है वहीं ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 12 मई 2023 है |

इस पोस्ट को पढ़कर सरल भाषा में ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया समझ सकते है | इसके अलावा यूटूब विडियो देखकर फॉर्म भरने का पूरा प्रोसेस जान सकते है |  आइये जानते है चार वर्षीय बीएड कोर्स कैसे करें?

4 Years BA BED Integrated
4 Years BA BED Integrated

4 Years BA BED Integrated 2023 – एक नजर में

Post Name4 Years BA BED Integrated 2023
Type Of PostEntrance Exam For B.Ed
Nodal UniversityLalit Narayan Mithila University Darbhanga
ApplicationOnline
Start Date Of 4 Year B.Ed Course30 April 2023
Last Date Of 4 Year B.Ed Course12 May 2023
Eligibility12th
Official WebsiteClick Here

Bihar Integrated B.ED 2023 Admission Apply Online In Hindi

दोस्तों इस पोस्ट में बिहार बीएड कोर्स करने के बारे में बताने वालन हूं , इस कोर्स में दो कोर्स करने करियर बनाया जा सकता है | इस कोर्स में एंट्रेंस देने हेतु आवेदन करने के लिए Important लिंक शेयर की गयी है | यदि आप 12वीं कर चुके है तो आसानी से फॉर्म Filled कर सकते है |

 इंटीग्रेटेड बीएड कोर्स क्या है?

  इंटीग्रेटेड बीएड, दो कोर्स को मिलकर बना है | इसके पहले ग्रेजुएशन पर बी.एड करना होता था लेकिन अब  इंटीग्रेटेड बीएड कोर्स करने से आपके स्नातक और बी.एड दोनों कम्प्लीट हो जायेगा | चार वर्षीय कोर्स में BA / BSC और B.ED कोर्स शामिल है |

  वहीं अलग – अलग कोर्स करने से आपको एक वर्ष का समय ज्यादा देना पड़ता है वहीं डायरेक्ट  इंटीग्रेटेड बीएड करते है तो मात्र 4 Years में कम्प्लीट किया जा सकता है |

Bihar Integrated B.ED Application Fee – आवेदन शुल्क

यदि आप एक साथ दो कोर्स करने के बारे में सोंच रहें है तो आपको पता दू ऑनलाइन आवेदन करते समय सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 1000 रुपये शुल्क भुगतान करना होगा |

वहीं अन्य पिछड़ा वर्ग / पिछड़ी वर्ग / महिलाएं को मात्र 750 रुपये शुल्क भुगतान करना होगा |

अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों को 500 रुपये शुल्क भुगतान करना होगा |

चार वर्षीय बीएड परीक्षा कहाँ होगा?

यदि आप चार वर्षीय बीएड करना चाहती है तो मुज्ज़फ्फरपुर या दरभंगा में परीक्षा देने जाना होगा |

Collage List Of 4 Years B.Ed Admission – कॉलेज की सूचि

  • बिहार में चार वर्षीय बीएड कोर्स कम्प्लीट करने के लिए दिए गए कॉलेज का चुनाव करें |
  • बैद्यनाथ शुक्ला कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन . वैशाली बिहार (Baidyanath Shukla College Of Education Vaishali, Bihar)
  • बसुन्धरा टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज मुज़फ्फ़रपुर , बिहार (Basundhara Teachers’ Training College – Muzaffarpur)
  • माता सीता सुंदर कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन , धनहरा, सीतामढ़ी (Mata Sita Sunder College Of Education, Dhanhara, Sitamarhi)

बिहार इंटीग्रेटेड बीएड फॉर्म कैसे भरे?

बिहार में चार वर्षीय बीएड कोर्स करने के लिए ऑनलाइन फॉर्म Apply करना होगा | ऑनलाइन आवेदन करते समय सही डिटेल्स को सही – सही भरना होगा |

स्टेप 1 : Bihar Integrated B.ED Application फॉर्म भरने के लिए सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट पर जाये |

आपके स्क्रीन पर ऑफिसियल वेबसाइट का Homepage दिखाई देगा |

स्टेप 2 : इसके आगे का फॉर्म भरने के लिए New Registration वाले विकल्प पर क्लिक करें |

स्टेप 3 : इस पेज पर रजिस्ट्रेशन फॉर्म ओपन होगा | इस फॉर्म को ध्यान से सही सही भरें | इस फॉर्म को कम्प्लीट भरने के बाद अंत आपको यूजर आईडी और पासवर्ड प्राप्त होगा | इसके बाद Login कर सकते है |

स्टेप 4 : Login आईडी और पासवर्ड दर्ज करने के बाद वेबसाइट का पोर्टल दिखाई देगा | जहां से ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है |

यदि आप ऑनलाइन फॉर्म भरने के बारे में सोंच रहें है तो सबसे पहले वेबसाइट हिंदी का यूटूब विडियो देखें व Apply करने के लिए इम्पोर्टेन्ट लिंक पर जाये |

Apply Integrated B.EDClick Here
NotificationClick Here
Login PageClick Here
WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now
Facebook Group (Join Now) Join Now
Facebook Page (Like) Like Now
Website Hindi App On Google Play store Install Now

इस पोस्ट में 4 Years BA BED Integrated कोर्स कैसे करें? और आवेदन करने के लिए जरुरी लिंक दिए गए है | यदि आप ऑनलाइन पंजीकरण कराना चाहते है तो इस पोस्ट को जरुर पढ़ें | आप हमारे वेबसाइट हिंदी यूटूब चैनल को Subscribe जरुर करें |  

4 Years bed course apply process – youtube Video

यह भी पढ़ें

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Scroll to Top